Home remedies To Get Rid Of Scalp Drying During Seasonal Change: मौसम तेजी से बदल रहा है। पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी होने से नीचे इलाकों में ठंड बढ़ गई है। यह गुलाबी ठंड सर्दी होने की शुरुआत है। ठंड के शुरू होते स्किन और बालों संबंधित समस्याएं भी हो जाती है। ठंडी हवा चलने से स्कैल्प रूखे होने के साथ डैंड्रफ की समस्या भी बढ़ जाती है। अक्सर लोग इस बदलते मौसम में बालों का देखरेख पर उतना ध्यान नहीं देते हैं। जिस कारण आगे चलकर यह समस्या बढ़ने के साथ स्कैल्प का रूखेपन को भी बढ़ाती हैं। स्कैल्प में रूखेपन के साथ हेयरफॉल बढ़ने के साथ बाल भी काफी डल नजर आते हैं। आइए जानते हैं कुछ घरेलू उपायों के बारे में, जो बदलते मौसम में स्कैल्प के रूखेपन को दूर करेंगे और बालों को हेल्दी भी रखेंगे।
नींबू
नींबू के रस की मदद से भी स्कैल्प के रूखेपन को दूर किया जा सकता है। नींबू के रस को स्कैल्प पर लगाने के लिए इसके रस को कॉटन की सहायता से बालों की जड़ों में लगाएं। 5 से 10 मिनट के बाद बालों को पानी से वॉश करें। नींबू में मौजूद विटामिन ई और फैटी एसिड स्कैल्प को पोषण देता है।
एलोवेरा
एलोवेरा में एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-फंगल गुण पाए जाते हैं, जो स्कैल्प के रूखेपन को दूर करने के साथ बालों की ग्रोथ को भी बढ़ाने में मदद करता हैं। एलोवेरा को स्कैल्प पर इस्तेमाल करने के लिए एलोवेरा जेल को कटोरी में निकाल लें। अब इसे स्कैल्प पर 15 मिनट के लिए लगा के रखें। उसके बाद स्कैल्प को पानी से वॉश करें।
बेकिंग सोडा
बेकिंग सोडा के इस्तेमाल से भी स्कैल्प के रूखेपन को कम किया जा सकता है। बेकिंग सोडा में एंटी-बैक्टीरियल और एंटीफंगल गुण पाए जाते हैं, जो स्कैल्प का पीएच को मैंटेन करने के साथ स्कैल्प को हेल्दी रखता है। इसका इस्तेमाल करने के लिए बेकिंग सोडा और गुलाब जल को मिलाकर पेस्ट बनाएं और इसे अपने सिर लगाएं। 2 से 3 मिनट तक इस पेस्ट से स्कैल्प की मसाज करें। उसके बाद पानी से वॉश करें।
इसे भी पढ़ें- गुलाबी ठंड की शुरुआत में ड्राई स्किन से बचने के लिए अपनाएं ये 5 नेचुरल उपाय, कोमल रहेगी त्वचा
नारियल तेल
नारियल तेल बालों के लिए बहुत फायदेमंद होता है। यह बालों को नमी देने के साथ बालों की ग्रोथ में भी मदद करता है। इसमें मौजूद एंटी-बैक्टीरियल, एंटी-ऑक्सीडेंट और एंटी-फंगल गुण बालों को हेल्दी रखते हैं। इसका इस्तेमाल करने के लिए तेल को हल्का गर्म करें। अब गुनगुना होने पर इस तेल को स्कैल्प और बालों पर लगाकर हल्के हाथ से मसाज करें। 2 घंटे बाद बालों को माइल्ड शैंपू से धोएं।
जैतून का तेल
स्कैल्प को रूखेपन से बचाने के लिए जैतून के तेल से स्कैल्प की मसाज करें। यह तेल बालों को पोषण देने के साथ बालों को बढ़ाने में मदद करता है। इसका इस्तेमाल करने के लिए जैतून के तेल से स्कैल्प की मसाज करें। 1 घंटे बाद बालों को शैंपू करें। हर हफ्ते ऐसा करने से स्कैल्प का रूखापन दूर होगा।
बदलते मौसम में स्कैल्प के रूखेपन दूर करने के लिए इन उपायों को किया जा सकता हैं। हालांकि, अगर बालों पर कोई ट्रीटमेंट कराया है, तो हेयर एक्सपर्ट से पूछने के बाद ही इन उपायों को करें।
All Image Credit- Freepik