दांत साफ करते समय कई बार मसूड़े छिल जाते हैं। ऐसे में आपको खाने या पानी पीने में भी दर्द और जलन होने लगती है। मसूड़ों से फोड़ा होने पर भी व्यक्ति को खाने पीने में परेशानी का सामना करना पड़ता है। मसूड़ों में फोड़ा किसी अन्य समस्या के कारण हो सकता है, जैसे - मसूड़ों में इंफेक्शन या मसूड़ो में सूजन आदि की वजह से यह समस्या हो सकती है। लेकिन, आपने महसूस किया होगा कि मसूड़ों से जुड़ी समस्या में कई तरह के घरेलू उपायों को अपनाया जाता है। यकिन मानिए इन उपायों से आपको धीरे-धीरे राहत मिलने लगती है और इसके शुरुआती लक्षण को आसानी से कम किया जा सकता है। साथ ही कुछ संक्रमण को भी दूर किया जा सकता है। आगे आपको ऐसे ही कुछ घरेलू उपायों को बताया गया है जिनकी मदद से आप मसूड़ों के फोड़े की समस्या को कम कर सकते हैं।
मसूड़ों का फोड़ा ठीक करने के लिए घरेलू उपाय - Home Remedies For Gum Boils In Hindi
नमक के गर्म पानी से कुल्ला करें
मसूड़ों के फोड़े के लिए सबसे सरल और सबसे प्रभावी घरेलू उपचारों में से एक है नमक के गर्म पानी से कुल्ला करना। नमक में प्राकृतिक एंटीसेप्टिक और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं, जो मसूड़ों के फोड़े से जुड़े दर्द और सूजन को कम करने में मदद कर सकते हैं। इसे इस्तेमाल करने के लिए आप करीब एक कप गर्म पानी में आधा चम्मच नमक मिला लें। इसके बाद इस पानी से गरारें करें। गरारे करने के बाद इस पानी को मुंह में ही घुमाएं। इससे नमक से मसूड़ों की सिकाई होगी, जिससे आपको आराम आने लगेगा।
टी ट्री ऑयल
टी ट्री ऑयल में एंटी बैक्टीरियल और एंटी इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं, जिसकी वजह से यह तेल मसूड़ों के फोड़े के इलाज के लिए इस्तेमाल किया जाता है। यह संक्रमण पैदा करने वाले बैक्टीरिया को मारने और सूजन को कम करने में मदद कर सकता है। इसे उपयोग करने के लिए आप एक बड़ा चम्मच गर्म पानी में टी ट्री ऑयल की 4 से 6 बूंदों को मिलाएं। इसे रूई की मदद से प्रभावित स्थान पर लगाएं और 10 से 20 मिनट तक लगा रहने दें। इस प्रक्रिया को आप दिन में दो से तीन बार दोहरा सकते हैं। इसका उपयोग करते समय इस बात का ध्यान दें कि टी ट्री ऑयल को निगलने नहीं, क्योंकि इससे अन्य समस्याएं हो सकती है।
लहसुन का उपयोग
लहसुन एक प्राकृतिक एंटी बैक्टीरियल और सूजन-रोधी एजेंट है, जो मसूड़ों में फोड़े पैदा करने वाले संक्रमण से निपटने में मदद कर सकता है। यह घर में
आसानी से उपलब्ध होता है और मसूड़ों के फोड़े का बेहतरीन घरेलू उपाय माना जाता है। इसे इस्तेमाल करने के लिए आप लहसुन की एक कली और करीब एक चुटकी नमक लें। लहसुन की कली को पीस लें। इस पेस्ट में नमक मिलाएं और इसे सीधे मसूड़ों पर लगा लें। कुछ मिनटों के बाद गर्म पानी से कुल्ला कर लें।
एलोवेरा जेल
एलोवेरा के फ्रैश जेल का उपयोग कर आप मसूड़ों के फोड़े को कम कर सकते हैं। साथ ही मसूड़ों में होने वाले दर्द और जलन को भी कम करने में मदद मिलती है। इसके लिए आप एलोवेरा जैल को सीधे मसूड़ो पर लगा सकते हैं।
हल्दी का पेस्ट
शरीर में किसी भी तरह की चोट में हल्दी का उपयोग किया जाता है। हल्दी शरीर के टॉक्सिन को बाहर करती है और दर्द वाली जगह को तेजी से ठीक करती है। आप हल्दी के पेस्ट से मसूड़ों के फोड़े को ठीक कर सकते हैं। इसके लिए आप नॉर्मल पानी में थोड़ी से हल्दी मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें। इस पेस्ट को मसूड़ों पर लगाएं। इससे मसूड़ों का इंफेक्शन कम होता है।
इसे भी पढ़ें : वर्कआउट से कितनी देर पहले खाना खा सकते हैं? जानें खाने-पीना का सही समय
यदि मसूड़ो में फोड़ा घरेलू उपायों से भी ठीक नहीं हो पा रहा है, तो ऐसे में आप तुरंत डॉक्टर से मिलें। यह समस्या लंबे समय तक चले तो आपको खाने में परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।