Rosemary Oil With Coconut Oil For Hair: रोजमेरी एसेंशियल ऑयल का प्रयोग कई समस्याओं में किया जाता है। त्वचा और बालों को स्वस्थ रखने के लिए भी लोग रोजमेरी का तेल प्रयोग करने की सलाह देते हैं। आमतौर पर लोग रोजमेरी के तेल को किसी अन्य तेल जैसे नारियल, जैतून या अरंडी के तेल आदि के साथ मिलाकर प्रयोग करते हैं। त्वचा पर तो लोग इस तेल को आसानी से लगाकर मालिश कर लेते हैं, लेकिन बालों को स्वस्थ रखने के लिए रोजमेरी और नारियल तेल को मिक्स करके कैसे लगा सकते हैं, इसके बारे में बहुत कम लोग ही जानते हैं। अगर आप नियमित दोनों ही तेलों को मिक्स करके बालों में लगाते हैं, तो इससे कई समस्याएं दूर रखने में मदद मिल सकती है। इस लेख में हम आपको रोजमेरी के तेल में नारियल तेल मिलाकर बालों में लगाने के फादे और लगाने का तरीका बता रहे हैं।
बालों में रोजमेरी और नारियल तेल मिक्स करके कैसे लगाएं- How To Mix Rosemary And Coconut Oil Together For Hair
1. रोजमेरी तेल की 5-6 बूंदे 2 चम्मच नारियल तेल में मिलाएं। इसे हेयर वॉश से 1 घंटा पहले बालों में लगाएं। स्कैल्प की मालिश करें और छोड़ दें। उसके बाद सिर धो लें। आप चाहें, तो इस मिश्रण को रात में सोने से पहले भी बालों में लगाकर छोड़ सकते हैं।
2. एक कटोरी में 2 बड़े चम्मच नारियल का तेल लें। इसमें 8-10 बूंद रोजमेरी एसेंशियल ऑयल और एक चम्मच कैस्टर ऑयल डालें। अच्छी तरह मिक्सर करें और इसे स्कैल्प से लेकर स्प्लिट एंड्स तक अच्छी तरह लगाएं। स्कैल्प की मसाज करें और कम से कम 1 घंटे के लिए बालों में जरूर लगाएं। उसके बाद भले ही आप बाल धो सकते हैं।
सप्ताह में 2 बार इस तरह रोजमेरी और नारियल तेल को मिक्स करके लगाने से बालों से जुड़ी कई समस्याएं दूर होंगी। बाल लंबे, मोटे, घने और चमकदार बनेंगे।
इसे भी पढें: जल्दी बाल बढ़ाने के लिए पिएं आंवला और करी पत्ते का जूस, हेयर फॉल भी होगा कंट्रोल
बालों में रोजमेरी और नारियल तेल मिक्स करके लगाने के फायदे- Rosemary And Coconut Oil Mixture Benefits For Hair
लंबाई बढ़ती है: जिन लोगों के बाल बहुत धीरे-धीरे बढ़ते हैं, उनके बालों की ग्रोथ बढ़ाने में यह मिक्सचर बहुत लाभकारी है।
हेयर फॉल कंट्रोल होगा: अगर आपके बाल बहुत तेजी से झड़ रहे हैं, तो रोजमेरी और नारियल तेल का मिश्रण लगानेसे जल्द हेयर फॉल कंट्रोल होगा।
स्कैल्प की एलर्जी दूर करता है: डैंड्रफ, पपड़ीदार स्कैल्प या अन्य एलर्जी को दूर करने में यह मिक्सचर बहुत लाभकारी है। इसमें एंटी-इन्फ्लमेटरी गुण होते हैं, जो स्कैल्प की खुजली और जलन को शांत करेत हैं।
इसे भी पढें: डैंड्रफ से छुटकारा दिलाएगा एलोवेरा और दही का मिश्रण, जानें प्रयोग का तरीका
डैमेज हेयर को करे रिपेयर: कर्ली बाल, ड्राई और फ्रिजी हेयर के साथ-साथ डैमेज बालों की समस्या दूर करने में दोनों ही तेलों का मिश्रण बहुत लाभकारी है। यह बालों को मॉइश्चराइज रखता है और डैमेज रिपेयर करता है। इससे बाल स्मूद और शाइनी बनते हैं।
All Image Source: freepik