ड्राई होंठों को गुलाबी और मुलायम बनाने के ल‍िए लगाएं ये 5 फ्रूट ल‍िप मास्‍क, जानें बनाने का तरीका

Homemade Fruit Lip Mask: ड्राई होंठों को मुलायम बनाने के ल‍िए फ्रूट ल‍िप मास्‍क को घर पर बना सकते हैं। जानें कुछ आसान तरीके।
  • SHARE
  • FOLLOW
ड्राई होंठों को गुलाबी और मुलायम बनाने के ल‍िए लगाएं ये 5 फ्रूट ल‍िप मास्‍क, जानें बनाने का तरीका


Homemade Fruit Lip Mask: हमारे होंठ भी त्‍वचा की तरह नाजुक होते हैं। कम पानी पीने के कारण या होंठों को मॉइश्चराइज न करने के कारण होंठों की त्‍वचा ड्राई हो जाती है। होंठों को मुलायम बनाने के ल‍िए ल‍िप मास्‍क का इस्‍तेमाल करें। जैसे चेहरे के ल‍िए फेस मास्‍क होता है ठीक उसी तरह होंठों के ल‍िए ल‍िप मास्‍क होता है। नेचुरल तरीके से ल‍िप मास्‍क बनाने की बात करें, तो फलों के गुणों के साथ ल‍िप मास्‍क तैयार क‍िया जाता है। क्‍योंक‍ि ये हमारे होंठों की त्‍वचा को मुलायम बनाने में मदद करते हैं। ऐसे ही 5 फ्रूट ल‍िप मास्‍क और उनके फायदों पर आगे बात करेंगे।

1. कीवी ल‍िप मास्‍क- Kiwi Lip Mask  

कीवी में व‍िटाम‍िन-सी होता है। यह स्‍क‍िन क‍ी इलास्‍ट‍िस‍िटी को बढ़ाता है और त्‍वचा की नमी को भी बरकरार रखता है। कीवी ल‍िप मास्‍क को बनाने के ल‍िए कीवी के पल्‍प को कोकोनट ऑयल के साथ म‍िलाएं। इससे होंठों की त्‍वचा को मुलायम बनाने में मदद म‍िलती है।   

2. श‍िया बटर ल‍िप मास्‍क- Shea Butter Lip Mask  

श‍िया बटर से बने ल‍िप मास्‍क की मदद से होंठों को मुलायम बनाया जा सकता है। श‍िया बटर में एंटीऑक्‍सीडेंट्स की भरपूर मात्रा होती है। इसमें फैटी एस‍िड भी पाया जाता है ज‍िससे फटे होंठों की समस्‍या दूर होती है। आप रात को सोने से पहले होंठों पर श‍िया बटर से बने ल‍िप मास्‍क को लगाकर रखें और सुबह होंठों को साफ पानी से धो लें। 

3. स्‍ट्रॉबेरी ल‍िप मास्‍क- Strawberry Lip Mask

strawberry lip mask

फटे होंठों की समस्‍या दूर करने के ल‍िए स्‍ट्रॉबेरी ल‍िप मास्‍क का इस्‍तेमाल कर सकते हैं। स्‍ट्रॉबेरी के पल्‍प को कोकोनट ऑयल के साथ म‍िलाएं। इसे होंठों पर लगाने से होंठों का कालापन भी दूर होता है। अगर आपके होंठ ज्‍यादा काले हैं, तो स्‍ट्रॉबेरी पल्‍प के साथ चीनी को म‍िलाकर होंठों को स्‍क्रब करें। इससे होंठों का कालापन जल्‍दी दूर होगा।

4. शहद का ल‍िप मास्‍क- Honey Lip Mask  

मुलायम होंठों के ल‍िए शहद के ल‍िप मास्‍क का इस्‍तेमाल करें। इसे बनाने की भी झंझट नहीं है। बस शहद को होंठों पर लगाएं और रातभर के ल‍िए लगाकर छोड़ दें। इसके बाद होंठों को साफ पानी से धो लें। 

इसे भी पढ़ें- Dark Lips Treatment: गुलाबी होंठों के लिए घर पर बनाएं ये 3 होममेड लिप मास्क

5. एलोवेरा ल‍िप मास्‍क- Aloe Vera Lip Mask 

यूवी रेज के कारण होंठों की त्‍वचा रूखी और काली हो जाती है। एलोवेरा में एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं। एलोवेरा को होंठों पर लगाने से होंठों की त्‍वचा मुलायम होती है। रात को एलोवेरा जेल को होंठों पर लगाकर रखें। फ‍िर सुबह होंठों को साफ पानी से धो लें।    

उम्‍मीद करते हैं आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। इस लेख को शेयर करना न भूलें।   

Read Next

सर्दियों में एक्ने प्रोन स्किन वाले लोग त्वचा की देखभाल कैसे करें? डर्मेटोलॉजिस्ट से जानें टिप्स

Disclaimer