अगर आपके घर में छिपकलियों की अच्छी संख्या मौजूद रहती है तो आपको सतर्क रहने की जरूरत है। छिपकलियों के कारण कई तरह की बीमारियां हो सकती हैं, छिपकली के काटने से घाव होता है, हालांकि घर में नजर आने वाली छिपकली जहरीली नहीं होती पर घाव में संक्रमण होने का डर रहता है। छिपकली का मल और लार, हमारे स्वास्थ्य को बीमार बनाने के लिए काफी है। छिपकली के संपर्क में आने से आपको फूड प्वाइजनिंग की शिकायत भी हो सकती है। इस लेख में हम छिपकली के कारण होने वाली बीमारी और उसको भगाने के उपायों पर चर्चा करेंगे।
image source:exportindia
छिपकली को कमरे से भगाने के उपाय (How to get rid of lizard)
1. काली मिर्च पाउडर
छिपकली से बचने के लिए आपको काली मिर्च का इस्तेमाल करना चाहिए। काली मिर्च के इस्तेमाल से छिपकली कमरे से निकल जाती हैं। काली मिर्च के पाउडर को आप घर की दिवारों पर छिड़क दें, इससे छिपकली कमरे से निकल जाएगी। आप काली मिर्च के पाउडर में पानी मिलाकर उसे स्प्रे बॉटल में डालें और दीवार या जहां छिपकली आती है वहां छिड़क दें, इससे छिपकली भाग जाती हैं।
2. अंडे का छिलका
छिपकली को भगाने के लिए आप अंडे के छिलके का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। अंडे के छिलके से छिपकली भाग जाती है। क्या छिपकली जहरीली होती है? घर में नजर आने वाली छिपकली जहरीली तो नहीं होती पर उससे संपर्क में आने पर या उसके काटने पर अगर घाव होता है तो आपको इंफेक्शन हो सकता है इसलिए छिपकली हर हाल में आपके कमरे से दूर होनी चाहिए।
इसे भी पढ़ें- जेनेरिक दवाएं क्या होती हैं? क्या ये पेटेंट दवाओं से कम प्रभावी होती हैं? डॉक्टर से जानें सभी जरूरी बातें
3. लहसुन
image source:exportindia
आप छिपकली को भगाने के लिए लहसुन का इस्तेमाल कर सकते हैं। लहसुन की स्मेल से कीड़े-छिपकली भाग जाते हैं। छिपकली, लहसुन की गंध बर्दाश्त नहीं कर पाते हैं, आप खिड़की और दरवाज पर लहसुन की कलियां रख दें, आप लहसुन को पीसकर, उसके रस को पानी में मिलाकर छिड़कें तो छिपकली भाग जाएगी।
4. मोर पंख
छिपकली को भगाने के लिए आप मोरपंख का इस्तेमाल कर सकते हैं। ये उपाय ज्यादातर घरों में पुराने समय से इस्तेमाल किया जाता है, हालांकि आपको बता दें कि इसका कोई वैज्ञानिक तथ्य मौजूद नहीं है पर घरेलू नुस्खों के आधार पर आप इस तरीके को ट्राय कर सकते हैं। आपको मोर पंख को कमरे के एक कोने में बांधकर रखना है या चारों कोनों में रख सकते हैं या जिस जगह छिपकली आती-जाती हो, लोगों का मानना है कि इससे छिपकली नहीं आती हैं।
5. लाल मिर्च पाउडर
लाल मिर्च के इस्तेमाल से भी छिपकली भाग जाती है। आप लाल मिर्च पाउडर को दीवार पर छिड़क सकते हैं, लेकिन लाल मिर्च पाउडर का इस्तेमाल करते समय आपको अपनी आंख और शरीर को सुरक्षित रखना होगा, ग्लब्स का इस्तेमाल करके ही लाल मिर्च पाउडर छिड़कें। लाल मिर्च पाउडर को छिपकली पर न छिड़कते हुए दीवार पर डालें।
इसे भी पढ़ें- सर्दियों में धूप में ज्यादा देर बैठने से हो सकते हैं ये 7 नुकसान, एक्सपर्ट से जानें कितनी देर बैठना है सही
छिपकली से होने वाली बीमारियां (Health diseases caused by lizards)
छिपकली हमें बीमार बनाने के लिए काफी है, अगर आप छिपकली की लार के संपर्क में आ जाएं तो फूड प्वाइजनिंग का खतरा हो सकता है। छिपकली की लार और मल में सल्मोनेला नाम का बैक्टीरिया मौजूद होता है जिससे फूड प्वाइजनिंग हो सकती है। फूड प्वाइजनिंग के लक्षण की बात करें तो आपको पेट में दर्द, सिर दर्द, उल्टी आना जैसे लक्षण महसूस हो सकते हैं। छिपकली की लार के संपर्क में आने से आपको रैशेज, खुजली, रेडनेस जैसी समस्या हो सकती है। वहीं इनके काटने से होने वाले घाव में इंफेक्शन का डर भी रहता है इसलिए आपको सावधान रहने की जरूरत है।
इन आसान उपायों को अपनाकर आप छिपकली से छुटकारा पा सकते हैं और छिपकली के कारण होने वाली बीमारियों से भी बच सकते हैं।
main image source:google