
How To Get Rid Of Dandruff In Winter In Hindi : सर्दियों के दिनों में बालों से जुड़ी समस्या आम हो जाती है। इसके लिए आप कई तरह के हेयर प्रोडक्ट्स भी यूज करते हैं। इसके बावजूद कई बार हेयर प्रॉब्लम से छुटकारा नहीं मिलता। इन्हीं प्राब्लम्स में से एक है डैंड्रफ की समस्या। गर्म पानी से हेयर वॉश करने की वजह से डैंड्रफ की समस्या काफी ज्यादा हो जाती है। इसके लिए एंटी डैंड्रफ शैंपू का भी यूज करते होंगे। अगर फिर भी आपको अपनी समस्या से राहत नहीं मिलती है, तो आपको चाहिए कि घर में ही स्कैल्प टोनर बनाएं। यह टोनर घर में इस्तेमाल होने वाले इंग्रीडिएंट की मदद से बनते हैं, जो न सिर्फ डैंड्रफ से राहत दिलाते हैं बल्कि बालों से जुड़ी अन्य समस्याओं में राहत देते हैं जैसे बाल मजबूत होते हैं, हेयर फॉल कम होता है। यह खास किस्म का स्कैल्प टोनर अदरक और टी-ट्री ऑयल से बनता है।
कैसे बनाएं स्कैल्प टोनर
अदरक और टी-ट्री ऑयल से स्कैल्प टोनर बनाने बनाने के लिए आप अदरक की कुछ गांठें ले लें। इसे अच्छी तरह धाे लें। इसके बाद छील लें। छीलने के बाद अदरक को घिस लें। घिसे हुए अदरक को अच्छी तरह दबाएं ताकि उसमें से रस निकल सके। तब तक ऐसा करें जब तक कि एक कटोरी अदरक का रस न निकल जाए। अदरक के रस में ओलिव ऑयल और टी-ट्री ऑयल मिक्स करें। इन्हें अच्छी तरह मिला लें।
इसे भी पढ़ें : कैसे पाएं डैंड्रफ से छुटकारा? डर्मेटोलॉजिस्ट से जाने डैंड्रफ कम करने के उपाय और घरेलू नुस्खे
कैसे लगाएं स्कैल्प टोनर
जैसा कि नाम से ही क्लियर स्कैल्प टोनर को आप अपने सिर की जड़ों से लगाएं। यह उतना ही लाभकारी उपाय है, जितना कि कोई अन्य घरेलू उपाय हो सकता है। आप स्कैल्प टोनर को अपने हाथों की मदद से लगाएं। इससे पहले आप अपने बालों को सादे पानी से धो लें। अब इस मिश्रण को उंगलियों की मदद से स्कैल्प में लगाएं। सिर पर लगाने के बाद हल्के हाथों से मसाज करें। करीब 15 मिनट तक लगाते हुए सिर की मसाज करें। यही कोई बीस मिनट तक इस मिश्रण को लगाकर छोड़ दें। इसके बाद हेयर वॉश कर लें। हेयर वॉश करने के शैंपू का उपयोग करें। अच्छी तरह ऑयल रिमूव होने के बाद कंडिशनर लगाना न भूलें। इस प्रक्रिया को हफ्ते में दो बार दोहराएं।
स्कैल्प टोनर का लाभ
स्कैल्प टॉनिक में अदरक, टी-ट्री ऑयल और ओलिव ऑयल का उपयोग किया गया है। अदरक में एंटी इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं, जो डैंड्रफ को कम करते हैं और सिर में हो रही खुजली को भी शांत रखते हैं। जबकि टी-ट्री ऑयल में एंटी फंग गुण पाए जाते हैं और ऑयल ऑयल बालों को हाइड्रेट रखते हैं और बालों को मॉयश्चराइज करते हैं।
कुल मिलाकर देखें तो तीन इंपॉर्टेंट इंग्रीडिएंट से बना यह स्कैल्प टोनर बालों के लिए बहुत ही उपयोगी है। खासकर सर्दी के दिनों में डैंड्रफ की प्रॉब्लम छुटकारा दिलाने में मदद करता है।