How To Know Pregnancy Without Test In Hindi: बिना टेस्ट के मैं प्रेग्नेंसी कैसे चेक कर सकती हूंं या बिना किट के प्रेग्नेंसी कैसे चेक कैसे कर सकते हैं, यह कुछ ऐसे सवाल हैं, जो महिलाओं द्वारा अक्सर पूछे जाते हैं। लेकिन क्या बिना टेस्ट किट के प्रयोग के प्रेग्नेंसी का पता लगाया जा सकता है? जवाब है हां। टेस्ट किट का प्रयोग तो आज के समय में प्रेग्नेंसी का पता करने के लिए किया जा रहा है, लेकिन पुराने समय में जब प्रग्नेंसी टेस्ट किट नहीं होती थीं, तब भी महिलाओं को प्रग्नेंसी का पता चल जाता था, क्या आपने कभी सोचा है कैसे? इस विषय पर बेहतर जानकारी के लिए हमने मदरहुड हॉस्पिटल की स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. सोनल सिंघल (Senior Consultant - Obstetrician & Gynecologist) से बात की। इस लेख में हम आपके बिना टेस्ट के प्रेग्नेंसी का पता लगाने के लिए कुछ टिप्स शेयर कर रहे हैं।
बिना टेस्ट के कैसे पता करूं कि मैं गर्भवती हूं- How To Know I'm Pregnant Without A Test In Hindi
डॉ. सोनल सिंघल की मानें, "तो अगर किसी महिला को प्रेग्नेंसी हो गई है, तो जरूरी नहीं है कि उसे टेस्ट की मदद से ही इसका पता चलेगा, बल्कि ऐसे कई संकेत और लक्षण दिखने को मिलते हैं जिन्हें पहचाने आप आसानी से समझ सकती हैं कि आप गर्भवती हैं या नहीं। कुछ महिलाओं में ये संकेत 5 दिन बाद दिखने लगते हैं, तो कुछ में शुक्राणु के साथ अंडा फर्टिलाइज होने के 5-6 दिन बाद लक्षण नजर आते हैं। लेकिन आमतौर पर एक महिला को प्रेग्नेंसी के पांचवें या छठे सप्ताह लक्षण नोटिस होने लगते हैं। हालांकि, कुछ महिलाओं में छठे सप्ताह और आठवें सप्ताह तक लक्षण नोटिस होते हैं।" प्रेग्नेंसी के इन संकेत और लक्षणों में शामिल हैं....
1. पीरियड्स रुक जाना
2. मतली और उल्टी की समस्या
3.अधिक या बार-बार पेशाब जाने की इच्छा महसूस होना
4. मूड स्विंग और चिड़चिड़ापन
इसे भी पढ़ें: गर्भावस्था की पहली तिमाही के लक्षण, शिशु का विकास और जरूरी सावधानिया
5. सामान्य से अधिक भूख लगना
6. पूरा दिन थकान अधिक महसूस होना
7. ब्रेस्ट साइज में बदलाव और टेंडरनेस
8. शरीर में दर्द और ऐंठन होना
इसे भी पढ़ें: गर्भावस्था की दूसरी तिमाही के लक्षण, शिशु का विकास और सावधानिया
डॉक्टर क्या सलाह देते हैं
डॉ. सोनल सिंघल के अनुसार, "भले ही आप इन लक्षणों को पहचानकर प्रेग्नेंसी के बारे में जान सकती हैं। लेकिन डॉक्टर हमेशा सलाह देते हैं कि प्रेग्नेंसी को सुनिश्चित करने के लिए एक बार प्रेग्नेंसी टेस्ट जरूर करना चाहिए। क्योंकि आजकल महिलाओं में ऐसी कई बीमारियां देखने को मिलती हैं, जिनके कारण इस तरह के लक्षण नोटिस हो सकते हैं। इसलिए हमेशा यह सलाह दी जाती है कि एक बार प्रेग्नेंसी टेस्ट जरूर करें और तुरंत डॉक्टर के पास जाएं।"
(With Inputs: Dr. Sonal Singhal, MBBS, MD, Senior Consultant - Obstetrician & Gynecologist, Motherhood Hospital, Gurgaon)
All Image Source: Freepik