पीरियड लेट करने वाली दवाएं लेना कितना सुरक्षित है? जानें डॉक्टर से

क्या आप भी पीरियड्स लेट करने के लिए दवाएं खा लेती हैं? ये दवाएं कितनी सुरक्षित होती हैं या इनके क्या दुष्प्रभाव हो सकते हैं, जानें डॉक्टर की राय।

Monika Agarwal
Written by: Monika AgarwalUpdated at: Apr 13, 2023 09:00 IST
पीरियड लेट करने वाली दवाएं लेना कितना सुरक्षित है? जानें डॉक्टर से

मलेरिया और डेंगू दिवस 2023: बुखार के कारण, लक्षण और रोकथाम गाइड - Onlymyhealth

क्या आपके पीरियडस् आने वाले हैं और आप किसी शादी समारोह  इवेंट में भाग लेने के लिए ऐसी दवा लेने के बारे में सोच रही हैं, जिससे आपके पीरियड्स की डेट आगे बढ़ जाए या पीरियड्स कुछ समय के लिए रुक जाएं? काफी महिलाओं या युवतियां यात्रा के दौरान, शादी या किसी कार्यक्रम में भाग लेने के लिए पीरियड्स को दवाईयों द्वारा लेट कर लेती हैं। ये दवाएं आपके म‍हत्‍वपूर्ण दिनों में आपके पीरियड्स को अस्‍थायी रूप से आगे बढ़ाकर पीरियड की परेशानी से बचने में आपकी मदद करती हैं।

लेकिन क्या आप जानती हैं कि ऐसी दवाईयां लेने से पहले आपको किसी एक्‍सपर्ट से सलाह लेना या गोली लेने की प्रक्रिया के बारे में पूछना बहुत जरूरी है, जिससे आपको आगे चलकर किसी समस्‍या का सामना न करना पड़े? अपने मन से किसी तरह की दवाई का सेवन करना सेहत को नुकसान पहुंचा सकता है। क्‍या पीरियड लेट करने की ये दवाएं हेल्‍थ के लिए सुरक्षित हैं? कितने दिनों तक इनका सेवन किया जा सकता है? आइये ऐसे ही कई महत्‍वपूर्ण सवालों के बारे में जानते हैं मदरहुड हास्पिटल की सीनियर कंसल्टेंट एंड गाइनोकॉलोजिस्ट डॉक्टर मनीषा रंजन से।

कैसे करती है ये दवा प्रभावित

डॉक्टर मनीषा के अनुसार पी‍रियड लेट करने की दवाएं एक तरह से हार्मोन बैलेंस करने का काम करती हैं। इन दवाओं में नॉर-एथिस्‍टेरोन पाया जाता है, जिससे प्रोजेस्‍टेरॉन, जो एक तरह का फीमेल-हार्मोन है, बढ़ जाता है। प्रोजेस्‍टेरॉन का लेवल बढ़ने से पीरियड्स नहीं आते हैं। इस दवा का सेवन बंद करने के 3-4 दिन बाद हार्मोन सामान्‍य हो जाते हैं और पीरियड स्‍टार्ट हो जाते हैं। हर महिला के शरीर में ये दवाएं अलग-अलग तरीके से काम करती हैं। इसलिए जरूरी नहीं है कि पीरियड वक्‍त पर आएं। कभी-कभार इसे शुरू होने में हफ्ता भी लग जाता है। इसलिए ऐसी दवाएं हमेशा एक्‍सपर्ट की सलाह के अनुसार ही लेनी चाहिए। वह पीरियड की स्थिति को ध्‍यान में रखकर इसकी खुराक बताते हैं।

इसे भी पढ़ें- रुके हुए पीरियड्स को जल्द लाने में मदद करेगा ये हर्बल काढ़ा, न्यूट्रिश्निस्ट से जानें रेसिपी

कितने दिन रहता है दवा का असर?

पीरियड को लेट करने के लिए इन दवाओं का सेवन पीरियड शुरू होने के तीन दिन पहले किया जाता है और जब तक आप अपने पीरियड्स में देरी करना चाहती हैं, तब तक हर दिन डॉक्‍टर के बताए अनुसार इसका सेवन कर सकती हैं। इन गोलियों का सेवन बंद करने के ए‍क सप्‍ताह के भीतर पीरियड शुरू हो सकते हैं। एक्‍सपर्ट के अनुसार पीरियड को 10 से 12 दिनों के लिए रोका जा सकता है। 

period delay medicine

क्‍या इन दवाओं का सेवन सुरक्षित है?

पीरियड लेट करने वाली दवाओं का सेवन करना पूरी तरह से सुरक्षित नहीं है। हालांकि ये गोलियां वास्‍तव में उन स्थितियों में मददगार हो सकती हैं ,जहां हमें इसकी आवश्‍यकता है लेकिन इन दवाओं का बार-बार उपयोग करने से शरीर में हार्मोन बदल सकते हैं, जिससे पीरियड में गड़बड़ी हो सकती है। इसके अलावा कई महिलाओं को मूड स्विंग्‍स, पेट की परेशानी और मतली की समस्‍या का भी सामना करना पड़ जाता है।

इसे भी पढ़ें- पीरियड्स रहते हैं अनियमित तो जरूर कराएं ये हार्मोन ब्लड टेस्ट, पता चलेगा सही कारण

किन महिलाओं को इन दवाओं का सेवन नहीं करना चाहिए?

इन दवाओं का उपयोग उन महिलाओं को नहीं करना चाहिए जिन्‍हें अनियंत्रित अनियमित योनी से रक्‍तस्‍त्राव, अनियंत्रित ब्रेस्‍ट कैंसर, ब्रेस्‍ट में गांठ, पैरों या फेफडों में ब्‍लड क्‍लॉट की समस्‍या हो। ये दवाएं उन महिलाओं के लिए खतरनाक साबित हो सकती हैं। इसलिए इस तरह की किसी भी दवा को लेने से पहले एक बार डॉक्टर की सलाह जरूर लें।

Disclaimer