अक्सर कहा जाता है कि गर्भावस्था में मां द्वारा लिए जाने वाले आहार का बच्चे की सेहत पर सीधा असर पड़ता है। लेकिन आपको जानकार हैरानी होगी कि पिता जो खाते है उसका सीधा प्रभाव भी आपके जन्म लेने वाले बच्चे की सेहत और मानसिक स्वास्थ्य पर पड़ सकता है। ये बात एक नये शोध से सामने आई है। जहां मां के आहार और बच्चे पर पड़ने वाले प्रभाव पर खूब शोध हुए हैं वहीं संभवत: पहली बार पिता के आहार का उसके बच्चे पर पड़ने वाले व्यवहार और हार्मोन संबंधी प्रभावों का अध्ययन किया गया है। ययन किया गया है।
आरएमआईटी स्कूल ऑफ हेल्थ सांइसेज के आंतोनियो पोलिनी की अगुवाई में किये गये अध्ययन में प्रचुर मात्रा में भोजन करने वाले नर चूहों की तुलना उन नर चूहों से की गयी जिन्होंने अपने आहार में 25 फीसदी तक कम कैलोरी ग्रहण की थी।
पोलिनी ने कहा ‘हालांकि पिता का उसके होने वाले बच्चे से सीधा संबंध नहीं होता है और माता के व्यवहार में कोई बदलाव नहीं होता है लेकिन जिन चूहों ने सीमित मात्रा में भोजन किया था उनके बच्चे ज्यादा हल्के हैं, वे कम खाते हैं और उनमें कम बेचैनी देखी गयी।’ उन्होंने कहा कि इससे इस बात के संकेत मिलते हैं कि पिता के व्यवहार के अनुसार चूहों के बच्चों के जीन के कार्य करने के तरीके में अंतर आया। पोलिनी ने कहा ‘इससे यह निकलकर सामने आता है कि एक पीढ़ी के आहार का प्रभाव दूसरी पीढ़ी पर पड़ सकता है।’
Image Source : Getty
Read More Articles on Health News in Hindi