Doctor Verified

सेक्स लाइफ को OCD किस तरह प्रभावित कर सकता है? जानें एक्सपर्ट से

किसी व्यक्ति को ओसीडी हो, तो उसकी सेक्स लाइफ भी इफेक्टेड हो सकती है। क्योंकि व्यक्ति सेक्स से जुड़े विचारों को कंट्रोल नहीं कर पाता है।
  • SHARE
  • FOLLOW
सेक्स लाइफ को OCD किस तरह प्रभावित कर सकता है? जानें एक्सपर्ट से


How OCD Can Affect Sex Life Expert Tells in hindi: मौजूदा समय में कपल्स की सेक्स लाइफ कई कारणों से प्रभावित हो रही है। इसमें खराब जीवनशैली, काम का ओवर बर्डन होना और स्ट्रेस या एंग्जाइटी का बढ़ना शामिल हैं। आपको बता दें कि अगर कपल्स की सेक्स लाइफ सही न हो, तो इसका बुरा प्रभाव उनके रिलेशनशिप पर भी पड़ सकता है। इसलिए, जरूरी है कि अगर कपल्स की सेक्स लाइफ इफेक्ट हो रही है, तो वे उसकी वजह को जानें और समस्या का समाधान करें। खैर, कई बार आपने सुना होगा कि ओसीडी के कारण किसी कपल्स की सेक्स लाइफ में बुरा असर पड़ रहा है। क्या वाकई ओसीडी का सेक्स लाइफ पर बुरा प्रभाव पड़ सकता है? आइए, जानते हैं डॉक्टर इस बारे में क्या कहते हैं?

ओसीडी क्या है- What Is OCD In Hindi

ओसीडी यानी ऑब्सेसिव कंपल्सिव डिसऑर्डर। यह एक तरह की समस्या है, जिसमें व्यक्ति को एक ही जैसी चीजें बार-बार करने की आदत होती है। नवी मुंबई स्थित मेडिकवर हॉस्पिटल के यूरोलॉजिस्ट और एंड्रोलॉजिस्ट डॉ. विजय दहिफले कहते हैं, "ओसीडी के मारीज खासकर साफ-सफाई को लेकर काफी कंसर्न रखते हैं। जैस किसी को अपने बेडशीट को सलीके से रखने, वॉर्डरोब को ऑर्गरनाइज करने का ऑब्सेशन होता है। किसी भी चीज की साफ-सफाई कुछ हद तक सही है। लेकिन, जब यह ऑब्सेशन में बदल जाता है, तो व्यक्ति की पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ में बुरा असर पड़ना लगता है। यहां तक कि ओसीडी का पर्सनल रिलेशनशिप पर भी प्रभाव देखने को मिलता है।"

इसे भी पढ़ें: सेक्स लाइफ को बेहतर बनाने के लिए लाइफस्टाइल में करें ये 5 बदलाव

सेक्स पर ओसीडी का प्रभाव- Impact Of OCD On Sex Life In Hindi

डॉ. विजय दहिफले के अनुसार, "ओसीडी का मरीज अपने थॉट्स यानी विचारों को सीमित नहीं कर पाता है। अगर किसी को सेक्स से जुड़े विचारों को लेकर ओसीडी है, तो वह उसे भी कंट्रोल नहीं कर सकेगा। सेक्स से जुड़े अच्छे या बुरे विचार उसे बेडरूम में ही नहीं, बल्कि ऑफिस में, रिश्तेदारों के बीच, दोस्तों के साथ रहते हुए भी आ सकते हैं। यही कारण है कि एक्सपर्ट्स का मानना है कि अगर कोई व्यक्ति ओसीडी का शिकार है, तो इसका नेगेटिव असर उसकी सेक्स लाइफ पर पड़ सकता है।"

इसे भी पढ़ें: Expert Tips: सेक्स लाइफ को बेहतर बनाना है, तो डाइट में आज से शामिल कर लें ये 4 फूड्स

ओसीडी ट्रीटमेंट का सेक्स पर असर- Impact Of OCD Treatment On Sex Life In Hindi

ओसीडी ट्रीटमेंट करवा रहे लोगों की सेक्स लाइफ पर भी बुरा असर देखने को मिलता है, जैसे-

  • सेक्स की वजह से ओसीडी ट्रिगर हो सकता है। अगर कोई व्यक्ति अपना ट्रीटमेंट करवा रहा है, तो उसकी सेक्स लाइफ में नेगेटिव चीजें हाईलाइट होने लगती हैं।
  • कई लोग ट्रीटमेंट के जरिए, सेक्स से जुड़े अपने विचारों को कंट्रोल करने की कोशिश करते हैं। लेकिन, ओसीडी के मरीज ऐसा करने में अक्सर नाकाम रहते हैं। नतीजतन, वे सेक्स में ऐसी हरकतें करते हैं, जो कि उनके लिए सही नहीं है।
  • ओसीडी के ट्रीटमेंट की वजह से अक्सर लिबिडो या सेक्स डिजायर कम हो जाती है। यहां तक कि कई व्यक्ति ऑर्गेज्म तक भी नहीं पहुंच पाता है।
  • ओसीडी ट्रीटमेंट की वजह से व्यक्ति एंग्जाइटी बढ़ जाती है, जिससे सेक्स करना अपने आप मुश्किल हो जाता है।

Image Credit: Freepik

Read Next

गर्मी में फील्‍ड वर्क के लिए ज्यादातर समय रहते हैं धूप में तो ध्यान रखें ये 5 बातें, नहीं ब‍िगड़ेगी तबीयत

Disclaimer