हेल्दी स्किन के लिए अच्छी डाइट और स्किन केयर रूटीन दोनों जरूरी है। लेकिन बिजी लाइफस्टाइल के कारण कई बार त्वचा पर ध्यान देना मुश्किल हो जाता है। इसके कारण त्वचा पर डार्क स्पॉट्स, पिंपल्स, फाइन लाइंस जैसी समस्याएं होने लगती हैं। वहीं गर्मियों में वातावरण के बढ़ते तापमान के कारण त्वचा पर ध्यान देना और भी ज्यादा जरूरी हो जाता है। इसके कारण त्वचा पर टैनिंग, डल और डैमेज स्किन की समस्या ज्यादा होने लगती हैं। ऐसी समस्याओं में असरदर साबित हो सकती हैं होममेड फेशियल क्रीम। होममेड फेशियल क्रीम न सिर्फ त्वचा की समस्याओं में असरदार होंगी बल्कि त्वचा पर प्राकृतिक निखार लाने में भी मददगार हो सकती हैं। तो चलिए इस लेख में जानें होममेड क्रीम तैयार करने की विधि।
घर पर फेशियल क्रीम कैसे बनाएं (Homemade Facial Cream In Hindi)
खीरे की फेशियल क्रीम
सामग्री
खीरे का रस - 2 चम्मच
एलोवेरा जेल - 4 चम्मच
विटामिन ई - 1 चम्मच
बनाने की विधि
खीरे की फेशियल क्रीम बनाने के लिए एक खीरा घीसकर इसका रस निकाल लें। अब बाउल में 4 चम्मच एलोवेरा जेल लीजिए और इसमें 1 चम्मच विटामिन ई ऑयल मिलाएं। आखिर में खीरे का रस मिलाकर गाढा पेस्ट तैयार कर लें। इस क्रीम को नाइट क्रीम की तरह इस्तेमाल करना ज्यादा फायदेमंद होगा। रात में सोने समय फेस वॉश करने के बाद 2 से 3 मिनट तक इस क्रीम से मसाज करे।
इसे भी पढ़े- केले और चीनी से घर पर करें फेशियल, चेहरे पर लौटेगा खोया हुआ ग्लो
खीरे की फेशियल क्रीम के फायदे
खीरे में एंटीऑक्सीडेंट्स के साथ फोलिक एसिड और विटामिन-सी की अधिक मात्रा पायी जाती है, जो नए स्किन सेल्स की ग्रोथ में मदद कर सकते हैं। यह सभी मिनरल्स स्किन हेल्थ को अंदर से बेहतर बनाने में मदद कर सकते हैं। वहीं इसमें एलोवेरा और विटामिन-ई का इस्तेमाल भी किया गया है, जो स्किन के डार्क स्पॉट्स और डैमेज हील करने में मदद कर सकते हैं।
केसर फेशियल क्रीम
सामग्री
केसर - 7 से 8 धागे
एलोवेरा - 4 चम्मच
गुलाब जल - 2 चम्मच
बादाम का तेल - 1 चम्मच
बनाने की विधि
एक बाउल में 2 से 3 चम्मच गुलाब जल लेकर इसमें केसर के कुछ धागे भिगोकर रख दें। करीब 2 घंटे बाद ये धागे निकाल लें और इसमें 4 चम्मच एलोवेरा जेल और 1 चम्मच बादाम का तेल मिलाएं। सभी चीजों को मिक्स करके क्रीम तैयार कर लें। रात में सोने से पहले 3 से 4 मिनट तक केसर फेशियल क्रीम से मसाज करें या नहाने के बाद मॉइस्चराइजर के रूप में लगाएं।
इसे भी पढ़े- फेशियल करने के बाद चेहरे पर लगाएं ये 4 चीजें, बरकरार रहेगा ग्लो
केसर फेशियल क्रीम के फायदे
केसर में विटामिन-सी और एंटीऑक्सीडेंट्स की अधिक मात्रा पायी गई है, जिससे यह डार्क स्पॉट्स कम करने में मददगार हो सकता है। केसर में मौजूद आवश्यक गुण टैनिंग खत्म करने और स्किन को हेल्दी बनाए रखने में मदद कर सकते हैं। इसके साथ ही इसमें बादाम के तेल का इस्तेमाल भी किया गया है, जो त्वचा को हाइड्रेट करने के साथ फाइन लाइंस की समस्या से छुटकारा दिला सकता है।
शिया बटर फेशियल क्रीम
शिया बटर - 2 चम्मच
एलोवेरा जेल - 4 चम्मच
बनाने की विधि
एक बाउल में 4 से 5 चम्मच एलोवेरा जेल के साथ 2 चम्मच शिया बटर मिक्स करें। इस फेशियल क्रीम को एक सप्ताह तक स्टोर करके रखा जा सकता है। नहाने से 15 मिनट पहले इस क्रीम से मसाज करें और फर्क देखें।
शिया बटर फेशियल क्रीम के फायदे
एलोवेरा जेल में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स, एंटी-फंगल और एंटी-बैक्टीरियल गुण त्वचा को इन्फेक्शन्स के खतरों से बचाने में मदद करेंगे। वहीं शिया बटर त्वचा को मॉइस्चराइज और हाइड्रेट करने में मदद करेगा।
इस तरह से आप घर पर फेशियल क्रीम तैयार कर सकते हैं। ये फेशियल क्रीम त्वचा में प्राकृतिक निखार बनाए रखने में मदद कर सकती हैं।