चेहरे पर लगाएं गुलाब जल से बना आइस क्यूब, आएगा ग्लो और दूर होंगी ये 5 समस्याएं

How To Make Rose Water Ice Cubes For Glowing Skin: गुलाब जल की आइस क्यूब लगाने से स्किन ग्लोइंग बनने के साथ पिंपल्स से भी छुटकारा मिलता है। 
  • SHARE
  • FOLLOW
चेहरे पर लगाएं गुलाब जल से बना आइस क्यूब, आएगा ग्लो और दूर होंगी ये 5 समस्याएं


How To Make Rose Water Ice Cubes For Glowing Skin: आज के समय में हर कोई स्किन को चमकदार बनाना चाहता है। जिसके लिए वह स्किन केयर रूटिन को फॉलो करने के साथ कई तरह के प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते है। ये प्रोडक्ट्स महंगे होने के साथ कई बार मन मुताबिक रिजल्ट भी नहीं देते है। ऐसे में स्किन को ग्लोइंग बनाने के लिए गुलाब जल से तैयार आइस क्यूब का भी इस्तेमाल किया जा सकता है। आजकल आइस क्यूब से चेहरे की मसाज करने से स्किन को ग्लो मिलने के साथ दाग-धब्बे दूर होते है, स्किन हाइड्रेट होती है और पिंपल्स की समस्या भी आसानी से दूर होती है। वैसे, तो नॉर्मल पानी से आइस क्यूब भी बनाई जा सकती है। लेकिन गुलाब जल से तैयार आइस क्यूब स्किन को कई तरह के फायदे मिलते है। गुलाब जल की आइस क्यूब लगाने से टैनिंग की समस्या दूर होने के साथ स्किन को ग्लो भी मिलता है। आइए जानते हैं चेहरे पर गुलाब जल आइस क्यूब लगाने के अन्य फायदों के बारे में।

स्किन को ग्लोइंग बनाएं

चेहरे पर गुलाब जल की आइस क्यूब लगाने से स्किन चमकदार होती है। ये चेहरे की डलनेस को कम करके स्किन को चमकदार बनाने में मदद करता है। गुलाब जल की आइस क्यूब को लगाने के लिए इन्हें हल्के हाथ से रब करें। उसके बाद हल्के हाथ से चेहरे की मसाज करे।

ड्राई स्किन के लिए फायदेमंद

ड्राई स्किन की समस्या को दूर करने के लिए चेहरे पर गुलाब जल की आइस क्यूब लगाई जा सकती है। गुलाब जल की आइस क्यूब स्किन को पोषण देने के साथ लंबे समय तक हाइड्रेट रखती है। जिससे ड्राई स्किन की समस्या दूर होती है।

GLOWING SKIN

पिंपल्स से छुटकारा

चेहरे पर गुलाब जल आइस क्यूब लगाने से पिंपल्स की समस्या दूर होती है। गुलाब जल में मौजूद एंटीबैक्टीरियल गुण पिंपल्स को कम करते है और चेहरे पर पिंपल्स होने से रोकते है। चेहरे पर गुलाब जल की आइस क्यूब लगाने से स्किन को ठंडक भी मिलती है।

इसे भी पढ़ें- भूख न लगने से हैं परेशान? तो अपनाएं ये 5 आयुर्वेदिक उपाय, जिनसे पाचन में होगा सुधार

टैनिंग को करे कम

गर्मी में चेहरे पर टैनिंग होना एक आम समस्या है। ऐसे में गुलाब जल की आइस क्यूब से चेहरे की मसाज करने से टैनिंग की समस्या कम होती है और सनबर्न से भी त्वचा का बचाव होता है। गुलाब जल स्किन को ठंडक देने के साथ सूर्य की हानिकारक किरणों से बचाव भी होता है।

त्वचा को मॉइश्चराइज करने में मददगार

चेहरे पर गुलाब जल की आइस क्यूब से मसाज करने से त्वचा मॉइश्चराइज भी होती है। कई बार पोषण की कमी के चलते स्किन का रंग काफी डार्क हो जाता है। ऐसे में इस आइस क्यूब से मसाज करने से स्किन हाइड्रेट रहती है और मॉइश्चराइज भी रहती है।

गुलाब जल की आइस क्यूब बनाने का तरीका

गुलाब जल की आइस क्यूब बनाने के लिए गुलाब जल को कटोरी में रखें। इसमें कुछ गुलाब के कुछ पत्तों को भी मिलाया जा सकता है। अब इस मिश्रण को आइस ट्रे में भरकर जमाने के लिए रख दें। क्यूब्स तैयार होने पर उन्हें चेहरे पर लगा कर मसाज करें। 

चेहरे पर गुलाब जल की आइस क्यूब लगाने से स्किन को कई फायदे मिलते है। हालांकि, स्किन पर लगाने से पहले पैच टेस्ट अवश्य करें। 

All Image Credit- Freepik

Read Next

डार्क सर्कल्स से हैं परेशान? तो इन 3 तरीकों से लगाएं केले का छिलका

Disclaimer