अनार के छिलकों का फेस पैक लाएगा चेहरे पर गुलाबी निखार, इस तरह करें तैयार

Pomegranate Peel Uses:  अनार के छिलकों से तैयार फेसपैक को चेहरे पर लगाने से गुलाबी निखार पा सकते हैं। आइए जानते हैं तैयार करने की विधि-  
  • SHARE
  • FOLLOW
अनार के छिलकों का फेस पैक लाएगा चेहरे पर गुलाबी निखार, इस तरह करें तैयार


Pomegranate Peel Uses: अनार स्वास्थ्य के लिए काफी हेल्दी माना जाता है। इसके सेवन से एनीमिया की परेशानियों को दूर करने के साथ-साथ स्किन और बालों को भी स्वस्थ रखा जा सकता है, लेकिन क्या आपने कभी अनार के छिलकों का इस्तेमाल किया है? जी हां, अनार की तरह अनार का छिलका भी स्वास्थ्य के लिए कई तरह से फायदेमंद मानी जाती है। इसके इस्तेमाल से आप स्किन पर चमक ला सकते हैं। खासतौर पर अनार के छिलकों से तैयार फेसपैक आपकी खूबसूरती में चार चांद लगा सकता है। आज हम इस लेख में आपको अनार के छिलकों से फेसपैक बनाने का तरीका बताएंगे। आइए जानते हैं अनार के छिलकों से फेसपैक बनाने का क्या तरीका है? 

अनार के छिलकों से फेसपैक बनाने का क्या तरीका है?

अनार के छिलकों से आप कई तरह से फेसपैक बना सकते हैं। यह आपकी सूखी और बेजान स्किन में जान डाल सकता है। आइए जानते हैं फेसपैक बनाने का क्या तरीका है?

इसे भी पढ़ें - चेहरे पर इन 4 तरीकों से इस्तेमाल करें अनार, मिलेगी निखरी और बेदाग त्वचा

अनार के छिलका और बेसन का फेस पैक

सर्दियों के दिनों में अगर आपकी स्किन काफी ज्यादा बेजान नजर आ रही है तो ऐसे में अनार का छिलका और बेसन से तैयार फेसपैक आपकी स्किन पर ग्लो लाने में प्रभावी हो सकता है। आइए जानते हैं फेसपैक बनाने का तरीका-

आवश्यक सामग्री

  • बेसन-1 बड़ा चम्मच 
  • अनार के छिलके- 2 कप  
  • दूध की मलाई- 2 बड़े चम्मच 

 विधि

  • सबसे पहले अनार के छिलकों को अलग करके इसे अच्छी तरह से पीस लें। 
  • अब इसमें बेसन और मलाई मिक्स करके पेस्ट तैयार करें। 
  • इसके बाद इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाकर करीब 20 मिनट के लिए छोड़ दें। 
  • बाद में गर्म पानी से अपने चेहरे को धो लें। इससे आपकी स्किन ग्लो करेगी। 
  • सप्ताह में दो बार इस फेसपैक को चेहरे पर लगाने से स्किन पर गुलाबी निखार आएगा।

अनार का छिलका और गुलाबजल का फेसपैक

डल स्किन में जान डालने के लिए आप अनार का छिलका और गुलाबजल से तैयार फेसपैक को चेहरे पर लगा सकते हैं। इस फेसपैक को आप घर पर बहुत ही आसान तरीकों से तैयार कर सकते हैं। 

आवश्यक सामग्री 

  • अनार के छिलके का पाउडर - 2 बड़े चम्मच 
  • गुलाब जल-2 चम्मच
  • नींबू का रस-1 बड़ा चम्मच 

विधि

अनार का छिलका और गुलाबजल का फेसपैक तैयार करने के लिए 1 कटोरी में अनार का छिलका, गुलबाजल और नींबू का रस मिक्स करें। अब इसे अपने चेहरे पर लगाकर कुछ समय के लिए छोड़ दें। जब फेसपैक चेहरे से सूख जाए तो इसे गर्म पानी से धो लें। इससे स्किन पर निखार आएगा। 

अनार के छिलकों से तैयार फेसपैक को चेहरे पर लगाने से आपकी स्किन पर गुलाबी निखार आ सकता है। साथ ही यह स्किन की तमाम परेशानियों को कम कर सकता है। हालांकि, अगर आपकी परेशानी काफी ज्यादा बढ़ रही है तो इस स्थिति में एक्सपर्ट से सलाह जरूर लें। 

Read Next

सर्दियों में चेहरे का रूखापन कैसे दूर करें? लगाएं ये 6 चीजें

Disclaimer