
Tulsi Face Pack For Pimples In Hindi: भारत में तुलसी के पौधे को काफी पवित्र माना जाता है। इसकी न सिर्फ पूजा की जाती है, बल्कि आयुर्वेद में इसका प्रयोग कई तरह की बीमारियों के इलाज के लिए किया जाता है। क्या आप जानते हैं कि तुलसी हमारी त्वचा के लिए भी बहुत फायदेमंद होती है? जी हां, तुलसी में मौजूद गुण त्वचा से जुड़ी समस्याओं को दूर करने में मदद करते हैं। तुलसी में विटामिन ए, विटामिन सी, बीटा कैरोटीन और एंटीऑक्सीडेंट गुण होते हैं, जो त्वचा के लिए बहुत फायदेमंद होते हैं। तुलसी रक्त को साफ करती है और त्वचा को हील करने में भी मदद करती है। साथ ही, तुलसी में एंटी-बैक्टीरियल गुण होते हैं, जो मुंहासों और फोड़े-फुंसी को दूर करने में मदद करते हैं। चेहरे पर तुलसी का प्रयोग करने से त्वचा की गहराई से सफाई होती है और दाग-धब्बों से छुटकारा मिलता है। नियमित रूप से चेहरे पर तुलसी से बना फेस पैक लगाने से कील-मुंहासों से छुटकारा मिलता और और त्वचा में निखार आता है। आज इस लेख में हम आपको मुंहासों से छुटकारा पाने के लिए तुलसी के 3 फेस पैक बनाने और लगाने का तरीका बता रहे हैं -
मुंहासे दूर करने के लिए तुलसी से बने 3 फेस पैक - Tulsi Face Pack To Remove Pimples In Hindi
तुलसी और एलोवेरा का फेस पैक
मुहांसों से छुटकारा पाने के लिए आप तुलसी और एलोवेरा का फेस पैक चेहरे पर अप्लाई कर सकते हैं। इसके लिए आप एक मुट्ठी तुलसी के पत्ते लें। इन्हें मिक्सी में पीसकर पेस्ट बना लें। फिर इसमें 1 चम्मच एलोवेरा जेल मिलाएं और अच्छी तरह मिक्स कर लें। इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाएं और 15-20 मिनट तक लगा रहने दें। उसके बाद सादे पानी से चेहरा धो लें। आप इस फेस पैक को हफ्ते में 2-3 बार लगा सकते हैं। इससे पिंपल्स और दाग-धब्बों की समस्या से निजात मिल सकता है।
तुलसी और मुल्तानी मिट्टी का फेस पैक
इस फेस पैक को बनाने के लिए एक चम्मच तुलसी का पेस्ट लें। इसमें दो चम्मच मुल्तानी मिट्टी और एक चम्मच गुलाब जल मिलाकर पेस्ट तैयार करें। अब इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाएं और 10 से 15 मिनट के लिए लगा के रखें। उसके बाद चेहरे को नॉर्मल पानी से वॉश कर लें। मुंहासों से छुटकारा पाने के लिए आप इस फेस पैक को हफ्ते में 2-3 बार लगा सकते हैं। मुल्तानी मिट्टी चेहरे पर जमा एक्स्ट्रा ऑयल और डेड स्किन सेल्स को हटाने में मदद करती है। इससे त्वचा पर नैचुरल ग्लो भी आता है।
इसे भी पढ़ें: डार्क सर्कल्स हटाने के लिए ऐसे करें तुलसी की पत्तियों का इस्तेमाल, मिलेगा फायदा
तुलसी और शहद का फेस पैक
तुलसी और शहद का फेस पैक मुंहासों को दूर करने में काफी फायदेमंद साबित हो सकता है। शहद स्किन की गहराई से सफाई करता है और त्वचा को मॉइश्चराइज भी करता है। इस फेस पैक को बनाने के लिए एक चम्मच तुलसी का पेस्ट लें। इसमें एक चम्मच शहद मिलाएं। इस मिश्रण को अपने चेहरे पर लगाएं और सूखने के लिए छोड़ दें। लगभग 15 मिनट बाद चेहरे को पानी से धो लें। इससे आपकी त्वचा मुलायम और चमकदार नजर आएगी।
इसे भी पढ़ें: चेहरे पर नैचुरल निखार के लिए लगाएं तुलसी पाउडर के ये 3 फेस पैक
मुहांसों की समस्या से छुटकारा पाने के लिए आप तुलसी से बने इन 3 फेस पैक्स को चेहरे पर लगा सकते हैं। लेकिन ध्यान रखें कि अगर आपकी सेंसिटिव स्किन है या कोई एलर्जी है, तो इस्तेमाल करने से पहले पैच टेस्ट अवश्य कर लें।