प्रजनन क्षमता को प्रभावित कर सकता है धूम्रपान

धूम्रपान करना सेहत के लिए हानिकारक होता है, कैंसर समेत ये पुरूषों की प्रजनन क्षमता को भी प्रभावित करता है। इस बारे में विस्तार से पढ़े।
  • SHARE
  • FOLLOW
प्रजनन क्षमता को प्रभावित कर सकता है धूम्रपान

धूम्रपान करने से हृदय रोग, फेफड़ों का कैंसर, टीबी आदि अनेक बीमारियां होने का खतरा रहता है। पर हाल ही में एक शोध के अनुसार धूम्रपान से आपकी प्रजनन क्षमता समाप्त होती है। वैसे इस बात की पुष्टि दुनियाभर के विशेषज्ञ करते है।


ध्रुम्रपान पुरुषों की प्रजनन क्षमता को प्रभावित करने के साथ-साथ ही उनके शुक्राणुओं को कमजोर बनाता है। एक नए अध्ययन में यह बात सामने आई है।बांझपन के जितने मामले सामने आते हैं उनमें करीब 30 से 50 प्रतिशत पुरुष बांझपन से संबंधित होते हैं और बांझपन के शिकार पुरुषों में शुक्राणुओं के डीएनए को भारी क्षति पहुंचती है।

ब्राजील के साओ पाअलो फेडरल यूनिवर्सिटी के वरिष्ठ लेखक आरपी बेर्टोला ने कहा, 'एक से अधिक अध्ययन पुरुषों की प्रजनन क्षमता पर धूम्रपान के नुकसानदायक प्रभाव को दर्शा रहे हैं।' बेर्टोला के मुताबिक अध्ययन में धुम्रपान करने वाले पुरुषों के शुक्राणु में बदलाव देखने को मिला है। धूम्रपान करने वाले व्यक्तियों के शुक्राणु में सूजन जैसी अवस्था पायी गई है जिनमें वीर्य की क्षमता भी कम है। ऐसे शुक्राणु महिलाओं को स्वस्थ गर्भधारण कराने में अक्षम हो जाते हैं।


Image Source-Getty

Read More Article on Health News in Hindi. 

Read Next

अंडरवेट पैदा होने वाले बच्चों में बढ़ जाता है डायबिटीज का खतरा

Disclaimer