सुंदर क्यूटिकल्स (नाखूनों से जुड़ी त्वचा) के लिए घर पर बनाएं 'नेल क्यूटिकल क्रीम' और खुद से करें मैनीक्योर

घर पर आप आसानी से नेल क्‍यूटि‍कल क्रीम को बना सकते हैं, इसका तरीका और फायदे जानने के ल‍िए पढ़ें पूरा लेख 
  • SHARE
  • FOLLOW
सुंदर क्यूटिकल्स (नाखूनों से जुड़ी त्वचा) के लिए घर पर बनाएं 'नेल क्यूटिकल क्रीम' और खुद से करें मैनीक्योर

क्‍यूटिकल क्रीम नाखूनों के लि‍ए जरूरी क्‍यों है? क्‍यूट‍िकल हमारे नाखूनों को सुरक्ष‍ित रखने का काम करते हैं, अगर क्‍यूट‍िकल ड्राय रहेंगे तो बैक्टीर‍ियल और फंगल इंफेक्‍शन आपके नाखूनों में और नाखूनों के जर‍िए शरीर में फैल सकता है। क्‍यूट‍िकल क्रीम से नाखून मॉइश्‍चराइज रहेंगे और जल्‍दी टूटने से बचेंगे और उनमें इंफेक्‍शन का खतरा भी नहीं होगा। आप घर पर ही आसानी से नेल क्‍यूटि‍कल क्रीम को बना सकते हैं। इसको बनाने के ल‍िए आप नैचुरल उत्‍पाद जैसे कोकोआ बटर, श‍िया बटर आद‍ि का इस्‍तेमाल कर सकते हैं। इस लेख में हम क्‍यूटिकल क्रीम को बनाने का तरीका, उसे इस्‍तेमाल करने का तरीका और फायदों पर चर्चा करेंगे। 

cuticle cream benefits 

नेल क्यूटिकल क्रीम के फायदे (Benefits of cuticle cream)

  • नेल क्‍यूट‍िकल क्रीम लगाने से नाखून और उनके आसपास की त्‍वचा कोमल बनती है।
  • घर की बनी क्‍यूट‍िकल क्रीम लगाने से नाखून भी जल्‍दी बड़े होते हैं। 
  • नेल क्‍यूट‍िकल क्रीम लगाने से नाखूनों के आसपास की त्‍वचा में उ्रायनेस के कारण ब्‍लीड‍िंग भी नहीं होती। 
  • नेल क्‍यूट‍िकल क्रीम लगाने से नाखूनों में बैक्‍टीरि‍यल और फंगल इंफेक्‍शन होने की आशंका घट जाती है। 
  • क्‍यूट‍िकल क्रीम से नाखूनों की मसाज करने से ब्‍लड फ्लो बढ़ता है ज‍िससे नाखून टूटने या कमजोर होने से बचते हैं। 
  • नेल क्‍यूट‍िकल क्रीम को आप फटी एड़ी, ड्राय कोहनी या शरीर के क‍िसी अन्‍य ह‍िस्‍से को मॉइश्‍चराइज करने के ल‍िए भी इस्‍तेमाल कर सकते हैं। 

इसे भी पढ़ें- नाखूनों को बढ़ाने और चमकदार बनाने के लिए इन 7 तेलों से करें मालिश, जल्द मिलेंगे परिणाम

नेल क्यूटिकल क्रीम बनाने का तरीका (How to make cuticle cream for nails)

cuticle cream

नेल क्‍यूट‍िकल क्रीम को बनाने का तरीका बेहद आसान है, आप भी इसे घर पर तैयार कर सकते हैं- 

क्यूटिकल क्रीम बनाने की सामग्री: क्‍यूटिकल क्रीम बनाने के ल‍िए आपको व‍िटाम‍िन ई ऑयल, बीवैक्‍स, कोकोआ बटर, श‍िया बटर की जरूरत होगी।  

क्यूटिकल क्रीम बनाने का तरीका:

  • एक पैन में श‍िया बटर और कोकोआ बटर डाल दें। 
  • अब म‍िश्रण को प‍िघलने तक म‍िलाएं। 
  • व‍िटाम‍िन ई ऑयल को प‍िघले हुए बटर में म‍िलाएं। 
  • अब इसमें बी वैक्‍सी डालकर चलाएं। 
  • आप इसमें एसेंश‍ियल ऑयल जैसे लेमन, ऑरेंज, लैवेंडर भी म‍िक्‍स कर सकते हैं। 
  • क्रीम को आप साफ कंटेनर में डालकर स्‍टोर करें। 
  • क्रीम को जमाने के ल‍िए फ्र‍िज में ठंडा होने रख दें, अगर फ्र‍िजर में रख रहे हैं तो ऊपर से एल्‍यूम‍िन‍ियल फाइल लगा दें, इससे क्रीम पर बर्फ जमा नहीं होगी।  

क्‍यूट‍िकल क्रीम से मैन‍ीक्‍योर कैसे करें? (How to do manicure with cuticle cream)

cuticle cream uses

अगर आपके पास घर की बनी क्‍यूट‍िकल क्रीम है तो आप घर पर आसान मैनीक्‍योर कर सकते हैं, इन स्‍टेप्‍स को फॉलो करें- 

  • नाखूनों को काटकर फाइल कर लें। आपको नाखूनों को बहुत ज्‍यादा छोटा नहीं काटना है। 
  • अब अपने नाखूनों को बफर की मदद से बफ करें, बफ करने से नाखूनों के क‍िनारे मुलायम हो जाएंगे, ज्‍यादा बफ करने से बचें नहीं तो नाखून कमजोर हो जाएंगे। 
  • अब गुनगुने पानी में अपने हाथों को भ‍िगोएं, उसमें माइल्‍ड साबुन म‍िला लें, इससे डैड सैल्‍स और गंदगी नाखूनों से न‍िकल जाएगी। 
  • स्‍ट‍िक की मदद से क्‍यूट‍िकल को पीछे की ओर दबाएं। 
  • अब नाखूनों पर क्‍यूट‍िकल क्रीम लगाएं और अच्‍छी तरह हाथों की माल‍िश करें खासकर नाखूनों के आसपास का ह‍िस्‍सा।

इसे भी पढ़ें- नाखून के आसपास त्वचा में इंफेक्शन का कारण हो सकता है पैरोनिकिया, जानें इसके लक्षण और बचाव के उपाय

नेल क्‍यूट‍िकल क्रीम को कैसे स्‍टोर करें? (How to store nail cuticle cream)

  • आप क्‍यूट‍िकल क्रीम को रूम टेम्‍प्रेचर पर कई महीनों तक स्‍टोर कर सकते हैं पर इस क्रीम को हर दो से तीन महीने बाद बदल लें। 
  • क्‍यूट‍िकल क्रीम को आप फ्र‍िज में रखकर ही स्‍टोर करें नहीं तो क्रीम प‍िघल सकती है। 
  • क्रीम को आप ऐयरटाइट कंटेनर में ही करके रखें ताक‍ि क्रीम खराब न हो। 

नेल क्‍यूट‍िकल क्रीम हर स्‍क‍िन टाइप को सूट करेगी और इस क्रीम में केवल नैचुरल इंग्रीड‍िएंट्स का इस्‍तेमाल क‍िया गया है तो आपको इससे किसी तरह की कोई एलर्जी भी नहीं होगी। 

Read more on Skin Care in Hindi 

Read Next

शिया बटर से घर पर बनाएं बेहतरीन स्क्रब, पाएं साफ निखरी और मुलायम त्वचा

Disclaimer