Expert

कॉफी मग का रंग बदल देता है आपकी कॉफी का स्वाद, रिसर्च में सामने आए रोचक तथ्य

अगर आप लाल रंग के मग में कॉफी पीते हैं तो इसका टेस्ट अलग हो सकता है। वहीं, अगर आप हरे या पीले रंग में कॉफी पीते हैं तो हो सकता है कि इसका टेस्ट कुछ अलग हो।
  • SHARE
  • FOLLOW
कॉफी मग का रंग बदल देता है आपकी कॉफी का स्वाद, रिसर्च में सामने आए रोचक तथ्य


Benefits of Drinking Coffee in Hindi: चाहे भारत हो या अमेरिका कॉफी एक ऐसी ड्रिंक है, जो तकरीबन हर तरह के देश में पी जाती है। ज्यादातर लोग कॉफी पीने के शौकीन होते हैं। चाय की तुलना में कॉफी पीना कई मायनों में आपकी सेहत के लिए फायदेमंद साबित हो सकती है। कॉफी पीने के लिए लोग अलग-अलग तरीके और अलग-अलग रंग के कॉफी मग का इस्तेमाल करते हैं। क्या आप जानते हैं रंग बिरंगे कॉफी मगों से अलग-अलग तरह का स्वाद मिलता है। जी हां, इसे लेकर एक स्टडी भी हो चुकी है, जिसमें कुछ रोचक तथ्य सामने आए हैं। आइये न्यूट्रिश्निस्ट दीपशिखा जैन से जानते हैं किस रंग के कॉफी मग से किस तरह का टेस्ट मिलता है।

स्वाद में क्यों होता है अंतर?

न्यूट्रिश्निस्ट के मुताबिक अगर आप लाल रंग के मग में कॉफी पीते हैं तो इसका टेस्ट अलग हो सकता है। वहीं, अगर आप हरे या पीले रंग में कॉफी पीते हैं तो हो सकता है कि इसका टेस्ट कुछ अलग हो। इसपर हुई स्टडी BYK में प्रकाशित हुई है। आसान भाषा में समझें तो इसका सीधा कनेक्शन हमारे ब्नेन से होता है। दिमाग कॉफी मग के अलग-अलग रंगों के हिसाब से स्वाद के प्रति अलग-अलग तरह से रिएक्ट करता है। दिमाग कॉफी के स्वाद को मगों से जोड़ता है। माना जाता है कि कॉफी जितनी ज्यादा भूरी होती है दिमाग उसे उतना ही कड़वा समझता है। 

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Deepsikha Jain (@fries.to.fit)

कौन से रंग से आता है कैसा स्वाद?

  • एक्सपर्ट के मुताबिक अगर आप लाल और गुलाबी रंग के मग से कॉफी पीते हैं तो इससे आपको मीठा और एक फ्रूटी टेस्ट मिलता है।
  • अगर आप हरे और पीले रंग के मग में कॉफी पीते हैं तो इससे आपको खट्टा स्वाद मिलता है।
  • जब आप नीले और बैंगनी रंग के मग में कॉफी पीते हैं तो इससे थोड़ा कड़वा स्वाद मिल सकता है।
  • वहीं, जब आप सफेद मग में कॉफी पीते हैं तो इससे थोड़ा तेज या स्ट्रॉग टेस्ट मिल सकता है।

Read Next

क्या स्क्रीन वाले गैजेट्स के ज्यादा इस्तेमाल से चश्मा लगता है? जानें डॉक्टर से

Disclaimer