गुड़ से ऐसे बनाएं बेहतरीन फेस पैक और हेयर पैक, त्वचा और बालों की ये 6 समस्याएं होंगी आसानी से दूर

गुड़ के सेवन से आप अपनी स्किन पर निखार ला सकते हैं। इसके अलावा इससे कई तरह के फेस पैक तैयार किए जाते हैं, जिससे स्किन पर चमक आती है।

Kishori Mishra
Written by: Kishori MishraUpdated at: Feb 08, 2021 12:43 IST
गुड़ से ऐसे बनाएं बेहतरीन फेस पैक और हेयर पैक, त्वचा और बालों की ये 6 समस्याएं होंगी आसानी से दूर

मलेरिया और डेंगू दिवस 2023: बुखार के कारण, लक्षण और रोकथाम गाइड - Onlymyhealth

हर कोई अपनी त्वचा और फेस को सुंदर व सौंदर्य बनाना चाहता है। इसके लिए हम कई तरह के केमिकलयुक्त प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन इसके इस्तेमाल से स्किन पर ज्यादा फर्क नजर नहीं आता है। इसलिए केमिकल प्रोडक्ट्स के बजाय आपके लिए नैचुरल प्रोडक्ट ज्यादा फायदेमंद हो सकता है। क्या आप जानते हैं कि गुड़ आपके फेस और स्किन के लिए भी फायदेमंद होता है। गुड़ से तैयार फेस पैक आपकी स्किन पर निखार आता है। अब आप सोच रहे होंगे कि गुड़ से किस तरह फेस पैक तैयार किया जाता है? तो चलिए इस लेख के जरिए जानते हैं गुड़ स्किन के लिए कितना असरकारी होता है। साथ ही गुड़ से आप किस तरह फेस पैक तैयार कर सकते हैं?

स्किन पर लाए ग्लो

गुड़ के इस्तेमाल से वैसे तो कई फायदे होते हैं, लेकिन यह त्वचा को निखारने में काफी मददगार साबित हो सकता है। दरअसल, गुड़ में glycolic acid होता है जो कि स्किन की कंडीशन को ठीक करता है। इससे गुड़ आपको ग्लो्इंग स्किेन देता है। स्किन पर निखार लाने के लिए आप थोड़े से गुड़ में शहद और नींबू का रस मिलाकर इसे चेहरे पर लगाएं। इसके बाद करीब 10 मिनट बाद अपने चेहरे को धो लें। इसे रोजाना लगाने से स्किन की चमक बढ़ेगी।

इसे भी पढ़ें - नहाने के पानी में मिलाएं ये 5 चीजें, शरीर की थकान और स्किन की समस्या होगी दूर

चेहरे की झाइयां दूर करे गुड़ फेस पैक

गुड़ के इस्तेमाल से आपके स्किन की सौंदर्यता पर निखार आता है। गुड़ फेस पैक से आपके स्किन पर मौजूद झाइयां दूर होती है और चेहरे की सैंदर्यता पर निखार आता है। सौंदर्यता को बरकरार रखने के लिए गुड़ का फेस पैक तैयार करें। इसके लिए एक चम्मच गुड़ का पाउडर लें। उसमें एक चम्मच टमाटर का रस, एक नींबू का रस और एक चुटकी हल्दी मिक्स कर लें। 10 से 15 मिनट तक अपने चेहरे पर लगाएं रहें, उसके बाद नॉर्मल पानी से धो लें। इससे चेहरे की झाइयां दूर हो जाएंगी।

पिंपल्स को खत्म करे गुड़

पिंपल्स की समस्या से आज के समय में अधिकतर लोग परेशान हैं। लेकिन आपको इसके लिए परेशान होने की जरूरत नहीं है। गुड़ के इस्तेमाल से आप पिंपल्स की परेशानी को भी दूर कर सकते हैं। गुड़ में ढेर सारे विटामिन्सय और मिनरल्सस होते हैं, जो पिंपल्स की परेशानी को दूर करने में असरकारी साबित हो सकते हैं। इसके लिए बस आपको नियमित रूप से गुड़ का एक टुकड़ा खाने की जरूरत है।  

इसे भी पढ़ें - अपर लिप्स के हेयर्स आपकी खूबसूरती पर हैं दाग, इन 5 तरीकों से हटाएं अनचाहे बाल

बालों को मजबूत करे गुड़

आज कल ज्यादातर लोग बालों को लेकर परेशान रहते हैं। हर किसी को आजकल बालों के टूटने की प्रॉब्लम है। गुड़ में आयरन होता है, जो बालों को टूटने से बचाता है। इसलिए गुड़ को अपनी डाइट में शामिल करें। यदि आप गुड़ से तैयार पैक को अपने बालों में लगाते हैं, तो इससे बालों की चमक बढ़ती है। बालों को टूटने से बचाने के लिए और चमक बरकरार रखने के लिए 1 मुल्ताेनी मिट्टी लें। इसमें 1 चम्मच गुड़ और दही मिलाएं। अच्छे से मिक्स करने के बाद इस पैक को अपने बालों में लगाएं। इससे आपके बाल टूटने से बचेगें। साथ ही बालों पर नई चमक भी आएगी। 

झुर्रियों से पाएं छुटकारा 

अगर आप चेहरे के दाग-धब्बे और झुर्रियां से परेशान हैं, तो गुड़ आपके लिए काफी फायदेमंद हो सकता है। चेहरे पर झुर्रियों को खत्म करने के लिए गुड़ को थोड़े से तिल के साथ खाएं। इसके अलावा आप तिल और गुड़ को पीसकर फेस पैक भी तैयार कर सकते है। इससे चेहरे की झुर्रियां गायब होंगी।

डार्क सर्कल को करे खत्म 

आंखों के नीचे डार्क सर्कल होने की समस्या से कई लोग परेशान होते हैं। डार्क सर्कल का असर हमारी खूबसूरती पर काफी ज्यादा पड़ता है। नियमित रूप से गुड़ के सेवन से आप आंखों के नीचे मौजूद डार्क सर्कल से छुटकारा पा सकते हैं। 

 

Read More Article On   Skin Care In Hindi

Disclaimer