लंबी-लंबी उंगियां और खूबसूरत हाथ सुंदरता को बढ़ाने में हमारी मदद करते हैँ। लेकिन सर्दियों में अन्य स्किन की समस्याओं की तरह हाथों की उंगलियों के ऊपरी हिस्से से स्किन निकलने की समस्या भी ज्यादा होने लगती है। इसका कारण है उंगलियों का ड्राई होना। उंगलियों की स्किन निकलने से हमारे हाथ काफी भद्दे दिखने लगती हैं। इस वजह से इससे राहत पाना बहुत ही जरूरी हो जाता है। अगर आप भी सर्दियों में उंगियों की स्किन निकलने की समस्या से परेशान हैं, तो आइए इस लेख से जानते हैं इस समस्या से छुटकारा पाने के घरेलू उपाय क्या हैं। घरेलू उपाय जानने से पहले आइए इसके कारणों पर ध्यान देते हैं।
उंगलियों की स्किन निकलने के कारण
- सर्दियों में स्किन ड्राई होना।
- बार-बार हाथ धोना।
- केमिकलयुक्त साबुन का इस्तेमाल करना
- शुष्क, गर्म और ठंडे मौसम का एक साथ सामना करने से भी आपकी उंगलियों की स्किन निकलने लगती है।
- कुछ लोगों को अंगूठा चूसने की आदत होती है। ऐसे लोगों में भी यह समस्या देखने को मिलती है।
सेंधा नमक से स्किन निकलने की समस्या से पाएं राहत
आवश्यक सामाग्री
टॉप स्टोरीज़
- सेंधा नमक - आधा कप
- पानी - आवश्यकतानुसार

क्या करें?
- करीब एक बाल्टी गुनगुना पानी लें।
- इस पानी में आधा कप सेंधा नमक मिलाएं।
- अब इस पानी में करीब 5 से 10 मिनट के लिए अपने हाथ को डुबोएं।
- इसके बाद हाथों को अच्छी तरह से कॉटन के कपड़े से पोछें।
- अब अपने हाथों को वैस्लीन या तेल से मॉइश्चारइज करें।
- सप्ताह में करीब 2 से 3 बार इस विधि को अपनाएं। ऐसा करने से आपके हाथ काफी खूबसूरत नजर आएंगे।
नियमित रूप से ऐसा करने से आपके स्किन की मृत कोशिकाएं बाहर निकल जाती हैं, जिससे उंगलियां फटती नहीं है। सर्दियों में यह उपाय आपके लिए कारगर साबित हो सकता है।
नारियल तेल से करें हाथों की मालिश
नहाने के बाद वर्जिन नारियल तेल से करीब 2 मिनट तक अपने हाथों की मालिश करें। इससे आपके हाथों में मौजूद डेड स्किन बाहर निकल आएगी। नारियल तेल में एंटीमाइक्रोबियल गुण पाए जाते हैं, जो स्किन पर होने वाले संक्रण से आपकी सुरक्षा करता है। इसके साथ ही इससे आपके हाथों की ड्राईनेस दूर होती है।
टी ट्री ऑयल से हटाएं उंगलियों की डेट स्किन
आवश्यक सामाग्री
- टी ट्री ऑयल - दो से तीन बूंदें
- नारियल तेल - एक-दो चम्मच
कैसे करें इस्तेमाल
दोनों तेलों को अच्छी तरह मिक्स करें। इस मिश्रण को अपने हाथों पर अच्छी तरह लगाकर मालिश करें। रातभर तेलों को अपने हाथों पर लगा छोड़ दें। सुबह उठकर अपने हाथों को गुनगुने पानी से छो लें। रोजाना रात में इस तेल के मिश्रण को लगाने से आपके हाथों की डेड स्किन दूर हो जाएगी और आपके हाथ काफी सॉफ्ट दिखेगे।
दरअसर, टी-ट्री ऑयल में नैचुरल रूप से एंटीमाइक्रोबियल गुण पाए जाते हैं, तो डेड स्किन को हटाने में आपकी मदद करते हैं। इससे साथ ही आपके हाथ संक्रमण से भी दूर रहते हैं। अगर टी ट्री तेल लगाने से आपके हाथों में जलन हो रही है, तो इस मिश्रण का इस्तेमाल ना करें।
इसे भी पढ़ें - आपको भी होती है खाने के बाद गैस की परेशानी? इससे निजात पाने के लिए करें ये 5 काम
अरंडी के तेल से डेड स्किन को करें दूर
अरंडी तेल की कुछ बूंदे लें। इस तेल से अपने हाथों पर करीब 15 से 20 मिनट तक के लिए मालिश करें। इसके बाद अपने हाथों को धो लें। अगर आप चाहें तो रातभर भी इसे अपने हाथों में लगा छोड़ सकते हैं। रोजाना दिन में एक बार अरंडी का तेल हाथों पर लगाने से उंगलियों की डेड स्किन दूर होती है। साथ ही इससे आपके हाथ ड्राई नहीं होते हैं।
Read more articles on Home-Remedies in Hindi