वैक्सिंग कराने के बाद त्वचा पर पड़ जाते हैं काले धब्बे? तो इससे बचने के लिए अपनाएं ये 4 टिप्स

अगर वैक्सिंग के बाद अगर आपकी त्वचा पर काले धब्बे हो जाते हैं, तो आप इससे बचने के लिए आप इन टिप्स को फॉलो कर सकते हैं।
  • SHARE
  • FOLLOW
वैक्सिंग कराने के बाद त्वचा पर पड़ जाते हैं काले धब्बे? तो इससे बचने के लिए अपनाएं ये 4 टिप्स


लड़कियां हाथ और पैरों की वैक्सिंग अक्सर ही करवाती हैं। वैक्सिंग करवाने के बाद त्वचा से सारे बाल तो रिमूव हो जाते हैं, लेकिन फिर कई लोगों की त्वचा काली पड़ जाती है। इसकी वजह से त्वचा बेहद खराब नजर आने लगती है। कुछ लड़कियों को वैक्सिंग के बाद त्वचा पर खुलजी होती है और फिर रेडनेस नजर आने लगती है। अगर आपकी त्वचा भी वैक्सिंग के बाद काली पड़ जाती है, तो ऐसे में आप कुछ टिप्स को फॉलो कर सकते हैं। वैक्सिंग के बाद त्वचा की सही देखभाल करने से कालेपन से बचा जा सकता है। 

1. एलोवेरा लगाएं

अगर आपने वैक्सिंग कराई है, तो उसके तुरंत बाद आप एलोवेरा का इस्तेमाल कर सकते हैं। एलोवेरा लगाने से त्वचा की रेडनेस दूर होती है। साथ ही, वैक्सिंग करवाने के बाद होने वाले कालेपन से भी छुटकारा मिलता है। इसके लिए आप एलोवेरा का पल्प लें। अब इसे वैक्सिंग वाली जगह पर लगाएं। फिर आधे से एक घंटे बाद त्वचा को पानी से साफ कर लें।

2. बॉडी आइसिंग का इस्तेमाल करें

वैक्सिंग के बाद कई लोगों की त्वचा रेड होने लगती है। इतना ही नहीं, फिर त्वचा काली पड़ने लगती है। अगर आपके साथ भी ऐसा ही होता है, तो आप वैक्सिंग के बाद बॉडी आइसिंग का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए बर्फ का एक टुकड़ा लें। अब इससे त्वचा पर हल्के हाथों से रगड़ें। बॉडी आइसिंग करने से त्वचा को ठंडक मिलेगी और रेडनेस भी दूर होगी। साथ ही, त्वचा पर काले धब्बे भी नहीं पड़ेंगे।

इसे भी पढ़ें- वैक्स कराने के बाद जरूर रखें इन बातों का ध्यान, वरना हो सकते हैं गंभीर नुकसान

3. नारियल का तेल लगाएं

वैक्सिंग के बाद त्वचा के कालेपन से बचने के लिए आप नारियल के तेल का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए आप नारियल का तेल लें। वैक्सिंग के बाद इस तेल को अपनी त्वचा पर लगा लें। आप चाहें तो आधे से एक घंटे बाद नहा भी सकते हैं। नारियल तेल से त्वचा को ठंडक मिलती है। इससे त्वचा की रेडनेस कम होती है और काले धब्बों से बचाव होता है।

4. सेब का सिरका

सेब का सिरका भी वैक्सिंग के बाद त्वचा पर होने वाले काले धब्बों से बचा सकता है। इसके लिए आप एक कप पानी लें। इसमें आधा चम्मच सेब का सिरका मिलाएं। अब इसे अपनी त्वचा पर अप्लाई करें। सेब के सिरके में नेचुरल एंटीसेप्टिक गुण होते हैं, जो दाने और इंफेक्शन को रोकने में मदद करता है। इससे त्वचा की सूजन और लालिमा भी दूर होगी। 

Read Next

थायराइड को कंट्रोल करने के लिए अपनाएं ये घरेलू उपाय, कम होंगी आपकी परेशानियां

Disclaimer