
Amla And Curry Leaves Juice For Hair: महिलाओं के साथ बालों के झड़ने और बाल न बढ़ने की समस्या काफी देखने को मिलती है। इसके लिए कई कारण जिम्मेदार हो सकता हैं जैसे, शरीर में हार्मोनल असंतुलन, तनाव, शरीर में पोषण की कमी, खराब खानपान और जीवनशैली आदि। इसके अलावा, प्रदूषण और बालों की पर्याप्त देखभाल न करने की वजह से भी बालों से जुड़ी कई समस्याएं होती हैं। अच्छी बात यह है, कि स्वस्थ खानपान और बालों की पर्याप्त देखभाल के साथ बालों की लंबाई न बढ़ने की समस्या आसानी से दूर हो सकती है। क्लीनिकल न्यूट्रिशनिस्ट और डायटीशियन गरिमा गोयल की मानें, ऐसे में डाइट में आंवला और करी पत्ता का जूस शामिल करने से भी आपको बहुत लाभ मिल सकता है। यह जूस न सिर्फ आपको स्वस्थ बाल पाने में मदद करेगा, बल्कि इसके नियमित सेवन से सेहत को भी कई फायदे मिलेंगे। इस लेख हम आपको बालों की ग्रोथ के लिए आंवला और करी पत्ता का जूस कैसे बनाएं और इसके फायदों के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।
बालों के लिए आंवला और करी पत्ता जूस कैसे लाभकारी हैं- How Amla And Curry Leaves Juice Beneficial For Hair
आंवला में विटामिन सी की भरपूर मात्रा होती है। इसके अलावा, यह आयरन, विटामिन ई, विटामिन ए, कैल्शियम आदि का भी अच्छा स्रोत है। साथ ही यह एंटीऑक्सीडेंट्स और फाइटोन्यूट्रिएंट्स से भरपूर होता है। वहीं, करी पत्ता की बात करें तो इसमें भी आंवला के सामान पोषण होता है। अगर आप दोनों का जूस पीते हैं, तो इससे स्कैल्प में ब्लड सर्कुलेशन बढ़ता है। इससे बालों के रोम तक जरूरी पोषक तत्व और ऑक्सीजन युक्त रक्त पहुंच पाता है। जिससे बाल मजबूत बनते हैं और बालों का विकास तेजी से होता है।
इस जूस का सेवन करने से शरीर में ऑक्सीडेटिव स्ट्रेस को कम करने में भी मदद मिलती है। यह फ्री-रेडिकल्स से लड़ने और इम्यूनिटी बढ़ाने में मदद करता है। यह बालों को समय से पहले सफेद होने से रोकता है, झड़ना कम करता है, साथ ही लंबे-घने और मजबूत बाल पाने में मदद करता है।
इसे भी पढें: करी पत्तों से करें सफेद बालों को नैुचरली काला, जानें लगाने के 5 तरीके
बालों की ग्रोथ बढ़ाने के लिए आंवला और करी पत्ता जूस कैसे बनाएं- How to make amla and curry leaves juice in hindi
बालों के लिए इस अद्भुत ड्रिंक को बनाने के लिए दो आंवला फल लें। इसे छोटे-छोटे टुकड़ों में काट लें। अब 8-10 करी पत्ते लें और उन्हें अच्छी तरह धो लें। एक ब्लेंडर में दोनों सामग्रियों को डालें, इसमें आधा कप पानी डालकर ब्लेंड करें। उसके बाद एक छलनी की मदद से इस रस को छान लें। जूस में थोड़ा काली मिर्च और शहद मिलाकर इसका आनंद लें।
इसे भी पढें: बाल झड़ने की समस्या रोक सकता है गुड़हल के फूलों का पाउडर, बढ़ाएगा हेयर ग्रोथ
इस जूस का नियमित सेवन करने से न बालों का झड़ना कम होगा और बालों की ग्रोथ दुगनी तेजी से होगी। बेहतर परिणाम के लिए सुबह खाली पेट इस जूस का सेवन करें। इससे सेहत को भी कई लाभ मिलेंगे।
All Image Source: Freepik.com