सर्दियों में देर तक न लें हॉट शावर, वर्ना...

सर्दियों में कई लोग खूब मजे से जमकर हॉट शॉवर लेते हैं लेकिन ज्यादा हॉट शॉवर लेने से हो सकती हैं आपको कई स्वास्थ्य समस्याएं, इस लेख में विस्तार से जानिए कि आखिर क्यों आपको सर्दियों में नहीं लेना चाहिए शॉवर?
  • SHARE
  • FOLLOW
सर्दियों में देर तक न लें हॉट शावर, वर्ना...


ठंड की शुरूआत होने के साथ हममें से ज्यादातर लोग गर्म पानी से नहाना शुरू कर देते हैं। कुछ लोग ऐसे भी हैं जो देर तक गर्म पानी से नहाते हैं। गर्म पानी से नहाना भले आपको अच्छा लगता हो, क्योंकि इससे मांसपेशियों की अकड़ कम होती है जो कि एक सुखद एहसास देता है, लेकिन ये आपकी त्वचा और बालों को नुकसान पहुंचा सकता है। तो क्या सर्दियों में हॉट शॉवर का प्रयोग बिलकुल नहीं करना चाहिए या फिर कितनी देर तक करना चाहिए। इन सवालों के जवाब जानने के लिए इस लेख को विस्तार से पढ़ें।

 

Image Source: Men's Journal

hot shower


गर्म पानी से समस्या

ठंड के मौसम में पारा जितना गिरता है लोग उतने अधिक समय तक गर्म पानी से नहाना पसंद करते हैं। लेकिन बहुत अधिक गर्म पानी से नहाने पर त्वचा जल सकती है, और कई दूसरी त्वचा की समस्यायें भी हो सकती हें। दरअसल जब हम बहुत अधिक गर्म पानी से नहाते हैं तो हमारे शरीर की ऊपरी सतह पर मौजूद ऑयली परत हट जाती है। ये सतह हमारी त्वचा के लिए बहुत जरूरी है, क्योंकि यह त्वचा में होने वाले दूसरे संक्रमण से बचाव करती है। इस लेयर के हटने के बाद त्वचा के संक्रमण होने की संभावना बढ़ जाती है।

इसे भी पढ़ें: जूते-चप्पल उतारें घर के बाहर, बीमारियां कभी नहीं आएंगी अंदर!

 

त्वचा की समस्यायें

बहुत देर तक गर्म पानी से नहाने से त्वचा की समसयायें हो सकती हैं। इसके कारण त्वचा में रेडनेस हो सकती है। इसके अलावा त्वचा में खुजली भी हो सकती है, अधिक खुजली होने पर खुजलाने से त्वचा कट सकती है जिससे संक्रमण होने की संभावना बढ़ जाती है। त्वचा में रूखापान आ सकता है, क्योंकि गर्म पानी से त्वचा की बाहरी परत यानी ऑयली परत हट जाती है। इसके साथ-साथ चेहरे और होठों पर सूजन भी हो सकती है।

इसे भी पढ़ें: घर की हवा को शुद्ध बनाना है तो आजमाएं ये तरीके

 

 

Image Source: Holistic Vanity

hot shower

इन बातें का रखें ख्याल

ठंड के मौसम में भी कोशिश करें कि सामान्य पानी से नहायें। लेकिन अगर आप अधिक ठंडा पानी बर्दास्त नहीं कर सकते हैं तो पानी को बहुत अधिक गर्म न करें। नहाने के लिए गुनगुने पानी का ही प्रयोग करें। इसके अलावा सबसे जरूरी बात है समय का ध्यान, ज्यादा देर तक गर्म पानी से न नहायें। ऐसे साबुन का पयोग करें जो त्वचा के लिए सही हो और उसमें ऑयल मौजूद हो। हो सके तो नहाने से पहले नैचुरल ऑयल का प्रयोग करें जिससे नहाने के बाद त्वचा में रूखापन न आये।

 

Image source: StyleCraze&Holistic Vanity

Read More Articles on Healthy living in Hindi

Read Next

बीमारी में आपको लेना चाहिए कितना तरल पदार्थ? जानिए

Disclaimer

How we keep this article up to date:

We work with experts and keep a close eye on the latest in health and wellness. Whenever there is a new research or helpful information, we update our articles with accurate and useful advice.

  • Current Version