संतरे के छिलकों से बनाएं फेस टोनर, दूर होंगे दाग-धब्बे और आएगा निखार

Orange Peel Face Toner Benefits: संतरे के छिलकों की मदद से आप फेस टोनर बना सकते हैं। यह आपकी त्वचा को चमकदार बनाने में मददगार साबित हो सकता है।

Priya Mishra
Written by: Priya MishraUpdated at: Mar 10, 2023 16:27 IST
संतरे के छिलकों से बनाएं फेस टोनर, दूर होंगे दाग-धब्बे और आएगा निखार

3rd Edition of HealthCare Heroes Awards 2023

Orange Peel Face Toner Benefits In Hindi: संतरा विटामिन सी का एक अच्छा सोर्स है। संतरे का सेवन सेहत के बहुत फायदेमंद माना जाता है। यह इम्यूनिटी को मजबूत करने और बीमारियों से बचाने में मदद करता है। साथ ही, संतरा त्वचा के लिए बहुत लाभकारी है। यह त्वचा को हेल्दी और ग्लोइंग बनाता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि सिर्फ संतरा ही नहीं, इसके छिलके भी त्वचा के लिए बहुत फायदेमंद होते हैं। संतरे के छिलकों में ऐसे कई गुण मौजूद होते हैं, जो त्वचा संबंधी समस्याओं से छुटकारा दिलाने का काम करते हैं। संतरे के छिलके में विटामिन सी, फोलेट, एंटी ऑक्सीडेंट और पॉलीफेनोल आदि पर्याप्त मात्रा में होते हैं। ये सभी पोषक तत्व त्वचा की चमक बढ़ाने में बहुत फायदेमंद माने जाते हैं। आमतौर पर हम संतरे का सेवन करने के बाद इसके छिलके उतार कर फेंक देते हैं। लेकिन आप चाहें तो संतरे के छिलकों से फेस टोनर बना सकते हैं। इस टोनर का इस्तेमाल आपकी त्वचा के लिए बहुत फायदेमंद हो सकता है। संतरे के छिलकों से बना टोनर चेहरे पर मौजूद मुहांसों, दाग-धब्बों, पिगमेंटेशन और झुर्रियों को दूर करता है। यह त्वचा की रंगत सुधारने का भी काम करता है। तो आइए, जानते हैं संतरे के छिलके से फेस टोनर कैसे बनाएं -

संतरे के छिलके से फेस टोनर कैसे बनाएं? - How To Make Face Toner With Orange Peel In Hindi

सामग्री - Ingredients

  • आधा कप संतरे के छिलके
  • 7- 8 पुदीने की पत्तियां
  • 1 चम्मच विटामिन ई ऑयल
  • 2 चम्मच गुलाब जल

How-To-Make-Orange-Peel-Skin-Toner

इसे भी पढ़ें: चेहरे की टैनिंग को दूर करने के लिए संतरे के छिलके और दूध से बनाएं ये 3 फेस मास्क

विधि - Method

  • इस फेस टोनर को बनाने के लिए सबसे पहले संतरे के छिलकों को 1 गिलास पानी में उबाल लें। 
  • जब ये हल्का उबलने लगे, तो इसमें पुदीने की पत्तियां भी डाल दें। 
  • लगभग 10 मिनट तक उबालने के बाद गैस बंद कर दें।
  • अब इस पानी को ठंडा होने दें और फिर इसे छान लें। 
  • इसमें गुलाब जल और विटामिन ई ऑयल भी मिला लें। 
  • फिर इसे स्प्रे बॉटल में भरकर फ्रिज में रख दें।

इसे भी पढ़ें: संतरे के छिलके के पाउडर से काले धब्बे कैसे हटाएं? जानें प्रयोग के 3 तरीके

संतरे के छिलके का फेस टोनर कैसे लगाएं - How To Apply Orange Peel Face Toner In Hindi

इस टोनर का उपयोग करने से पहले स्प्रे बॉटल को अच्छी तरह हिलाएं। रात में सोने से पहले साफ चेहरे पर इसका स्प्रे करें। इसके नियमित इस्तेमाल से दाग-धब्बे दूर होंगे और आपकी त्वचा में निखार आएगा।

Disclaimer