
Triphala Face Pack Benefits in Hindi: पुराने जमाने में जब साबुन, महंगे ब्रांड के ब्यूटी प्रोडक्ट और क्रीम नहीं हुआ करती थीं, तब महिलाएं चेहरे पर घर में इस्तेमाल होने वाली चीजें लगाती थीं। चेहरे के लिए बेसन, हल्दी और चावल के आटे का इस्तेमाल न सिर्फ आपने सुना होगा, बल्कि कई बार इसे ट्राई भी किया होगा। पर एक बात बताइए क्या आपने चेहरे की खूबसूरती को निखारने के लिए त्रिफला का इस्तेमाल किया है?
जी हां चेहरे पर त्रिफला लगाना सुनने में बेशक थोड़ा अटपटा हो सकता है, लेकिन यह बहुत फायदेमंद होता है। खूबसूरती में चार चांद लगाने के लिए आप त्रिफला का इस्तेमाल फेस पैक के तौर पर कर सकते हैं। आइए जानते हैं कैसे बनाया जाता है त्रिफला का फेस पैक और इसे लगाने से होने वाले फायदों के बारे में।
त्रिफला का फेस पैक कैसे बनाएं - How to Make Triphala Face Pack
त्रिफला का फेस पैक बनाने के लिए आपको कुछ खास चीजों को जरूरत पड़ेगी। आइए जानते हैं इसके बारे में...
सामग्री
- त्रिफला चूर्ण -2 चम्मच
- नीम पत्तियों का पाउडर - 1 चम्मच
- गुलाब जल - 2 चम्मच

बनाने का तरीका
- सबसे पहले एक कटोरी में त्रिफला चूर्ण को निकाल लें और इसमें नीम की पत्तियों का पाउडर डालें।
- जब नीम की पत्तियों का पाउडर और त्रिफला चूर्ण सही तरीके से मिल जाए तो इसमें गुलाब जल डालें।
- ध्यान रहे कि आपको ऊपर दी गई तीनों चीजों को सही तरीके से मिलाना है।
- अगर इस मिश्रण में लंप रहता है तो यह चेहरे पर फेस पैक की तरह इस्तेमाल नहीं किया जा सकता है।
- जब फेस पैक सही तरीके से तैयार हो जाए चेहरे को पानी से धो लें और इसे लगाएं।
- 15 से 20 मिनट तक त्रिफला के फेस पैक को सूखने दें और बाद में पानी से धो लें।
- स्किन प्रॉब्लम से छुटकारा पाने के लिए आप त्रिफला फेस पैक का इस्तेमाल सप्ताह में 2 बार कर सकते हैं।
त्वचा के लिए त्रिफला के फायदे – Benefits Of Triphala For Face
त्रिफला के पोषक तत्व स्किन में कोलेजन का निर्माण करते हैं। स्किन में कोलेजन प्रोडक्शन सही होने से इसे जवां और टाइट बनाने में मदद मिलती है।
त्रिफला का फेस पैक त्वचा पर मौजूद मिट्टी, तेल और एक्सट्रा ऑयल को हटाने में मदद करता है, जिससे मुंहासे, पिंपल्स और एक्ने जैसी प्रॉब्लम नहीं होती है।
इसे भी पढ़ेंः बादाम और केसर से घर पर बनाएं स्पेशल नाइट क्रीम, चेहरे पर लाएगी ग्लो
त्रिफला में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट स्किन एजिंग को धीमा कर सकता है। जिसकी वजह से आपको झुर्रियों, झाइयों और लटकती हुई स्किन से छुटकारा मिलता है।
त्रिफला में मौजूद फाइटोकेमिकल्स मेलेनिन के प्रोडक्शन को कम करते हैं। जिसकी वजह से स्किन पर होने वाले हाइपरपिगमेंटेशन को रोकने में मदद मिलती है। मेलेनिन प्रोडक्शन कम होने की वजह से त्वचा की रंगत में भी सुधार आता है।