बेकिंग सोडा से साफ करें बालों का हेयर कलर, जानें इस्तेमाल का तरीका

खाने में इस्तेमाल किए जाने वाले बेकिंग सोडा से आप बालों का हेयर कलर भी रिमूव कर सकते हैं। जानें इसके उपयोग का तरीका 

 

Vikas Arya
Written by: Vikas AryaUpdated at: May 13, 2023 15:00 IST
बेकिंग सोडा से साफ करें बालों का हेयर कलर, जानें इस्तेमाल का तरीका

मलेरिया और डेंगू दिवस 2023: बुखार के कारण, लक्षण और रोकथाम गाइड - Onlymyhealth

आज के समय में अधिकतर लोगों को बालों की समस्या होने लगी है। इन समस्याओं में बालों का समय से पहले सफेद होना एक आम समस्या है। इस समस्या को दूर करने के लिए बाजार में कई तरह के हेयर कलर मौजूद हैं। इन हेयर कलर की मदद लोग कुछ ही मिनटों में अपने बालों को किसी भी रंग के शेड्स में बदल लेते हैं। लेकिन कई बार कुछ कलर आपकी पर्सनेलिटीपर शूट नहीं करते हैं। ऐसे में आप बालों के कलर को हटाना चाहते हैं। वैसे, तो कलर को रिमूव करने के लिए कई तरह के प्रोडक्ट बाजार में उपलब्ध हैं। लेकिन, आप घरेलू उपाय में बेकिंग सोडा का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। बेकिंग सोडा लगभग हर घर में आसानी से उपलब्ध होता है और यह आपके बालों के कलर को निकालने में मददगार हो सकता है। इस लेख में आगे जानते हैं कि कैसे बेकिंग सोडा से बालों के कलर को रिमूव किया जा सकता है।

बेकिंग सोडा बालों का रंग कैसे हटाता है? How Does Baking Soda Remove Hair Colour In Hindi

बेकिंग सोडा, जिसे सोडियम बाइकार्बोनेट के रूप में भी जाना जाता है, एक क्षारीय पदार्थ है जो डाई के एटोम को एक साथ रखने वाले बंधनों को तोड़कर बालों का रंग हटाने में मदद कर सकता है। जब बेकिंग सोडा को पानी में मिलाया जाता है, तो यह एक घरेलू हेयर कलर रिमूवर बन जाता है। बेकिंग सोडा एक हार्ड कैमिकल नहीं है, और यह आपके बालों या स्कैल्प को नुकसान नहीं पहुंचाता।

बेकिंग सोडा से बालों का रंग कैसे हटाएं? How To Remove Hair Color With Baking Soda In Hindi

बेकिंग सोडा और पानी मिलाएं

हेयर कलर रिमूवर बनाने के लिए आप पर्याप्त पानी के साथ दो बड़े चम्मच बेकिंग सोडा मिलाएं। आपके द्वारा उपयोग किए जाने वाले पानी की मात्रा आपके बालों की लंबाई और मोटाई पर निर्भर करेगी।

इसे भी पढ़ें : जैतून के तेल और कपूर से करें डैंड्रफ की समस्या को दूर, जानें इसे उपयोग का तरीका

removing hair colour with baking soda

कलर रिमूवर हेयर मास्क को अपने बालों पर लगाएं

बालों को कवर करने के लिए तैयार पेस्ट को अपने बालों पर लगाएं। अगर बालों पर पेस्ट नहीं लग रहा है, तो ऐसे में आप पेस्ट लगाने के बाद कंघी से उसे बालों में फैला सकते हैं।

बालों पर कुछ समय लगा रहने दें

अपने बालों को शावर कैप से ढक लें औरपेस्ट को 20-30 मिनट के लिए लगा रहने दें। यह बेकिंग सोडा को बालों के अंदर प्रवेश करने और बालों के रंग के एटॉम को तोड़ने का काम करता है।

बालों को धोना

अपने बालों को गर्म पानी से तब तक धोएं जब तक पानी साफ न निकल जाए। बचे हुए बेकिंग सोडा को हटाने में मदद के लिए आप एक हल्के शैम्पू का उपयोग कर सकते हैं।

अपने बालों को कंडीशन करें

बालों की नमी को बनाए रखने के लिए और डैमेज को रोकने के लिए अपने बालों पर कंडीशनर लगाएं। बालों को धोने से पहले कुछ मिनट के लिए कंडीशनर को बालों में लगा रहने दें।

इसे भी पढ़ें : बालों के झड़ने और टूटने से परेशान हैं, तो लगाएं करी पत्ते और अलसी का तेल, जल्द दूर होगी समस्या

बालों का रंग हटाने के लिए बेकिंग सोडा का उपयोग करने के टिप्स

रंग लगाने के तुरंत बाद बालों का रंग हटाने के लिए बेकिंग सोडा का उपयोग करना सबसे अच्छा होता है। अगर कलर लंबे समय से आपके बालों में लगा हुआ है, तो हो सकता है कि वह उतना असरदार न हो। बेकिंग सोडा आपके बालों को रूखा बना सकता है, इसलिए इसे इस्तेमाल करने के बाद अपने बालों को अच्छी तरह से कंडीशन करना सुनिश्चित करें।

अगर आपकी त्वचा या स्कैल्प संवेदनशील है, तो अपने बालों पर बेकिंग सोडा का इस्तेमाल करने से पहले पैच टेस्ट कर लें। इससे आप बालों को डैमेज होने से बचा सकते हैं।

Disclaimer