बालों के झड़ने और टूटने से परेशान हैं, तो लगाएं करी पत्ते और अलसी का तेल, जल्द दूर होगी समस्या

Benefits Of Curry Leaves And Flaxseeds Oil For Hair : बालों की समस्या को दूर करने के लिए आप करी पत्ते और अलसी के बीज के तेल का उपयोग कर सकते हैं।

Vikas Arya
Written by: Vikas AryaUpdated at: May 12, 2023 19:12 IST
बालों के झड़ने और टूटने से परेशान हैं, तो लगाएं करी पत्ते और अलसी का तेल, जल्द दूर होगी समस्या

मलेरिया और डेंगू दिवस 2023: बुखार के कारण, लक्षण और रोकथाम गाइड - Onlymyhealth

Benefits Of Curry Leaves And Flaxseeds Oil For Hair : गर्मियों में तेज धूप और गंदगी की वजह से बालों में कई तरह की समस्याएं शुरू हो जाती हैं। इसके अलावा, चिंता, तनाव व पोषण की कमी के कारण भी बाल कमजोर हो जाते हैं। यदि लंबे सयम तक बालों की देखभाल न की जाए, तो इनमें डैंड्रफ, दोमुंहे और रूखेपन की समस्या हो सकती है। आज के दौर में अधिकतर युवा बालों की समस्या से परेशान हैं। सही पोषण न लेने की वजह से बाल समय से पहले ही सफेद हो जाते हैं। इस समस्या से बचने के लिए आप करी पत्ते और अलसी के तेल का इस्तेमाल कर सकते हैं। इस तेल में एंटीऑक्सिडेंट, एंटीमाइक्रोबियल, एंटी इंफ्लामेटरी व फ्लेवोनॉयड्स जैसे पोषक तत्व होते हैं। इन पोषक तत्वों से आप बालों की कई समस्याओं को दूर कर सकते हैं। इस लेख में आपको करी पत्ते और अलसी के तेल से बालों को होने वाले फायदे के बारे में विस्तार से बताया गया है।

बालों में करी पत्ते और अलसी के तेल के फायदे - Benefits Of Curry Leaves And Flaxseeds Oil For Hair In Hindi

करी पत्ता और अलसी के बीज के तेल में विटामिन सी, विटामिन बी6, विटामिन ए, कैल्शियम व आयरन सहित आवश्यक पोषक तत्व पाए जाते हैं। ये पोषक तत्व बालों की स्कैल्प को रोग मुक्त बनाकर मजबूत बनाने में सहायक होते हैं।

बालों के ग्रोथ के लिए फायदेमंद

करी पत्ते में अमीनो एसिड और एंटीऑक्सीडेंट तत्व होते हैं, जो बालों की जड़ों को मजबूत करके बालों के ग्रोथ को बेहतर करने में सहायक होते हैं। वहीं, अलसी में लिग्नांस होते हैं, जो हार्मोन को संतुलित करने और बालों को हेल्दी बनाकर उनकी ग्रोथ को बेहतर करने में मदद करते हैं।

इसे भी पढ़ें : गर्मी में एक्सरसाइज के बाद बालों को धोना क्यों जरूरी है? जानें एक्सपर्ट से

curry leaves and flaxseeds oil for hair

बालों का झड़ना रोकें

करी और अलसी के बीच के तेल में बीटा-कैरोटीन पाया जाता है। बीटा-कैरोटीन बालों की हेल्थ के लिए आवश्यक माना जाता है। वहीं, इस तेल में मौजूद फैटी एसिड, जो बालों को मॉइस्चराइज करने और टूटने से बचाने में मदद करते हैं।

डैंड्रफ को करें दूर

करी पत्ते और अलसी के बीज से तैयार तेल में एंटीमाइक्रोबियल और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण पाए जाते हैं। इस तेल के इस्तेमाल स्कैल्प का संक्रमण दूर होता है और सिर की त्वचा मॉइस्चराइज होती है। स्कैल्प मॉइस्चराइज होने से सिर पर डैंड्रफ की समस्या धीरे-धीरे दूर होने लगती है।

बालों को मजूबत बनाएं

बालों की मजूबती के लिए आप करी पत्ते और अलसी के बीज के तेल का उपयोग कर सकते हैं। इसमें मौजूद पोषक तत्वों से बालों की जड़ें मजबूत होती हैं और बालों का टूटना व झड़ना कम हो जाता है।

बालों को घना करने में सहायक

करी पत्ते और अलसी के बीज के तेल को बालों पर नियमित रूप से लगाने से आप बालों को तेजी से घना बना सकते हैं। इससे बालों में मजबूती आती है और वह घने बनने लगते हैं।

इसे भी पढ़ें : जैतून के तेल और कपूर से करें डैंड्रफ की समस्या को दूर, जानें इसे उपयोग का तरीका

करी पत्ते और अलसी के बीज का तेल कैसे बनाएं? How To Use Curry Leaves And Flaxseeds Oil For Hair In Hindi

इस तेल को बनाने के लिए आप करीब 10 से 15 करी पत्ते ले लें। इसके साथ ही, आप करीब चार बड़े चम्मच नारियल तेल लें। एक पैन में नारियल तेल को डालकर गर्म करें। इसमें  करी पत्ते और करीब एक चम्मच अलसी के बीज को डालकर उबाल लें। इसके बाद पैन को गैस से उतारें और ठंड़ा होने पर छानकर कांच की बोतल में भर लें। रात को सोने से पहले इस तेल को बालों की जड़ों पर लगाएं और मसाज करें। अगली सुबह बालों को माइल्ड शैंपू से धो लें।

बालों की समस्या को दूर करने के लिए आप इस तेल का उपयोग कर सकते हैं। इससे बालों की जड़ें मॉइस्चराइज होती है और उनका टूटना-झड़ना कम होता है।

Disclaimer