Doctor Verified

किडनी के दर्द का ध्यान कैसे रखें? डॉक्टर से जानें

कई बार लोगों को किडनी में दर्द होने की समस्या होती है। ऐसे में किडनी के दर्द का ध्यान रखने के लिए कुछ उपायों को अपनाया जा सकता है। आइए लेख में जानें - 
  • SHARE
  • FOLLOW
किडनी के दर्द का ध्यान कैसे रखें? डॉक्टर से जानें


How To Take Care Of Kidney Pain In Hindi: अक्सर कई बार लोगों को किडनी में दर्द होने की समस्या होती है। इसको मेडिकल भाषा में रीनल कोलिक (renal colic) के नाम से जाना जाता है। इस स्थिति में व्यक्ति को गंभीर बेचैनी होने, पीठ में दर्द होने, तेज दर्द और पेट के निचले हिस्से में दर्द होने की समस्या हो सकती है। रीनल कोलिक की समस्या के कई कारण हो सकते हैं। इसका सबसे आम कारण है किडनी में पथरी की समस्या या किडनी के ट्रैक्ट में खून के थक्के भी हो सकते हैं, साथ ही, एक ऐसी घटना भी हो सकती है जिसे हम पैपिलरी नेक्रोसिस कहते हैं, जो मधुमेह के रोगियों में पाई जाती है। इस दौरान आमतौर पर यह किडनी के दर्द या रीनल कोलिक पीठ के पिछले हिस्से में महसूस होता है और यह कमर से कमर तक फैल सकता है। ऐसे में आइए सीएमआरआई के नेफ्रोलॉजी, एसोसिएट कंसल्टेंट डॉ. कौशिक दास (Dr. Kaushik Das, Associate Consultant, Nephrology, CMRI) से जानें किडनी के दर्द का ध्यान कैसे रखें?

किडनी के दर्द का ध्यान कैसे रखें? - How To Take Care Of Kidney Pain?

डॉ. कौशिक दास के अनुसार, अक्सर किडनी स्टोन के कारण लोगों को तेज दर्द का सामना करना पड़ता है और यह समय के साथ बार-बार होता रहता है। इसके साथ कई बार लोगों को मतली और उल्टी भो हो सकती है। यह रोगी के लिए ज्यादा दर्दनाक हो सकती है।

डॉक्टर से सलाह लें

किडनी का दर्द अगर बार-बार या पहली बार होता है। अगर ऐसा तेज दर्द होने, उल्टी और मतली आने पर सबसे पहले और सबसे जरूरी बात यह है कि वास्तव में इसका कारण जानें इसके लिए किडनी विशेषज्ञ से जांच कराएं, जैसे खून, यूरिन, इमेजिंग की सामान्य जांच, शायद अल्ट्रासाउंड और कुछ मामलों में सीटी स्कैन।

इसे भी पढ़ें: किडनी पेशेंट को 1 दिन में कितना पानी पीना चाहिए? Urologist से जानें

how to take care of kidney pain in hindi 001

शरीर को हाइड्रेट रखें

किडनी के दर्द से राहत और इसको स्वस्थ रखने के लिए खूब सारा पानी पिएं। इससे शरीर को हाइड्रेट तर टॉक्सिन्स और किडनी की छोटी पथरी को यूरिन के जरिए बाहर निकालने में मदद मिलती है।

All Images Credit- Freepik

Read Next

नजरअंदाज न करें शरीर में असंतुलित पीएच के ये लक्षण, डॉक्टर से जानें किन बातों का रखें ख्याल

Disclaimer

TAGS