How long after birth can you travel with your baby in Hindi : नवजात शिशुओं के साथ कहीं भी ट्रैवल करना पेरेंट्स के लिए किसी चुनौती से कम नहीं होता है। ट्रैवल करने से नवजात शिशुओं के मानसिक और शारीरिक स्थिति पर बड़ा प्रभाव पड़ता है। स्वास्थ्य विशेषज्ञों का मानना है कि जन्म के कुछ सप्ताह तक बच्चों के साथ ट्रैवल करने से बचना चाहिए। लेकिन न्यू पेरेंट्स को इस बात की जानकारी नहीं होती कि जन्म के कितने समय के बाद बच्चे के साथ ट्रैवल करना सुरक्षित है। आज इस लेख के माध्यम से हम इसी विषय पर बात करने वाले हैं। इस विषय पर लखनऊ के गोमतीनगर स्थित आनंद केयर क्लीनिक की बाल एवं शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. रश्मि आनंद ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया है।
इसे भी पढ़ेंः बच्चे की दूध की बोतल साफ करते समय जरूर रखें इन 5 बातों का ध्यान, वरना बीमार पड़ सकता है बच्चा
जन्म के कितने समय बाद बच्चे के साथ ट्रैवल करना होता है सुरक्षित? - How long after birth can you travel with your baby in Hindi
डॉ. रश्मि आनंद का कहना है कि जन्म के तुरंत बाद बच्चे को किसी भी प्रकार के ट्रैवल से करने से बचना चाहिए। जन्म के बाद पहले कुछ हफ्ते शिशु का इम्यून सिस्टम काफी कमजोर होता है। इस दौरान अगर शिशु ट्रैवल करे, तो यह फेफड़ों के संक्रमण और कई अन्य प्रकार की बीमारियों का कारण बन सकता है। जन्म के तुरंत बाद, डेढ़ महीने और ढाई महीने के बाद शिशु के जब 3 बेसिक वैक्सीनेशन हो जाए, तब उसके साथ ट्रैवल किया जा सकता है।
इसे भी पढ़ेंः बच्चों में विटामिन-डी की कमी पूरी करने के लिए पर्याप्त नहीं है सूरज की रोशनी, डॉक्टर से जानें अन्य विकल्प
बाल एवं शिशु रोग विशेषज्ञ की मानें, तो 4-6 सप्ताह का बच्चा छोटी यात्राओं के लिए तैयार हो सकता है, लेकिन यह बात ध्यान में रखनी चाहिए कि बच्चे को किसी प्रकार की बीमारी न हो। वहीं, 2 महीने का होने पर, बच्चे को कुछ आवश्यक टीके (जैसे हिब और डीटीपी) लग जाते हैं, जो उनका इम्यून सिस्टम बनने लग जाए, तब शिशु को 5 से 7 घंटे के लंबे ट्रैवल पर लेकर जाया जा सकता है।
इसे भी पढ़ेंः नींद में झटका क्यों लेते हैं बच्चे? डॉ. तरूण से जानें कारण और इससे बचाव के उपाय
View this post on Instagram
बच्चे के साथ ट्रैवल करते समय साथ रखें ये सामान
डॉ. रश्मि आनंद का कहना है कि छोटे बच्चे के साथ ट्रैवल करने के लिए कार सबसे बेस्ट रहती है। कार में ट्रैवलिंग के दौरान पेरेंट्स अपनी सुविधानुसार बच्चे का डायपर चेंज, दूध पिलाना और अन्य कामों को कर सकते हैं। इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए वीडियो में हेल्थ एक्सपर्ट ने इस बात की भी जानकारी दी है कि बच्चे के साथ ट्रैवल करते समय पेरेंट्स को क्या-क्या सामान अपने साथ रखना चाहिए। आइए आगे जानते हैं इसके बारे में...
- शिशु के लिए पर्याप्त दूध, डायपर, कपड़े और दवाइयां साथ रखें।
- यात्रा के दौरान बच्चे को साफ और गर्म रखने के लिए कंबल और सैनिटाइजर साथ रखें।
- लंबे समय की ट्रैवलिंग के दौरान शिशु की नींद, दूध पीने और आराम का ध्यान रखें।
इसे भी पढ़ेंः क्या स्तनपान करवाते समय ब्रा पहनना सही है? एक्सपर्ट से जानें
निष्कर्ष
नवजात शिशु या बच्चे का साथ कब ट्रैवल करना सुरक्षित है, यह फैसला पूरी तरह से पेरेंट्स पर निर्भर करता है। अगर आप बच्चे के साथ ट्रैवल करना चाहते हैं, तो सही योजना, डॉक्टर की सलाह और बच्चे की जरूरतों का ध्यान में जरूर रखें।