Tomato Face Serum: फेश‍ियल जैसे न‍िखार के ल‍िए घर पर बनाएं टमाटर का फेस सीरम, जानें फायदे और प्रयोग का तरीका

Tomato Face Serum: सीरम से चेहरे का न‍िखार बढ़ता है। बाजार वाला सीरम लगाने से बेहतर है घर पर टमाटर की मदद से फेस सीरम बना लें। जानें बनाने का तरीका।
  • SHARE
  • FOLLOW
Tomato Face Serum: फेश‍ियल जैसे न‍िखार के ल‍िए घर पर बनाएं टमाटर का फेस सीरम, जानें फायदे और प्रयोग का तरीका

Tomato Face Serum Benefits: सीरम एक तरह का लाइट वेट माॅइश्चराइजर होता है। वाॅटर बेस्ड होने के कारण यह स्किन में आसानी से एब्‍सॉर्ब हो जाता है और त्वचा को गहराई से पोषण पहुंचाता है। बाजार में कई तरह के फेस सीरम उपलब्‍ध हैं ज‍िन्‍हें आप अपनी जरूरत के मुताब‍िक चुन सकते हैं। लेक‍िन केम‍िकल्‍स से बने फेस सीरम आपकी त्‍वचा के ल‍िए क‍ितने फायदेमंद होंगे यह तो आप भी समझ सकते हैं। इसल‍िए हम आपको बताने जा रहे हैं होममेड फेस सीरम बनाने का तरीका। होममेड फेस सीरम प्राकृत‍िक तरीके से बनते हैं लेक‍िन इनमें प्र‍िजर्वेट‍िव्‍स न होने के कारण इनकी शेल्‍फ लाइफ ज्‍यादा नहीं होती। आज हम आपको बताएंगे टमाटर की मदद से फेस सीरम को बनाने का तरीका। टमाटर में व‍िटाम‍िन-ए, व‍िटाम‍िन-सी और व‍िटाम‍िन-के की भरपूर मात्रा होती है। इसे लगाने से स्‍क‍िन का पीएच लेवल कंट्रोल होता है। साथ ही आपको बताएंगे जरूरी सावधान‍ियां और टमाटर से बने फेस सीरम को लगाने के फायदे।

tomato serum benefits

टमाटर से फेस सीरम बनाने का तरीका- How to Make Tomato Face Serum

  • ताजे टमाटर का रस एक साफ ड्रॉपर में छानकर इकट्ठा कर लें।
  • टमाटर के रस में कुछ बूंदें एलोवेरा जेल और व‍िटाम‍िन-ई ऑयल म‍िलाएं।
  • अब बोतल को अच्‍छी तरह से शेक करें और इस्‍तेमाल करें।
  • ताजे फेस सीरम को हफ्ते पर फ्रि‍ज में रखकर स्‍टोर कर सकते हैं।
  • एक हफ्ते से ज्‍यादा टमाटर से बने फेस सीरम का इस्‍तेमाल न करें।   

टमाटर से बने फेस सीरम के फायदे- Tomato Face Serum Benefits

  • टमाटर से बने फेस सीरम को लगाने से चेहरे का ग्‍लो बढ़ता है। 
  • टमाटर एंटी-टैन‍िंग एजेंट की तरह काम करता है। इससे बना सीरम लगाने से टैन‍िंग दूर होती है।  
  • फेस सीरम से चेहरे का ग्लो बढ़ता है। 
  • टमाटर से बना नेचुरल सीरम चेहरे पर लगाने से ओपन पोर्स की समस्‍या दूर होती है।
  • टमाटर में एंटीऑक्‍सीडेंट्स और व‍िटाम‍िन्‍स की भरपूर मात्रा पाई जाती है। यह आपकी त्‍वचा को पोषण देते हैं।
  • टमाटर त्‍वचा के ल‍िए नेचुरल एस्ट्रिंजेंट के तौर पर काम करते हैं। इसकी मदद से धूल, गंदगी और अत‍िर‍िक्‍त ऑयल से छुटकारा पाया जा सकता है।

टोमेटो फेस सीरम का इस्‍तेमाल कैसे करें?- How to Use Tomato Face Serum 

how to use tomato face serum

  • सबसे पहले चेहरे को माइल्‍ड फेस वॉश से साफ कर लें।
  • इसके बाद हल्‍के गीले चेहरे पर फेस सीरम की 2 से 3 बूंदें डालकर हल्‍के हाथों से माल‍िश करें। 
  • ध्‍यान रखें क‍ि सीरम अप्‍लाई करने के बाद मॉइश्चराइजर लगाएं। मॉइश्चराइजर, सीरम को पूरी तरह से लॉक कर देता है।  
  • टमाटर सीरम का इस्‍तेमाल 15 से 20 म‍िनटों से ज्‍यादा नहीं करना चाह‍िए। वैसे कुछ नाइट सीरम को रातभर लगाकर छोड़ा जा सकता है लेक‍िन टमाटर सीरम को रातभर लगाकर रखने की गलती न करें।  
  • टमाटर से बने सीरम का इस्‍तेमाल हफ्ते में 3 बार से ज्‍यादा नहीं क‍िया जाना चाह‍िए। 

टोमेटो फेस सीरम से जुड़ी सावधान‍ियां- Precautions Before Using Tomato Face Serum 

  • अगर आप धूप में जा रहे हैं, तो टमाटर सीरम लगाने से बचना चाह‍िए। ऐसा करने से रैशेज या त्‍वचा में र‍िएक्‍शन हो सकता है। 
  • टोमेटो फेस सीरम लगाने के बाद ज्‍यादा तेजी से चेहरे की माल‍िश करने से बचना चाह‍िए।
  • टमाटर सीरम का इस्‍तेमाल तब करना चाह‍िए, जब आपको घर पर ही रहना हो और सीरम लगाकर बाहर न जाना पड़े। 

इसे भी पढ़ें- आपकी स्किन भी है ऑयली तो ऐसे इस्तेमाल करें टमाटर, चेहरे पर ऑयल के कारण होने वाली कई समस्याएं हो जाएंगी दूर

टमाटर से बने सीरम के नुकसान- Tomato Face Serum Side Effects  

टमाटर एस‍िड‍िक होता है इसल‍िए इसका सीम‍ित इस्‍तेमाल ही करना चाह‍िए। बहुत से लोगों की स्‍क‍िन पर टमाटर सूट नहीं करता, उन्‍हें टमाटर का इस्‍तेमाल ज्‍यादा नहीं करना चाह‍िए। टमाटर में स‍िट्र‍िक एस‍िड पाया जाता है। इसके ज्‍यादा इस्‍तेमाल से सूजन और रेडनेस की समस्‍या हो सकती है। 

उम्‍मीद करते हैं आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। इस लेख को शेयर करना न भूलें।

Read Next

Nail Care Tips: नाखूनों की ग्रोथ बढ़ाने के लिए फायदेमंद है देसी घी, जानें इस्तेमाल का तरीका

Disclaimer