
Manicure Cause Nail Infection- हाथों को सुंदर और आकर्षित दिखाने के लिए महिलाएं मैनीक्योर करवाती है। आज के समय में मैनीक्योर करवने का चलन पुरुषों में भी तेजी से बढ़ रहा है। मैनीक्योर न सिर्फ आपके हाथों को सुंदर दिखाने में मदद करते हैं, बल्कि हाथों पर मौजूद गंदगी को भी निकालता है। हालांकि मैनीक्योर (Manicure Side Effects) की प्रक्रिया के दौरान उंगलियों के क्यूटिकल्स को भी हटाया जाता है और हाथों पर ऐसे केमिकल का उपयोग किया जाता है जो न सिर्फ आपके नाखूनों को डैमेज कर सकते हैं, बल्कि इंफेक्शन का कारण भी बन सकते है। तो चलिए डर्मेटोलॉजिस्ट डॉ. अंकुर सरीन से जानते हैं मैनीक्योर से हाथों में इंफेक्शन क्यों फैलता है?
मैनीक्योर से इंफेक्शन क्यों होता है? - Why Does Manicure Cause Infection in Hindi ?
मैनीक्योर करवाते समय पार्लर में आपके स्किन का जो हिस्सा एक क्लिप की मदद से निकाला जाता हैं, उसे क्यूटिकल्स कहा जाता है। क्यूटिकल्स आपके नाखूनों को सपोर्ट देता है और इन्हें इंफेक्शन से बचाने में मदद करता है। इतना ही नहीं, मैनीक्योर करवाने के दौरान क्यूटिकल्स हटाने के बाद आपके नेल मैट्रिक्स (नाखून के ऊपर मौजूद सेल्स की एक परत) भी डैमेज हो सकते हैं, जो आपके नाखूनों को बनाने में मदद करते हैं। इसके अलावा, मैनीक्योर करवाते समय क्यूटिकल्स हटने के कारण आपके नाखून हमेशा के लिए गायब भी हो सकते हैं या इनकी ग्रोथ रुक सकती है। कई महिलाओं को क्यूटिक्लस सही तरह से न हट पाने के कारण नाखूनों में इंफेक्शन भी फैल सकता है, जो उंगलियों में दर्द, जलन और सड़न का कारण बनता है।
View this post on Instagram
मैनीक्योर के बाद संक्रमण से कैसे बचें? - How To Avoid Infection After Manicure in Hindi?
मैनीक्योर करवाने के बाद इंफेक्शन से बचाव के लिए अपने नाखूनों को मॉइस्चारइज करने के लिए क्रीम लगाएं, खासकर नेल पेंट हटाने के बाद। ध्यान दें कि मैनीक्योर करवाने के दौरान अपने क्यूटिकल्स को न काटें और न ही उन्हें जबरदस्ती पीछे की ओर धकेलें। अपने नाखूनों और क्यूटिकल्स को काटने या चबाने से बचें। कपड़े या बर्तन धोते समय वाटरप्रूण दस्ताने पहनें, ताकि हाथों में इंफेक्शन न हो। अपने हाथों को साफ रखने और गंदगी से दूर रखने की कोशिश करें और मैनीक्योर करवाने के तुरंत बाद मेहंदी लगाने से बचें।
Image Credit- Freepik
How we keep this article up to date:
We work with experts and keep a close eye on the latest in health and wellness. Whenever there is a new research or helpful information, we update our articles with accurate and useful advice.
Current Version