घर पर दही से इस तरह करें डी-टैन फेशियल, मिनटों में मिलेगा पार्लर जैसा ग्लो

De-Tan Facial With Curd: त्वचा की टैनिंग हटाने के लिए आप घर पर दही की मदद से डी-टैन फेशियल कर सकते हैं। जानें तरीका -
  • SHARE
  • FOLLOW
घर पर दही से इस तरह करें डी-टैन फेशियल, मिनटों में मिलेगा पार्लर जैसा ग्लो


De-Tan Facial With Curd In Hindi: सूरज की हानिकारक किरणों का हमारी त्वचा पर बहुत बुरा प्रभाव पड़ता है। तेज धूप के संपर्क में आने से स्किन सेल्स डैमेज हो जाते हैं, जिससे त्वचा टैन हो जाती है। टैनिंग होने पर चेहरे पर काले धब्बे नजर आने लगते हैं और स्किन का रंग काला पड़ने लगता है। चेहरे से टैनिंग हटाने के लिए अक्सर लोग तरह-तरह के स्किन केयर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं। कई लोग पार्लर में जाकर डी-टैन फेशियल भी करवाते हैं। लेकिन यह महंगा होने के साथ ही त्वचा के लिए नुकसानदायक भी हो सकता है। दरअसल, मार्केट में मिलने वाले ज्यादातर प्रोडक्ट्स में हानिकारक केमिकल्स होते हैं, जो आपको त्वचा को खराब कर सकते हैं। ऐसे में आप चाहें तो घर पर ही दही की मदद से डी-टैन फेशियल कर सकते हैं। दही में लैक्टिक एसिड मौजूद होता है, जो त्वचा के दाग-धब्बों, पिगमेंटेशन और टैनिंग को हटाने में मदद करता है। दही चेहरे पर मौजूद गंदगी और डेड स्किन सेल्स को रिमूव करने का काम करता है। चेहरे पर दही लगाने से त्वचा मुलायम और चमकदार बनती है। अब आप सोच रहे होंगे कि दही से त्वचा को डी-टैन कैसे करें? आज इस लेख में हम आपको घर पर दही से डी-टैन फेशियल करने के 4 आसान स्टेप्स बता रहे हैं -

दही से डी-टैन फेशियल कैसे करें? - How To Do De Tan Facial With Curd

क्लींजिंग

फेशियल का सबसे पहला स्टेप होता है क्लींजिंग। आप दही का इस्तेमाल फेस क्लींजर के तौर पर कर सकते हैं। इसके लिए आप कटोरी में 2 चम्मच गाढ़ा दही लें। इसमें 2-3 चम्मच गुलाब जल डालकर अच्छी तरह मिक्स कर लें। अब इसे अपने पूरे चेहरे पर लगाएं और 5 मिनट तक मसाज करें। उसके बाद चेहरे को पानी से धो लें। दही और गुलाब जल से चेहरा साफ करने से त्वचा पर जमा धूल-मिट्टी, डेड स्किन और एक्स्ट्रा ऑयल हट जाता है। इससे आपका चेहरा पूरी तरह साफ हो जाएगा।

स्क्रबिंग

चेहरे की क्लींजिंग करने के बाद स्क्रबिंग की जाती है। दही से स्क्रबिंग करने से त्वचा डीप क्लीन होगी और दाग-धब्बों से भी छुटकारा मिलता है। इसके लिए आप कटोरी में 2 चम्मच दही लें। इसमें एक चम्मच कॉफी पाउडर डालकर मिक्स कर लें। अब इस मिश्रण को अपने चेहरे पर लगाएं और हल्के हाथों से 3-5 मिनट स्क्रब करें। फिर 5 मिनट के बाद पानी से चेहरा धो लें। कॉफी त्वचा को एक्सफोलिएट करके त्वचा की रंगत सुधारने में मदद करती है।

Curd-De-Tan-Facial

इसे भी पढ़ें: टैनिंग हटाने के लिए इन 4 तरीकों से करें कॉफी का इस्तेमाल, मिलेगी दमकती त्वचा

मसाज 

स्क्रबिंग के बाद चेहरे की मसाज करना फेशियल का अगला स्टेप होता है। इसके लिए आप कटोरी में 2 चम्मच दही लें। इसमें 2 चम्मच शहद डालकर अच्छी तरह मिक्स कर लें। अब इससे अपने चेहरे की 5-10 मिनट तक सर्कुलर मोशन में मसाज करें। दही से चेहरे की मसाज करने से ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होता है और त्वचा में निखार आता है। शहद त्वचा को मॉइश्चराइज करता है और मुलायम बनाता है। वहीं, दही में मौजूद गुण टैनिंग को दूर करने के साथ ही रंगत निखारने में भी मदद करते हैं।

फेस पैक

फेशियल का आखिरी स्टेप फेस पैक लगाना होता है। इसके लिए आप एक बाउल में 2 चम्मच दही लें। इसमें एक चम्मच बेसन, एक चुटकी दही और एक चुटकी नींबू का रस डालकर अच्छी तरह मिक्स कर लें। अब इसे अपने चेहरे पर लगाएं और सूखने के लिए छोड़ दें।  करीब 10-15 मिनट बाद चेहरे को ताजे पानी से धो लें। बेसन त्वचा को एक्सफोलिएट करता है, जिससे मुंहासे और दाग-धब्बे दूर होते हैं। वहीं, दही त्वचा की झुर्रियों और फाइन लाइन्स को हटाने और त्वचा को मॉइश्चराइज करने में मदद करता है। इस फेस को लगाने से आपकी त्वचा नैचुरली ग्लोइंग नजर आएगी।

इसे भी पढ़ें: चेहरे की टैनिंग हटाने के लिए लगाएं ये 4 होममेड D-Tan फेस मास्क, जानें बनाने का तरीका

इन स्टेप्स को फॉलो करके आप भी घर पर दही से डी-टैन फेशियल कर सकते हैं। लेकिन ध्यान रखें कि अगर आपकी स्किन सेंसिटिव है, तो त्वचा पर दही या कोई भी अन्य सामग्री लगाने से पहले पैच टेस्ट अवश्य कर लें।

Read Next

स्किन टाइप के अनुसार कैसे चुनें सही फेशियल ऑयल? जानें जरूरी टिप्स

Disclaimer