
त्वचा पर प्राकृतिक निखार बनाए रखने के लिए प्राकृतिक चीजों का इस्तेमाल करना ज्यादा फायदेमंद माना जाता है। क्योंकि ये चीजें न सिर्फ त्वचा पर ग्लो लाती हैं, बल्कि इनका कोई साइड इफेक्ट भी नही होता। गर्मियां आते ही वातावरण का तापमान बढ़ने लगता है, जिसका असर त्वचा पर भी नजर आने लगता है। तापमान बढ़ने से त्वचा पर सनबर्न, टैनिंग, पिगमेंटेशन जैसी समस्याएं होने लगती हैं। ऐसे में स्किन को अंदर और बाहर दोनों तरह से हाइड्रेटेड रखने की जरूरत होती है। सही खानपान और पानी के ज्यादा सेवन से त्वचा को अंदर से निखारा जा सकता है, लेकिन त्वचा पर बाहर से निखार लाने के लिए सही स्किन केयर रूटीन की जरूरत होती है। ऐसे में बेहतर समाधान साबित हो सकता है चंदन और नारियल के पानी का फेसपैक। जो त्वचा को पर्याप्त रूप से हाइड्रेटेड रखने के साथ ग्लोइंग बनाएं रखने में भी मदद कर सकता है। तो चलिए इस लेख के माध्यम से जानें चंदन और नारियल के पानी का फेस पैक तैयार करने की विधि।
चंदन और नारियल के पानी का फेस पैक बनाने और लगाने का तरीका (How To Prepare Sandalwood and Coconut Water Facepack)
सामग्री
चंदन पाउडर - 2 चम्मच
हल्दी - आधा चम्मच
नारियल का पानी - 4 चम्मच
इसे भी पढ़े- नारियल पानी के ये 3 फेस पैक बनाएंगे स्किन को ग्लोइंग, आसान है बनाने का तरीका
बनाने की विधि
चंदन और नारियल के पानी का फेस पैक तैयार करने के लिए एक बाउल में 2 चम्मच चंदन पाउडर लीजिए। अब इसमें आधा चम्मच हल्दी मिक्स करें। सामग्री मिलाने के लिए इसमें 4 चम्मच नारियल का पानी मिलाएं। सभी चीजों को मिलाकर गाढ़ा पेस्ट तैयार कर लें।
इस्तेमाल करने का तरीका
सबसे पहले किसी लाइट क्लींजर का इस्तेमाल करते हुए चेहरा साफ कर लें। इसके बाद ही चंदन और नारियल के पानी का फेस पैक लगाना शुरू करें। इसे आप ब्रश या फिंगर दोनों की मदद से अप्लाई कर सकते हैं। पेस्ट को चेहरे और गर्दन पर लगाकर 20 मिनट के लिए रहने दें। सूखने के बाद सादे पानी से चेहरा साफ धो लें।
इसे भी पढ़े- चेहरे पर कौन सा चंदन पाउडर लगाना चाहिए? जानें सफेद और लाल चंदन में से कौन सा है बेहतर
जानिए कैसे फायदेमंद है चंदन और नारियल के पानी का फेस पैक
चंदन में एंटी-माइक्रोबियल गुण होने के साथ एंटी-सेप्टिक और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण भी पाए जाते हैं। त्वचा पर चंदन का इस्तेमाल ड्राईनेस कम करके नमी बनाए रखने में मदद करता है। वहीं इसमें एंटीऑक्सीडेंट्स की भी अच्छी मात्रा पाई गई है, जो फ्री रेडिकल्स से लड़कर रिंकल्स की समस्या कम करने में भी मदद करता है।
नारियल पानी का इस्तेमाल भी त्वचा के लिए बहुत फायदेमंद माना गया है। इसमें भरपूर मात्रा में विटामिन-सी होने के साथ विटामिन-बी2 और विटामिन-बी3 भी पाया जाता है, जो त्वचा को पर्याप्त रूप से हाईड्रेटेड रखने में मदद करता है। नारियल पानी के इस्तेमाल से फाइन लाइंस और रिंकल्स की समस्या कम होने में भी मदद मिलती है। यह त्वचा में कोलेजन बढ़ाकर प्राकृतिक निखार बनाए रखने में मदद कर सकता है।