
Papaya for Face in Hindi: पपीता सेहत के लिए काफी फायदेमंद होता है। इसके अलावा, पपीते को त्वचा के लिए भी उपयोगी माना जाता है। दरअसल, पपीते में कई ऐसे गुण होते हैं, जो त्वचा की समस्याओं को ठीक करने में मदद करते हैं। पपीता नैचुरल मॉइश्चराइजर के रूप में काम करता है। पपीता त्वचा की रंगत में भी सुधार कर सकता है। साथ ही, पपीता चेहरे के काले दाग-धब्बों को हल्का कर सकता है। पपीता मुहांसों, सूजन और जलन को भी कम करने में मदद करता है। इतना ही नहीं, पपीता डेड स्किन सेल्स, ब्लैकहेड्स और व्हाइटहेड्स को मिटाने में भी असरदार साबित हो सकता है। वैसे तो पपीते का इस्तेमाल फेस पैक के रूप में किया जाता है। आप चाहें तो पपीते का इस्तेमाल चेहरे पर कई अन्य तरीकों से भी कर सकते हैं। तो चलिए, विस्तार से जानते हैं चेहरे पर पपीता कैसे लगाना चाहिए? (Chehre Par Papita Kaise Kagaye)
चेहरे पर पपीता कैसे लगाएं?- How to Use Papaye on face in Hindi
1. क्लींजर
पपीते का इस्तेमाल क्लींजर के रूप में किया जा सकता है। अगर पपीते से चेहरे की क्लींजिंग की जाए, तो चेहरे की गहराई से सफाई होती है। साथ ही, चेहरे पर जमा सारी धूल-मिट्टी और प्रदूषण के कण भी आसानी से निकल जाते हैं। इसके लिए आप पके हुए पपीते को मैश कर लें। अब 2 चम्मच मैश किया हुआ पपीता लें। इसमें आधा चम्मच शहद और 2 चम्मच कच्चा दूध डालें। अब इसे अपने चेहरे पर लगाएं और हल्के हाथों से चेहरे को साफ करें। 2-3 मिनट बाद चेहरे को पानी से साफ कर लें। पपीता, शहद और कच्चा दूध चेहरे को अच्छी तरह से क्लीन करने में मदद करते हैं। आप पपीते से रोजाना अपने चेहरे की क्लींजिंग कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें- चेहरे पर लगाएं पपीते के छिलके और दूध का मिश्रण, स्किन को मिलेंगे ये 5 फायदे
2. फेस मास्क
पपीते का इस्तेमाल फेस मास्क के रूप में भी किया जा सकता है। इसके लिए आप एक कप पके हुए पपीते को मैश कर लें। अब इसमें नींबू का रस मिक्स करें। अब इस पेस्ट को अपने पूरे चेहरे और गर्दन पर लगा लें। 15-20 मिनट बाद चेहरे को पानी से अच्छी तरह से धो लें। सप्ताह में 1-2 बार पपीता फेस मास्क लगाने से कई समस्याएं दूर हो सकती हैं। पपीता फेस मास्क दाग-धब्बों, मुहांसों और ब्लैकहेड्स को मिटाने में असरदार साबित हो सकता है। आप चाहें तो इसमें चंदन पाउडर भी मिला सकते हैं।
3. स्क्रबर
पपीते को स्क्रबर के रूप में इस्तेमाल करना भी फायदेमंद हो सकता है। इसके लिए आप पके हुए पपीते को मैश कर लें। इसमें 2 चम्मच मुल्तानी मिट्टी डालें। अब आप इसमें थोड़ा-सा गुलाब जल मिला लें, ताकि मुल्तानी मिट्टी पिघल जाए। अब इसे पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाएं और हल्के हाथों से स्क्रब करें। 4-5 मिनट बाद चेहरे को पानी से साफ कर लें। आप चाहें तो मुल्तानी मिट्टी के बजाय चावल के आटे का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। चेहरे को सप्ताह में पपीते से बने स्क्रबर से एक्सफोलिएट किया जा सकता है। इससे चेहरे पर जमा सारे डेड स्किन सेल्स और ब्लैकहेड्स आसानी से रिमूव होने लगेंगे।
इसे भी पढ़ें- पपीते के गूदे में मिलाकर लगाएं शहद, चेहरे को मिलेंगे ये 5 जबरदस्त फायदे
4. आइस क्यूब
आप पपीते का इस्तेमाल आइस क्यूब की तरह भी कर सकते हैं। इसके लिए आप पपीते को अच्छी तरह से मैश कर लें। अब इसमें हल्दी पाउडर मिलाएं। इस पेस्ट को ट्रे में डाल दें और फ्रिजर में रख दें। जब यह आइस क्यूब बन जाए, तो इसे चेहरे पर लगाया जा सकता है। इससे चेहरे को ठंडक मिलेगी, जिससे चेहरे की जलन और रेडनेस में भी आराम मिलेगा।