Doctor Verified

World Mosquito Day 2024: डेंगू होने पर बच्‍चों की सेहत पर क्‍या असर पड़ता है? डॉक्‍टर से जानें

Dengue in Hindi: डेंगू एक प्रकार का वायरल संक्रमण है। डेंगू हो जाने पर बच्‍चे को थकान, कमजोरी, बुखार आद‍ि समस्‍याएं हो सकती हैं।
  • SHARE
  • FOLLOW
World Mosquito Day 2024: डेंगू होने पर बच्‍चों की सेहत पर क्‍या असर पड़ता है? डॉक्‍टर से जानें


How Dengue Affects Kids Health: हर घर में हमारे साथ एक और ब‍िन बुलाया सदस्‍य रहता है और वह है मच्‍छर। छोटा सा मच्‍छर, डेंगू, मलेर‍िया जैसी जानलेवा बीमार‍ियों का कारण बनता है। बड़ों के साथ-साथ यह बच्‍चों की सेहत को भी बुरी तरह से प्रभाव‍ित करता है। ज‍िन लोगों के घरों में बच्‍चे हैं, उन्‍हें मानसून में यही डर सताता रहता है क‍ि कहीं बच्‍चे को डेंगू न हो जाए। डेंगू एक प्रकार का वायरल संक्रमण है, जो कि एडीज नामक मच्छर के काटने से फैलता है। यह मच्छर आमतौर पर दिन के समय, विशेषकर सुबह और शाम के समय सक्रिय रहते हैं। डेंगू होने पर बच्‍चे को तेज बुखार, त्‍वचा में रैशेज, जोड़ों में दर्द, गले में खराश, मतली, उल्‍टी जैसे लक्षण नजर आ सकते हैं।

हर साल 20 अगस्‍त को विश्व मच्छर दिवस (World Mosquito Day 2024) मनाया जाता है। इस द‍िन का उद्देश्‍य है मच्‍छरों के कारण होने वाली बीमार‍ियों के बारे में लोगों को जागरूक करना। मच्छरों से फैलने वाली बीमारियों के खिलाफ लड़ाई में जागरूकता फैलाने के लिए ओनलीमायहेल्‍थ आपको सेहत और मच्‍छरों से होने वाली बीमार‍ियों के बारे में जानकारी देता रहेगा। ओनलीमायहेल्‍थ के अभ‍ियान 'मच्छर मुक्त इंडिया' में आज हम आपको बताएंगे क‍ि डेंगू से बच्‍चों की सेहत पर क्‍या असर पड़ता है? साथ ही आप जानेंगे क‍ि बच्‍चों को डेंगू से कैसे बचाया जा सकता है। इस व‍िषय पर बेहतर जानकारी के ल‍िए हमने लखनऊ के संजय गांधी पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज में हॉस्‍प‍िटल मैनेजमेंट के एचओडी डॉ राजेश हर्षवर्धन से बात की।

how dengue affects kids health

डेंगू होने पर बच्‍चों की सेहत पर क्‍या असर पड़ता है?- How Dengue Affects Kids Health 

डेंगू के कारण बच्‍चों की सेहत कई तरीकों से प्रभाव‍ित हो सकती है- 

  • डेंगू बुखार का सबसे कॉमन लक्षण है तेज बुखार आना। डेंगू का बुखार, 3 से 7 द‍िनों तक रहता है। बच्‍चों में यह बुखार अचानक शुरू हो जाता है और इस वजह से तबीयत खराब लगती है। बुखार के कारण, बच्‍चों का शरीर कमजोर हो जाता है। 
  • डेंगू बुखार के कारण बच्‍चों में ड‍िहाइड्रेशन की समस्‍या हो सकती है क्‍योंक‍ि डेंगू में उल्‍टी, दस्‍त और बुखार के कारण पानी की कमी हो जाती है।
  • डेंगू होने पर बच्‍चों की त्‍वचा में लाल रैशेज हो सकते हैं। रैशेज के कारण खुजली की समस्‍या हो सकती है और असुव‍िधा महसूस हो सकती है।  
  • डेंगू के कारण बच्‍चों की मांसपेश‍ियों और जोड़ों में दर्द की समस्‍या हो सकती है। 
  • कुछ मामलों में बच्‍चों की नाक से खून आना या शरीर के अन्‍य ह‍िस्‍सों से ब्‍लीड‍िंग की समस्‍या भी हो सकती है। 
  • डेंगू के दौरान बच्चों की भूख कम हो जाती है। इस वजह से उनके शरीर में पोषण की कमी हो सकती है और वे कमजोर हो सकते हैं।
  • डेंगू के कारण बच्चों के शरीर में प्लेटलेट्स की संख्या कम हो सकती है और रक्तस्राव का खतरा बढ़ जाता है। इसके लिए नियमित रूप से रक्त की जांच जरूर करवाएं। 
  • डेंगू की बीमारी और उसके लक्षणों के कारण बच्चे तनाव या उदास महसूस कर सकते हैं, विशेष रूप से अगर बीमारी गंभीर हो।

इसे भी पढ़ें- डेंगू बुखार क्या है? जानिए इसके लक्षण, कारण और घरेलू उपचार

बच्‍चों को डेंगू से कैसे बचाएं?- How to Prevent Dengue in Kids 

डेंगू के बुरे प्रभावों से बच्‍चों को बचाने के ल‍िए, यह जरूरी है क‍ि बच्‍चों को डेंगू से सुरक्षा म‍िले। बच्‍चों को डेंगू से बचाने के ल‍िए इन आसान तरीकों की मदद ले सकते हैं-  

  • बच्चों के ल‍िए सोते समय मच्छरदानी का इस्‍तेमाल करें। यह दिन में सोते समय भी जरूरी है, क्योंकि एडीज मच्छर दिन में काटता है।
  • बच्चों की त्वचा पर मच्छर भगाने वाली क्रीम या लोशन का इस्‍तेमाल करें, विशेषकर बाहर जाने से पहले।
  • बच्चों को पूरी आस्तीन वाले कपड़े पहनाएं और उनके पैरों को ढककर रखें।
  • घर के अंदर मच्छर भगाने वाली कॉयल, स्प्रे या इलेक्ट्रिक मशीनों का इस्‍तेमाल करें।  
  • घर के आसपास किसी भी जगह पर पानी इकट्ठा न होने दें, जैसे कि बर्तन, गमले, टायर आदि में। यह मच्छरों के प्रजनन का स्‍थान बन जाता है।
  • नियमित रूप से कूलर, पानी की टंकी और अन्य कंटेनरों को साफ करें और उनमें से पानी को निकाल दें।
  • खिड़कियों और दरवाजों पर मच्छरदानी लगाएं ताकि मच्छर घर के अंदर न आ सकें।
  • अगर बच्चे में डेंगू के लक्षण दिखाई देते हैं, जैसे कि तेज बुखार, शरीर में दर्द, उल्टी, रैशेज आदि तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।

उम्‍मीद करते हैं क‍ि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। इस लेख को शेयर करना न भूलें।

Read Next

बच्चों की डाइट में जरूर शामिल करें चावल, उनकी सेहत को मिलेंगे ये 5 जबरदस्त फायदे

Disclaimer