नेपाली थेरेपिस्ट ने किया 50 घंटों तक योग, बनाया रिकॉर्ड

नेपाल में उत्तम मुक्तन नाम के एक योग थेरेपिस्ट ने पुरुष श्रेणी के अंतर्गत सबसे लंबे समय तक योग कर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम शुमार किया। चलिए विस्तार से जानें खबर -
  • SHARE
  • FOLLOW
नेपाली थेरेपिस्ट ने किया 50 घंटों तक योग, बनाया रिकॉर्ड

नेपाल में उत्तम मुक्तन नाम के एक योग थेरेपिस्ट ने पुरुष श्रेणी के अंतर्गत सबसे लंबे समय तक योग कर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम शुमार किया। 30 वर्षीय उत्तम को लगातार 50 घंटे और 15 मिनट तक योग करने के लिए अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस (21 जून) की पूर्व संध्या पर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्डस की ओर से प्रमाण-पत्र दिया गया।

 

 

Yoga World Record in Hindi

 

 

इस नेपाली योग प्रशिक्षक ने ही पिछले साल भी दिसंबर महीने में काठमांडू में 1,000 से अधिक योग मुद्राओं का प्रदर्शन किया था। उनका रिकॉर्ड प्रदर्शन मूवी-कैमरा में कैद किया गया था, जिसे गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्डस ऑर्गेनाइजेशन को भेजा गया।


उत्तम ने इसके लिए तकरीबन छः महिनों तक योगाभ्यास किया था, जिसके बाद वह एक अन्य योग प्रशिक्षक द्वारा फरवरी 2015 में बनाए गए रिकॉर्ड को तोड़ने में कामयाब हो पाए। उत्तम से पहले एक भारतीय योग प्रशिक्षक ने फरवरी 2015 में लगातार 40 घंटे और 15 मिनट योग कर रिकॉर्ड बनाया था।


उत्तम ने कहा, “मैं इस वैश्विक मान्यता को पाकर बहुत खुश हूं। यह एक व्यक्ति मात्र की सफलता नहीं है, बल्कि इसका श्रेय योग को लेकर उत्साहित सभी लोगों को जाता है, जिनकी वजह से मैं इस जगह तक पहुंच पाया हूं।”



Image Source - Getty Images

Read More Health News in Hindi.

Read Next

ज्‍यादा सेल्‍फी लेने से त्‍वचा को होता है नुकसान

Disclaimer