शादी के बाद न सिर्फ पति के साथ आपको रिश्ता निभाना होता है, बल्कि उनके माता-पिता और भाई-बहनों के साथ भी तालमेत बिठाकर रखना जरूरी होता है। ताकि लाइफ को आसान किया जा सके। खासतौर पर सास के साथ रिश्ते को मजबूत करना बहुत ही जरूरी है। क्योंकि सास और बहु का रिश्ता बहुत ही नाजुक समझा जाता है। जिसे निभाने के लिए आपको काफी सावधानी बरतने की जरूरत होती है। ऐसे में जब भी सास के सामने कुछ बोलें, तो थोड़ा समझकर बोलें। अगर आप बिना सोचे समझे कुछ बोल देते हैं, तो इससे आपका रिश्ता सास के साथ बिगड़ सकता है। इसलिए सास के साथ नाजुक रिश्ते को बनाकर रखने के लिए आपको हर एक संवेदनशील परिस्थितियों को समझदारी के साथ संभालने की जरूरत होती है। आज हम आपको कुछ ऐसी बातें बताने जा रहे हैं, जिसे आप अपने साथ के साथ बिल्कुल भी साझा (शेयर) न करें। अगर आप सास के सामने इस तरह की बातें बोल देती हैं, तो यह आपके रिश्ते को खराब कर सकती है। आइए जानते हैं इन बातों के बारे में-
1. उनकी सलाह को सामने से न करें इनकार
कई बड़े लोगों की आदत होती है कि वे हर छोटी से छोटी बातों पर अपनी राय और सलाह देने लगते हैं। अगर आपके मामले में भी आपकी सास आपके साथ ऐसा करती हैं, तो इस स्थिति में कभी भी उनके दिए गए सुझाव को सामने से इनकार न करें। अगर आप उनके दिए गए सुझाव से सहमत नहीं है और सामने से उन्हें बोल देते हैं, तो बिना वजह बहस हो सकती है। इस स्थिति में सबसे बेहतर ऑप्शन है कि आप उनकी हां में हां मिलाएं। इससे स्थिति को संभालना थोड़ा आसान हो जाएगा।
इसे भी पढ़ें - सास-बहू के बीच क्यों आती है दूरी? मैरिज काउंसलर से जानें सास-बहू के झगड़ों को दूर करने के आसान टिप्स
टॉप स्टोरीज़
2. खाने की न करें बुराई
शादी के बाद ऐसा हो सकता है कि आपको अपनी सास के हाथ का खाना पसंद न हो। क्योंकि हर किसी व्यक्ति को अपनी मां के हाथ से बना हुआ खाना पसंद होता है। अगर आपके साथ भी यह स्थिति है, तो सास के सामने बिल्कुल भी यह बातें शेयर न करे कि आपको उनके हाथ का खाना पसंद नहीं है। दरअसल, यह बात आपकी सास को बुरी लग सकती है, जिससे रिश्ते बिगड़ने की संभावना हो सकती है।
3. सेक्स लाइफ की परेशानी
कुछ लोगों की सास के साथ काफी अच्छी बॉन्डिंग होती हैं। लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि आप सास के साथ अपनी सेक्स लाइफ की परेशानी शेयर करें। कुछ रिश्तों के बीच मर्यादा होना बहुत ही जरूरी होता हबै। खासतौर पर कोशिश करें कि बेडरुम के अंदर की बातें कभी भी सास या फिर अपने दोस्तों के साथ शेयर न करें। इससे आपके पार्टनर को बुरा लग सकता है। वहीं, अगर आपको किसी सेक्स से जुड़ी परेशानी है, तो इस विषय पर अपने पार्टनर से खुलकर बातें करें। लेकिन अपनी सास से शेयर न करें। यह आपके रिश्ते को खराब कर सकता है।
4. उनकी बुरी आदत न बताएं
अगर आप किसी व्यक्ति के साथ लंबे समय तक रहते हैं, तो आपको उसकी कुछ आदत अच्छी लग सकती है। वहीं, कुछ आदतें बुरी लग सकती है। सास के साथ रहने पर भी आपको ऐसा महसूस हो सकता है, लेकिन ध्यान रखें कि आप उन्हें यह बिल्कुल भी न बताएं कि आपको उनकी आदतें पसंद नहीं है। इससे उनकी भावना को ठेस पहुंच सकता है, जिससे रिश्तों में दरारें आ सकती हैं।
इसे भी पढ़ें - सास के साथ लड़ाई का कारण बनती है बहू की ये 4 आदतें, आज ही बदलें इन्हें