दाढ़ी में डैंड्रफ से छुटकारा पाना है तो रोज करें ये 3 काम, लंबी दाढ़ी होने पर भी नहीं होगी रूसी की समस्या

क्‍या आपकी दाढ़ी में भी डैंड्रफ होती है, तो आइए यहां पुरुषों के साथ होने वाली इस आम समस्या का कारण और इससे निपटने के तरीके जानें। 
  • SHARE
  • FOLLOW
दाढ़ी में डैंड्रफ से छुटकारा पाना है तो रोज करें ये 3 काम, लंबी दाढ़ी होने पर भी नहीं होगी रूसी की समस्या


क्‍या आपको भी लंबी दाढ़ी रखना पसंद है? क्‍या आपको भी दाढ़ी में भी रूसी की समस्‍या होती है, तो परेशान न हों यहां हम आपको इससे निपटने के उपाय आपको बताएंगे। देखा जाए, तो दाढ़ी बढ़ाना कोई रातों-रात की बात नहीं है। इसके लिए आपको लंबा इंतजार करने के साथ दाढ़ी की देखभाल और उसे संवारने में कई हफ्ते या महीने लग सकते हैं। ठीक उसी तरह जैसे कि किसी लड़की को अपने लंबे बालों को अच्‍छा और मजबूत बनाए रखने के लिए बालों की अच्‍छी देखभाल की जरूरत होती है, वैसे ही पुरूषों को दाढ़ी की देखभाल करनी पड़ती है। लेकिन कई बार आपकी दाढ़ी में रूसी की समस्‍या हो सकती है, जो आम है लेकिन आपके लुक को बर्बाद कर सकती है। इसके अलावा, रूसी के कारण आपकी दाढ़ी में खुजली की समस्‍या भी हो सकती है और आपको दाढ़ी कटवाने का मन कर सकता है। यदि आप उनमें से एक हैं, जो दाढ़ी में रूसी या 'बियर्ड डैंड्रफ' से परेशान हैं, तो यहां आप इसके कारण और इससे निपटने के उपाय जानें। 

beared dandruff men

दाढ़ी रूसी का क्या कारण है?

जिस तरह आपके बालों या स्कैल्प में डैंड्रफ बनता है, उसी तरह दाढ़ी डैंड्रफ के साथ भी होता है। जब डेड स्किन सेल्‍स दाढ़ी के नीचे इकट्ठा हो जाती हैं, तो स्किन सेल्‍स के गुच्छे दाढ़ी पर दिखाई देने लगते हैं। यह आपकी दाढ़ी में खुजली और परेशानी का कारण बन सकता है। आमतौर पर दाढ़ी के रूसी के मुख्य कारण हैं:

ड्राई स्किन: ड्राई स्किन वाले लोगों को दाढ़ी में डैंड्रफ की समस्‍या होने की ज्‍यादा संभावना होती है। 

beard itching men

स्किनकेयर प्रॉडक्‍ट के प्रति संवेदनशीलता : यदि आपका शरीर किसी स्किनकेयर प्रॉडक्‍ट के प्रति संवेदनशील है और आपकी त्वचा उसके संपर्क में आती है, तो यह रूखी, परतदार और खुजलीदार त्‍वचा का कारण बनता है। 

इसे भी पढ़ें: ट्रेंड में हैं मूंछों के ये स्टाइल, चेहरे को देंगे स्टाइलिश और बेहतर लुक

दाढ़ी में रूसी से छुटकारा कैसे पाएं?

यदि आपकी दाढ़ी में डैंड्रफ हो रहजा है, तो आप तुरंत इससे निपटने के उपाय खोजें, क्‍योंकि  शुरुआत में ही दाढ़ी की रूसी को रोकना आसान है। क्‍योंकि यदि स्थिति गंभीर हो जाए, तो  आपको त्वचा विशेषज्ञ से परामर्श लेने की जरूरत है। आइए यहां आप दाढ़ी में रूसी से निपटने के लिए इन सुझावों का पालन करें:

हर्बल बियर्ड वॉश से धोएं दाढ़ी 

जब आपकी दाढ़ी की देखभाल की बात आती है, तो ज्‍यादातर पुरुष अपनी दाढ़ी को अनदेखा कर देते हैं। लेकिन यदि दाढ़ी में डैंड्रफ की समस्‍या हो, तो आप अपनी दाढ़ी की देखभाल के लिए हर्बल प्रॉडक्‍ट्स का इस्‍तेमाल करें। आप अपनी दाढ़ी को साफ करने के लिए हेयर शैंपू या फेस वॉश का इस्तेमाल न करें। बल्कि एक अच्‍छे हर्बल बियर्ड वॉशिंग प्रॉडक्‍ट की मदद से दाढ़ी धोएं और अपनी दाढ़ी को अच्छी तरह से साफ करें। बालों के नीचे की मृत कोशिकाओं को हटाने के लिए आपको इसे स्क्रब करें और अपनी दाढ़ी को ठंडे पानी से धोएं क्योंकि गर्म ड्राई कर देता है। 

beard washing

दाढ़ी के नीचे की त्वचा को मॉइस्चराइज करें

जैसे आप अपने चेहरे को नियमित स्‍प से मॉइस्चराइज करते हैं, ठीक उसी तरह अपनी दाढ़ी को भी मॉइश्‍चराइज करें। आपको अपनी दाढ़ी के नीचे की त्वचा को नहीं भूलना चाहिए। दाढ़ी को मॉइश्‍चराइज करने से यह दाढ़ी के नीचे की त्‍वचा को ड्राई होने से बचाता है और आपकी दाढ़ी में प्राकृतिक चमक लाता है।

इसे भी पढ़ें: हैंडसम और कॉन्फिडेंट दिखना है तो लड़के जरूर फॉलो करें ये 5 ग्रूमिंग और हाइजीन टिप्‍स

दाढ़ी को करें ट्रिम और ब्रश

जैसा कि हम हर रोज चेहरा और बाल धोते हैं और फिर उन्‍हें हेयर ब्रश करते हैं, उसी तरह आप अपनी दाढ़ी के साथ भी करें। जब आप सफाई और मॉइस्चराइजिंग करते हैं, तो उसके बाद इसमें कंघी करना या ब्रश करना और ट्रिम करना भी न भूलें। इसके अलावा, आपको नियमित अंतराल पर दाढ़ी की को ट्रिम करते रहना चाहिए। 

अगर आप इस तरह से अपनी दाढ़ी की नियमित देखभाल करेंगे, तो आपको दाढ़ी की रूसी जैसी समस्याओं को रोकने में मदद मिलेगी।

Read More Article On Hair Care In Hindi 

 

Read Next

रसोई में रखी ये 8 चीजें कर सकती हैं त्वचा की कई समस्याओं का घरेलू इलाज, एक्सपर्ट से जानें प्रयोग का तरीका

Disclaimer