Dark Circle Treatment: कुछ लोगों को मौसम बदलने पर डार्क सर्कल्स की समस्या होने लगती है। इसका कारण है मौसम में बदलाव के कारण तनाव बढ़ना और नींद के पैर्टन में बदलाव आना। नींद पूरी न होने के कारण डार्क सर्कल्स की समस्या होती है। नींद पूरी न होने के कारण आंखों में सूजन और आंख के नीचे नजर आने वाले काले घेरे आपको परेशान कर सकते हैं। इस मौसम में धूप में ज्यादा देर रहने के कारण भी डार्क सर्कल्स की समस्या हो सकती है। डार्क सर्कल्स की समस्या को दूर करने के लिए आप कुछ आसान घरेलू उपायों की मदद ले सकते हैं। इन उपायों को विस्तार से आगे जानेंगे।
1. एलोवेरा जेल का इस्तेमाल करें- Use Aloe Vera Gel For Dark Circles Treatment
डार्क सर्कल्स की समस्या को दूर करने के लिए एलोवेरा जेल का इस्तेमाल करें। एलोवेरा जेल एक मॉइश्चराइजर की तरह काम करेगा। इससे आपकी त्वचा को कम नुकसान पहुंचेगा और डार्क सर्कल्स की समस्या जल्दी दूर हो जाएगी। एलोवेरा जेल को हल्के हाथ से आंखों के नीचे लगाकर मालिश करें। सुबह-शाम इस तरीके की मदद से जल्दी फर्क देखने को मिलेगा।
2. टमाटर के रस का इस्तेमाल करें- Use Tomato Juice For Dark Circles Treatment
टमाटर के रस की मदद से डार्क सर्कल्स की समस्या दूर होती है। 1 टीस्पून टमाटर के रस को नींबू के रस के साथ मिलाएं और अंडरआई एरिया पर अप्लाई करें। 10 मिनट के लिए रखें और फिर पानी से चेहरे को धो लें। जल्दी फर्क देखने के लिए आप इसे दिन में 2 बार लगा सकते हैं। डार्क सर्कल्स की समस्या को दूर करने के लिए टमाटर के रस का सेवन भी फायदेमंद माना जाता है।
3. डार्क सर्कल्स पर लगाएं विटामिन-ई ऑयल- Apply Vitamin-E Oil For Dark Circle Treatment
डार्क सर्कल्स की समस्या को दूर करने के लिए विटामिन-ई ऑयल का इस्तेमाल करें। विटामिन-ई ऑयल की मदद से सूरज की हानिकारक यूवी रेज से त्वचा को बचाया जा सकता है। विटामिन-ई ऑयल की मदद से हाइपरपिगमेंटेशन की समस्या को भी दूर करने में मदद मिलती है।
4. आंखों के नीचे लगाएं खीरे का रस- Apply Cucumber Juice For Dark Circle Treatment
डार्क सर्कल्स की समस्या को दूर करने के लिए खीरे के रस का इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे आंखों के नीचे नजर आने वाली सूजन से भी छुटकारा मिलता है। खीरे के रस में एंटीऑक्सीडेंट्स, विटामिन्स और कूलिंग प्रॉपर्टीज होती हैं। आप डार्क सर्कल्स के लिए आंखों के नीचे आलू के रस को भी अप्लाई कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें- आंखों के नीचे डार्क सर्कल्स (काले घेरों) को कम करने के लिए डाइट में शामिल करें ये 5 पोषक तत्व
5. आंखों के नीचे लगाएं गुलाब जल- Use Rose Water For Dark Circles Treatment
डार्क सर्कल्स का इलाज करने के लिए गुलाब जल का प्रयोग करें। गुलाब जल को रुई की मदद से आंखों के नीचे वाले हिस्से पर लगाएं। गुलाब जल में एंंटीऑक्सीडेंट गुण होते हैं। गुलाब जल को आंखों के नीचे लगाएं। इसके बाद 15 से 20 मिनट के लिए गुलाब जल को लगाकर रखें। इसके बाद साफ पानी से आंखों को धो लें। इस उपाय का प्रयोग रोज भी कर सकते हैं।
उम्मीद करते हैं आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। इस लेख को शेयर करना न भूलें।