कॉफी हमारी स्किन के लिए फायदेमंद होती है। इसके इस्तेमाल से त्वचा मुलायम होती है। कॉफी से टैनिंग की समस्या दूर होती है। आप कॉफी का इस्तेमाल फेशियल में कर सकते हैं। कॉफी से आप स्क्रब, मॉइश्चराइजर, क्लींजर, फेसपैक आदि तैयार कर सकते हैं। ये लेख मैंने अपने व्यक्तिगत अनुभव के आधार पर लिखा है जिसे ध्यान में रखकर मैं आपको बता सकती हूं कि आप कॉफी की मदद से आप पूरा फेशियल कर सकते हैं। कॉफी के इस्तेमाल से ज्यादातर लोगों को किसी प्रकार की एलर्जी नहीं होती है। अगर आपको कॉफी का इस्तेमाल करने से खुजली या जलन की समस्या होती है तो आप कॉफी का इस्तेमाल न करें। इस लेख में हम फेशियल के जरूरी स्टेप्स में कॉफी के इस्तेमाल पर चर्चा करेंगे।
image source:google
स्किन के लिए क्यों फायदेमंद है कॉफी? (Benefits of coffee for skin)
स्किन के लिए कॉफी कई मायनो में फायदेमंद मानी जाती है जैसे-
टॉप स्टोरीज़
- टैनिंग की समस्या दूर करने के लिए आप त्वचा पर कॉफी का इस्तेमाल कर सकते हैं।
- एक्ने की समस्या होने पर कॉफी लगाएं तो मुंहासे आना बंद हो जाएंगे।
- कॉफी में विटामिन बी3 मौजूद होता है जिससे स्किन कैंसर का खतरा कम हो जाता है।
- कॉफी में एंटी एजिंग गुण होते हैं, कॉफी का इस्तेमाल करने से एजिंग साइंस कम होते हैं।
- डॉर्क सर्कल की समस्या को दूर करने के लिए कॉफी फायदेमंद मानी जाती है।
इसे भी पढ़ें- कील-मुहांसों और दाग-धब्बों को दूर कर चेहरे पर निखार लाएगा हल्दी और नींबू फेस पैक, जानें इसे बनाने का तरीका
Step 1: कॉफी से क्लीन करें स्किन (Clean your skin with coffee)
- आप अपनी स्किन को कॉफी से क्लीन कर सकते हैं। आप कॉफी में कच्चा दूध मिलाएं और कॉटन की मदद से स्किन को क्लीन करें।
- कॉफी से टैनिंग की समस्या दूर होती है, आप बाहर से आकर अपनी स्किन को कॉफी और कच्चे दूध से क्लीन करें, कच्चे दूध से स्किन की गंदगी निकल जाती है।
Step 2: कॉफी से बनाएं फेस स्क्रब (Exfoliate your skin with coffee)
- कॉफी की मदद से स्किन के लिए फेस स्क्रब तैयार करें।
- फेस स्क्रब तैयार करने के लिए आप कॉफी में चीनी और शहद बराबर मात्रा में मिलाएं।
- मिश्रण को चेहरे पर लगाएं और सर्कुलर मोशन में चेहरे पर घुमाएं।
- कॉफी से तैयार हुए फेस स्क्रब को आप चेहरे पर लगाकर आप दो मिनट तक स्क्रब करें।
- स्क्रब के बाद चेहरे को साफ पानी से धो लें।
Step 3: कॉफी से बनाएं फेस पैक (Apply coffee face pack)
image source:bebeautiful
- तीसरे स्टेप में आप कॉफी से फेस पैक तैयार करें।
- फेस पैक तैयार करने के लिए कॉफी बीन्स को पीसकर कॉफी पाउडर बना लें।
- ताजे पाउडर में आप एलोवेरा जेल और बादाम तेल की बूंदें मिलाएं।
- मिश्रण को चेहरे पर लगाकर आधे घंटे के लिए छोड़ दें।
- अब चेहरे को धो लें, और साफ तौलिए से चेहरे को सुखा लें।
- फेसपैक में आप तुलसी का पेस्ट भी मिला सकते हैं।
इसे भी पढ़ें- आंखों के आसपास की झुर्रियां बढ़ा सकती हैं आपकी ये 6 आदतें
Step 4: कॉफी से बनाएं मॉइश्चराइजर (Moisturize your skin with coffee)
- आखिरी स्टेप में आपको स्किन को मॉइश्चराइज करना है।
- आप कोई भी मॉइश्चराइजर बना सकते हैं पर इस लेख में हम आपको कॉफी से मॉइश्चराइजर बनाने का तरीका बताएंगे।
- घर पर मॉइश्चराइजर बनाने के तरीके में सबसे पहले आप बीवैक्स में कॉफी पाउडर मिलाएं।
- अब नारियल के तेल की बूंदें और एलोवेरा जेल मिलाएं।
- अब मिश्रण को बर्तन में डालकर पिघलने दें।
- जब मिश्रण ठंडा हो जाए तो उसे एक कंटेनर में रखकर हफ्ते भर के लिए स्टोर सकते हैं।
- ताजा मॉइश्चराइजर तैयार है, आप इसे रात को सोने से पहले लगा सकते हैं।
अगर आपको ऊपर बताए गए किसी इंग्रीडिएंट से एलर्जी है तो आप डॉक्टर की सलाह लेकर ही इसका इस्तेमाल करें। कॉफी से बनाए प्रोडक्ट्स की मात्रा आप कम से कम बनाएं ताकि आप उसे हफ्ते भर में कंज्यूम कर लें।
main image source:bebeautiful, google