घर पर ऐसे बनाएं एलोवेरा फेस सीरम, इस्तेमाल से चमकने लगेगा चेहरा

Aloe Vera Serum For Skin: चेहरे पर एलोवेरा फेस सीरम लगाने से स्किन हाइड्रेशन को बढ़ावा मिलता है, जिससे त्वचा मॉइश्चराइज्ड नजर आती है।  
  • SHARE
  • FOLLOW
घर पर ऐसे बनाएं एलोवेरा फेस सीरम, इस्तेमाल से चमकने लगेगा चेहरा


Aloe Vera Serum For Skin: बदलते मौसम में स्किन से जुड़ी कई तरह की प्रॉब्लम होती है। अब जाहिर सी बात है जितनी समस्याएं, उतने ही सॉल्यूशन भी हैं। पिंपल्स के लिए नींबू, तो दाग हटाने के लिए बेसन और दही। अगर आप भी तरह-तरह की स्किन प्रॉब्लम के लिए अलग-अलग सॉल्यूशन अपनाते हैं, तो थोड़ा सा रुकिए और सोचिए। आपको सभी स्किन प्रॉब्लम का सॉल्यूशन एक ही चीज से मिल जाएगा, तो कैसा रहेगा? जी हां सभी स्किन प्रॉब्लम का एक सॉल्यूशन है एलोवेरा सीरम। वैसे तो बाजार में कई कंपनियों के एलोवेरा सीरम मौजूद हैं, लेकिन आप 100 प्रतिशत नैचुरल तरीकों से इसे घर पर ही बना सकते हैं। खास बात यह है कि एलोवेरा फेस सीरम को यूज करने का तरीका भी बहुत आसान है। तो चलिए आज जानते हैं घर पर एलोवेरा फेस सीरम कैसे बनाएं और इसे लगाने के तरीकों के बारे में।

घर पर एलोवेरा से फेस सीरम कैसे बनाएं?- How to Make Aloe Vera Face Serum at Home

सामग्री की लिस्ट

  • एलोवेरा जेल - 2 बड़े चम्मच
  • गुलाब जल - 2 बड़े चम्मच
  • विटामिन ई - 2 कैप्सूल

बनाने का तरीका

  • सबसे पहले एक छोटे बाउल में विटामिन ई कैप्सूल से जेल को निकाल कर अलग कर लें।
  • अब विटामिन ई जेल में 2 चम्मच एलोवेरा जेल डालकर मिलाएं।
  • इस मिश्रण में गुलाब जल डालकर अच्छे से मिश्रण को मिला लें।
  • आपका होममेड एलोवेरा फेस सीरम इस्तेमाल करने के लिए तैयार हो चुका है।
  • इसे एक एयर टाइट कंटेनर में बंद करके फ्रीज में स्टोर करें।

How-to-Make-Aloe-Vera-Face-Serum-at-Home-ins

चेहरे पर कैसे लगाएं एलोवेरा फेस सीरम?- How to Apply Serum on Face

चेहरे की प्रॉब्लम से छुटकारा पाने के लिए फेस सीरम का इस्तेमाल दिन में दो बार करना चाहिए।

सुबह चेहरे को फेस वॉश और पानी से क्लीन कर लें।

इसके बाद चेहरे और गर्दन पर सीरम की कुछ बूंदें डालें और थप थप करके लगाएं।

रात को भी सेम प्रोसेस अपनाकर चेहरे पर फेस सीरम लगाएं और सो जाएं।

इसे भी पढ़ेंः गर्मी में बार-बार धोते हैं चेहरा? तो जानें इससे त्वचा को होने वाले नुकसान

होममेड सीरम के फायदे- Benefits Of Homemade Serum in Hindi

  1. बदलते मौसम में अक्सर स्किन ड्राई हो जाती है। ड्राई स्किन को रिपेयर करने और फ्रेश लुक देने में एलोवेरा जेल का सीरम काफी फायदेमंद होता है।
  2. एलोवेरा में विटामिन ए, सी, ई, फोलिक एसिड, कोलीन, बी1 जैसे पोषक तत्व पाए जाते हैं, जो चेहरे के दाग-धब्बों को हटाने में मदद करते हैं।
  3. विटामिन ई के पोषक तत्व रूखी और बेजान त्वचा को डीप मॉइश्चराइज करके ग्लोइंग बनाते हैं।
  4. एलोवेरा जेल में कई तरह के एंजाइम भी होते हैं, जो स्किन को सॉफ्ट और ग्लोइंग बनाने में मदद करते हैं।
  5. विटामिन ई और एलोवेरा का कॉम्बिनेशन चेहरे पर उम्र से पहले होने वाली झुर्रियों और झाइयों से छुटकारा दिलाता है।

नोट : एलोवेरा और विटामिन ई का फेस सीरम चेहरे पर इस्तेमाल करने से पहले पैच टेस्ट जरूर लें। पैच टेस्ट के दौरान अगर आपको खुजली, जलन या कोई अन्य परेशानी होती है, तो इसका इस्तेमाल न करें। जिन लोगों को एलोवेरा जेल और विटामिन ई से किसी तरह की एलर्जी है, वो इस फेस सीरम को ट्राई न करें।

Image Credit: Freepik.com

Read Next

चेहरे की टैनिंग हटाने के लिए लगाएं ये 4 होममेड D-Tan फेस मास्क, जानें बनाने का तरीका

Disclaimer