इंदौर में दूषित पानी (indore water contamination) की वजह से 14 से ज्यादा लोगों की जान चली गई और लगभग 400 से ज्यादा लोग अब भी अस्पताल में हैं। इस घटना के बाद लगातार दूषित पानी को लेकर सवाल उठ रहे हैं क्योंकि ये घटना कहीं भी घट सकती है और ऐसे में हर कोई अपने घर में लगे वाटर प्यूरीफायर के बारे में सोच रहा है। आम लोगों के दिमाग में यही सवाल है कि क्या उनके घरों में लगा वाटर प्यूरीफायर जैसे कि RO प्यूरीफायर, UV और UF प्यूरीफायर इतना कारगर है कि ये गंदे से गंदा पानी छान सके और इस साफ कर सके? इस बारे में हमारी ऑनली माय हेल्थ की टीम ने वीडियो बनाया और इस बारे में डॉ. रोहित शर्मा कंसलटेंट इंटरनल मेडिसिन अपोलो स्पेक्ट्रा हॉस्पिटल जयपुर से बात की।
इस पेज पर:-
कितना कारगर है आपके घर में लगा Water Purifier?
वाटर प्यूरीफायर, भारी धातु और कैमिकल्स जैसे दूषित पदार्थों को हटाने में अत्यधिक प्रभावी होते हैं, जिससे पानी की सुरक्षा, स्वाद और गंध में काफी सुधार होता है। ये पानी को साफ करने के साथ अशुद्धियों को साफ करने में मददगार है। हालांकि, सभी में तकनीकी अंतर होते हैं। जैसे कि
- -RO प्यूरीफायर (Reverse Osmosis-RO): घुले हुए ठोस पदार्थों और भारी धातुओं को हटाने में बहुत प्रभावी है, लेकिन खनिज संतुलन बनाए रखने के लिए टीडीएस नियंत्रक की जरूरत होती है।
- -Ultraviolet (UV): ये माइक्रोब्स को मारकर पानी को साफ करने के लिए उत्कृष्ट है, लेकिन खनिज और घुले हुए ठोस पदार्थ बरकरार रहते हैं।
- -Ultrafiltration (UF): ये बैक्टीरिया और वायरस को हटाता है लेकिन घुले हुए ठोस पदार्थों को नहीं। ये अक्सर आरओ/यूवी के साथ प्रयोग किया जाता है।
इसे भी पढ़ें: इंदौर में गंदी पानी पीने से कई लोगों की मौत, 100 से ज्यादा लोग हुए बीमार, उल्टी-दस्त के कारण पहुंच रहे अस्पताल
किस हद तक गंदगी को कर सकते हैं वाटर प्यूरीफायर?
ये तमाम वाटर प्यूरीफायर भले ही कुछ हद तक बैक्टीरिया, वायरस और माइक्रोब्स को साफ कर सकते हैं लेकिन ये इंदौर वाले दूषित पानी की तरह सीवेज मिक्स वाटर को साफ नहीं कर सकते। दरअसल, सीवेज के पानी में पैथोजन्स होते हैं। इतना ही नहीं, इस पानी में मानव मल-मूत्र मिले होते हैं जो कि पानी में पूरे तरह से घुले रहते हैं और प्यूरीफायर के जरिए इन्हें छानकर नहीं साफ किया जा सकता है। इसके अलावा इस प्रकार के पानी में बैक्टीरिया, प्लाजमोडियम, फंगस और खतरनाक वायरस हो सकते हैं जो कि गंभीर रूप से एक बड़ी आबादी को संक्रमित कर सकता है।

इसे भी पढ़ें: ज्यादा गर्म पानी पीने से पेट की इंटरनल लाइनिंग को नुकसान हो सकता है? डॉक्टर ने बताया
पानी गर्म करके पीना है बेस्ट-Boiling water is a highly effective purification
वाटर प्यूरीफायर पर जब आप पूरी तरह से भरोसा नहीं कर सकते तो सबसे अच्छा तरीका है कि आप पानी को गर्म करके या उबालकर पिएं। ये सबसे भरोसेमंद इसलिए है क्योंकि पानी उबालना हानिकारक सूक्ष्मजीवों जैसे कि बैक्टीरिया, वायरस, पैथोजन्स को नष्ट करने का एक अत्यंत प्रभावी शुद्धिकरण तरीका है। यह तरीका गर्मी का उपयोग करके आपातकालीन कीटाणुशोधन और साधारण रोगाणुओं को हटाने के लिए उत्कृष्ट है, खासकर उन जगहों पर जहां अन्य तरीके उपलब्ध नहीं हैं। हालांकि, यह केमिकल पोल्यूटेंट्स, भारी धातुओं या तलछट की गंदगी को नहीं हटाता है।
हालांकि, जब आप उबालते हैं तो गर्मी प्रोटीन को विकृत कर देता है, जिससे अधिकांश रोग पैदा करने वाले बैक्टीरिया, वायरस और प्रोटोजोआ नष्ट हो जाते हैं। इस प्रकार से पानी को गर्म करके पीना सबसे प्रभावी तरीका हो सकता है और इससे आप गंभीर रूप से बीमार पड़ने से बच सकते हैं। हालांकि, हमेशा अपने घर में आते पानी की क्वालिटी पर नजर बनाए रखें।
यह विडियो भी देखें
How we keep this article up to date:
We work with experts and keep a close eye on the latest in health and wellness. Whenever there is a new research or helpful information, we update our articles with accurate and useful advice.
Current Version
Jan 05, 2026 15:44 IST
Modified By : Pallavi KumariJan 05, 2026 14:42 IST
Modified By : Pallavi KumariJan 05, 2026 14:42 IST
Published By : Pallavi Kumari