मिलिंद सोमन ने सोशल मीडिया पर शेयर किया 'सुपरमैन पुशअप' वाला वीडियो, जानें आपके लिए है कितना फायदेमंद

अपनी फिटनेस के लिए जाने जाते मिलिंद सोमन ने सोशल मीडिया पर शेयर किया वीडियो, वीडियो में सुपरमैन पुशअप करते आए नजर।   
  • SHARE
  • FOLLOW
मिलिंद सोमन ने सोशल मीडिया पर शेयर किया 'सुपरमैन पुशअप' वाला वीडियो, जानें आपके लिए है कितना फायदेमंद


सुपर मॉडल मिलिंद सोमन अपनी एक्टिंग से ज्यादा अपनी फिटनेस के लिए जाने जाते हैं। अक्सर सोमन अपनी फिटनेस की तस्वीरों को सोशल मीडिया पर पोस्ट करते है, जिसकी वजह से वो हमेशा ज्यादातर सुर्खियों में रहते हैं। हर कोई मिलिंद सोमन की फिटनेस (Fitness) को लेकर सोच में रहता है कि कोई 54 साल की उम्र में इतना फिट कैसे रह सकता है। एक बार फिर मिलिंद ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपना एक पोस्ट शेयर किया है, जो लोगों को काफी पसंद आ रहा है। 

सोशल मीडिया पर मिलिंद सोमन ने शेयर किया वीडियो

मिलिंद सोमन ने हाल ही में इंस्टाग्राम में एक पोस्ट शेयर किया है जिसमें मिलिंद एक्सरसाइज करते हुए नजर आ रहे हैं। मिलिंद कोई बहुत मुश्किल या कठिन एक्सरसाइज नहीं बल्कि काफी आसान तरीके की एक्सरसाइज करते नजर आ रहे हैं। मिलिंद की ओर से शेयर की गई इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे वो आसानी से सुपरमैन पुश-अप्स के साथ ही अपने आपको मजा दे रहे हैं।

 

 

 

View this post on Instagram

Next step Superman pushups ! Need to build more explosive power �� my new favourite, will get better ������ . . . The hair helps of course ������ . . . #love #keepmoving #neverstop #pushups #live2inspire #betterhabits4betterlife #bettereveryday #loveyourself �� @ankita_earthy

A post shared by Milind Usha Soman (@milindrunning) onMay 11, 2020 at 12:18am PDT

 

 

 

 

View this post on Instagram

Next step Superman pushups ! Need to build more explosive power �� my new favourite, will get better ������ . . . The hair helps of course ������ . . . #love #keepmoving #neverstop #pushups #live2inspire #betterhabits4betterlife #bettereveryday #loveyourself �� @ankita_earthy

A post shared by Milind Usha Soman (@milindrunning) onMay 11, 2020 at 12:18am PDT

 

सुपरमैन पुश-अप्स करते मिलिंद सोमन

सुपरमैन पुश-अप्स (Superman Pushup) करते हुए मिलिंद हवा में ऊंचा उठकर दोनों हाथों और पैरों को भी जमीन से ऊपर उठा रहे हैं, जो वाकई एक गजब की एक्सरसाइज है। मिलिंद सोमन अक्सर अपने शेयर किए गए पोस्ट में कभी पार्क में तो कभी खुले मैदान पर एक्सरसाइज करते नजर आते हैं जो लोगों को काफी पसंद भी आती है और उस एक्सरसाइज को करने के लिए कोशिशें करते रहते हैं। इस एक्सरसाइज में मिलिंद सोमन काफी कूल नजर आ रहे हैं और बहुत ही आराम से पुश-अप्स करते दिख रहे हैं। ये कहना गलत नहीं होगा कि मिलिंद सोमन 54 की उम्र में भी इन एक्सरसाइज और कूल एक्टिविटी करने से ही अपने आपको फिट रख पाते हैं। 

इसे भी पढ़ें: डाइट के इन 3 नियमों का पालन करते हैं बॉडीबिल्‍डर

38 साल की उम्र में छोड़ दिया था जिम

मिलिंद सोमन ने एक इंटरव्‍यू में बताया था कि उन्होंने काफी पहले जिम जाना छोड़ दिया था लेकिन उसके बाद भी मैं आज बहुत फिट हूं। सोमन ने बताया था कि वो फिट रहने के लिए बिल्‍कुल बेसिक एक्सरसाइज करते है: जैसे- पुशअप्स, पुल-अप्स। इन सबमें से रनिंग को वे सबसे जरूरी मानते हैं। इसके साथ ही मिलिंद ने बताया भी कि उन्होंने काफी मुश्किल से सिगरेट को त्यागा है, वे करीब एक दिन में 30 सिगरेट पिया करते थे। साल 2004 में काफी मुश्किल से सिगरेट को छोड़ा। 

इसे भी पढ़ें: अपनी छाती को देना चाहते हैं एक बेहतर शेप, तो रेगुलर पुश-अप्स के साथ जरूर करें ये एक्सरसाइज

क्या है सुपरमैन पुशअप्स? 

सुपरमैन पुशअप (Superman Pushup) करने में बहुत कम बॉडी वेट लगता है और मूवमेंट्स होती हैं जो सुपरमैन पुशअप जितनी फायदेमंद हों। इसमें आपको कोई खास तरीके को सीखने की जरूरत नहीं है बस इसमें आपको हवा में तैरना होता है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस पुशअप (Pushup) को करने में बहुत मुश्किल और चुनौतियों को सामना करना पड़ता है। जब आप इस एक्सरसाइज को अच्छी तरह से करने लगेंगे तो फिर आप अपनी मांसपेशियों को अच्छी तरह फिट रख सकेंगे। इसको करने के लिए आपको पुशअप पोजीशन (Pushup) में आगे की ओर झुकना है और कोर को टाइट और बॉडी को सीधा रखकर हाथों को जमीन पर टिकाना है। इसके बाद आपको पुशअप करने है जिसमें जब आप ऊपर की ओर आए तो आपको अपने हाथों पर जोर लगाकर ऊंचा उठना होगा। जिसमें जमीन पर आपके हाथ और पैर टच न हों। 

Read More Articles on Exercise Fitness in Hindi

Read Next

अपनी छाती को देना चाहते हैं एक बेहतर शेप, तो रेगुलर पुश-अप्स के साथ जरूर करें ये एक्सरसाइज

Disclaimer

How we keep this article up to date:

We work with experts and keep a close eye on the latest in health and wellness. Whenever there is a new research or helpful information, we update our articles with accurate and useful advice.

  • Current Version