केले और चीनी से घर पर करें फेशियल, चेहरे पर लौटेगा खोया हुआ ग्लो

चेहरे को ग्लोइंग बनाने के लिए घर पर आसानी से केले और चीनी से बना फेशियल किया जा सकता है। आइये जानते हैं कैसे करें इसे। 
  • SHARE
  • FOLLOW
केले और चीनी से घर पर करें फेशियल, चेहरे पर लौटेगा खोया हुआ ग्लो

चेहरे को ग्लोइंग बनाने के लिए लोग तरह-तरह के प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं लेकिन कई बार निखार नहीं आ पाता। ऐसे में घर में रखे केले और चीनी से भी आप फेशियल कर सकते हैं। केला और चीनी स्किन की समस्याओं को दूर कर स्किन को ग्लोइंग बनाते हैं। केले में चीनी मिलाने से ये डेड स्किन को निकालने में मदद करता है। इसके इस्तेमाल से टैनिंग को दूर करने में भी मदद मिलती है। आइये जानते हैं केले और चीनी घर पर फेशियल कैसे करें।

फेस क्लीनिंग

चेहके को सबसे पहले नॉर्मल पानी से वॉश कर लें। अब फेस को क्लीन करने के लिए केले को अच्छे से मैश करकेइसमें एक से दो चम्मच दूध डालें। इन दोनों को मिलाकर एक गाढ़ा पेस्ट तैयार कर लें। अब इस क्रीम से चेहरे की मसाज करनी है। ड्राई स्किन वाले दूध की जगह गुलाबजल का इस्तेमाल कर सकते हैं। इनके इस्तेमाल से चेहरा साफ और फेशियल के लिए तैयार होता है।

स्क्रबिंग

स्क्रबिंग करने से चेहरे की डेड स्किन आसानी से निकल जाती है। चेहरे पर डेड स्किन को हटाने के लिए केले के गूदेमें चीनी को मिक्स करें। अब इस मिश्रण को केले के छिलके की मदद से चेहरे की स्क्रबिंग करते हुए मसाज करें। 2-3 मिनट तक सर्कुलर मोशन में मसाज करने के बाद चेहरे को नॉर्मल पानी से धो लें।

मसाज क्रीम

केले और चीनी से फेशियल मसाज क्रीम बनाने के लिए मैश किया हुआ केला, हल्दी, दही और चुटकी भर चीनी को मिलाएं। मिलाने के बाद इस मिश्रण से चेहरे की हल्के हाथ से सर्कुलेशन मोशन में मसाज करें।  4-5 मिनट इस क्रीम से मसाज करने के बाद चेहरे को साफ पानी से धो लें। इस क्रीम से मसाज करने से चेहरे पर निखार आएगा। 

फेस पैक

केले से मसाज क्रीम बनाने के लिए मैश किए हुए केले में शहद, हल्दी और दो चुटकी चीनी को मिलाएं। इन सभी को अच्छी तरह मिलाने के बाद 15 से 20 मिनट के लिए चेहरे पर लगाएं। उसके बाद नॉर्मल पानी से वॉश करें। इस पैक को लगाने से स्किन को पोषण भी मिलेगा। इसके इस्तेमाल से स्किन साफ और ग्लोइंग भी बनेगी। 

इसे भी पढ़ें- तनाव दूर करने के लिए अपनाएं ये 5 आसान उपाय

ये फेशियल वैसे तो पूरी तरह नैचुरल है लेकिन इसको करने से पहले पैच टेस्ट अवश्य करें। अगर आपको केले से एलर्जी है, तो इस फेशियल का इस्तेमाल हरगिज न करें। महीने में 1 से 2 बार इस फेशियल को कर सकते हैं। अगर स्किन पर कोई समस्या है, तो फेशियल करने से पहले स्किन डॉक्टर से भी बात कर सकते हैं। 

banana facial

केले और चीनी का फेशियल करने के फायदे

ये फेशियल करने से स्किन मॉइश्चराइज होती है।

केले और चीनी का फेशियल करने से टैनिंग की समस्या दूर होती है।

ये फेशियल झाइयों को कम करने में मददगार होता है।

इस फेशियल से स्किन में निखार आता है।

केले और चीनी का फेशियल मुहांसो को कम करके स्किन को साफ करता है।

All Image Credit- Freepik

Read Next

प‍िंपल्‍स-एक्‍ने से बचना है, तो स्‍क‍िन केयर रूटीन में करें ये 5 बदलाव

Disclaimer