True Story

बैक एक्ने से छुटकारा पाने के लिए मैंने आजमाया यह घरेलू नुस्खा, दाग-धब्बे भी हुए साफ

Home Remedy For Back Acne: इस घरेलू नुस्खे से मुझे पीठ के मुंहासों से छुटकारा मिला। आप भी इसे ट्राई कर सकते हैं।
  • SHARE
  • FOLLOW
बैक एक्ने से छुटकारा पाने के लिए मैंने आजमाया यह घरेलू नुस्खा, दाग-धब्बे भी हुए साफ


Home Remedy For Back Acne In Hindi: खराब लाइफस्टाइल और गलत प्रोडक्ट्स के इस्तेमाल के कारण चेहरे पर पिंपल्स होना आम है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि मुंहासे सिर्फ चेहरे पर ही नहीं, बल्कि शरीर के अन्य हिस्सों पर भी हो सकते हैं। पीठ पर मुंहासे होना एक आम समस्या है, जिसका सामना कई लोगों को करना पड़ता है। पीठ के मुंहासों को बैक एक्ने भी कहा जाता है। जिस तरह चेहरे पर लाल रंग के मुंहासे हो जाते हैं। उसी तरह पीठ पर भी एक्ने निकल सकते हैं, जो अक्सर दर्दनाक भी हो सकते हैं। बैक एक्ने के कई कारण हो सकते हैं। जिनमें खानपान में गड़बड़ी, खराब जीवनशैली, हार्मोनल बदलाव, स्किन पोर्स ब्लॉक होना और त्वचा की सही ढंग से साफ-सफाई न करना शामिल हैं। इसके अलावा, कुछ खास तरह की दवाइयों के सेवन से भी बैक एक्ने की समस्या हो सकती है। पीठ के मुंहासों से छुटकारा पाने के लिए अधिकतर लोग तरह-तरह के स्किन केयर और ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन कई बार इनसे भी कुछ खास फायदा नहीं मिलता है। मैं भी बैक एक्ने की समस्या का सामना कर चुकी हूं। मैं पिछले कुछ सालों से पीठ के मुंहासों से काफी परेशान थी। इसके कारण मैं अपनी पसंद के कपड़े भी नहीं पहन पाती थी। डीप नेक वाली कोई भी ड्रेस पहनने में मुझे शर्मिंदगी महसूस होती थी। इससे छुटकारा पाने के लिए मैंने कई तरह की क्रीम और लोशन इस्तेमाल किए। लेकिन किसी भी प्रोडक्ट से मेरी समस्या ठीक नहीं हुई। फिर एक दिन इंटरनेट पर मेरे हाथ एक ऐसा नुस्खा लगा, जिससे मुझे घर बैठे बैक एक्‍ने का इलाज मिल गया। आज ओनलीमायहेल्थ की स्किन केयर स्पेशल सीरीज के इस लेख में मैं आपको बैक एक्ने दूर करने वाले इस घरेलू नुस्खे के बारे में विस्तार से बताने जा रही हूं।

बैक एक्ने के कारण होती थी शर्मिंदगी

मैं करीब 2-3 सालों से बैक एक्ने की समस्या से परेशान थी। पहले तो मैंने इस समस्या पर ज्यादा ध्यान नहीं दिया। लेकिन धीरे-धीरे मेरी पूरी पीठ पर मुंहासे हो गए थे, जिनमें दर्द और खुजली भी होती है। एक्ने की वजह से पीठ पर काले दाग-धब्बे भी पड़ गए थे, जो देखने में काफी भद्दे लगते थे। इसकी वजह से मुझे अपनी पसंद के कपड़े पहनने में भी परेशानी होती थी। इससे छुटकारा पाने के लिए मैंने कई तरह के महंगे स्किन केयर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल किया। लेकिन इनसे भी मेरी परेशानी दूर नहीं हुई। अगर किसी पार्टी या फंक्शन में जाना होता, तो मैं फाउंडेशन और कंसीलर से पीठ के मुंहासों को छुपाने की कोशिश करती। बैक एक्ने को ठीक करने के लिए मैंने कई सारे घरेलू नुस्खे भी आजमाए, लेकिन हर उपाय बेअसर रहा। फिर एक दिन इंटरनेट सर्फिंग करते हुए मैंने एक वीडियो देखी, जिसमें बैक एक्ने को ठीक करने का घरेलू नुस्खा बताया गया था। उस वीडियो में जो भी सामग्रियां बताई गई थीं, वो सभी मेरे घर पर मौजूद थी। इसलिए मैंने इस घरेलू उपाय को ट्राई किया। इस उपाय को 2-3 बार इस्तेमाल करने के बाद ही मुझे काफी फर्क नजर आने लगा। इससे मेरी पीठ के मुंहासे और दाग-धब्बे काफी हद तक ठीक हो गए।

इस घरेलू नुस्खे से ठीक हुए पीठ के मुंहासे 

सामग्री 

  • 2 चम्मच एलोवेरा जेल 
  • 1 चम्मच नीम पाउडर 
  • 1 चम्मच शहद 
  • 1 चुटकी हल्दी पाउडर
Back-Acne-Home-Remedy

विधि 

  • सबसे पहले एलोवेरा के पत्ते को बीच से काटकर जेल निकाल लें। 
  • अब एक बाउल में 2 चम्मच एलोवेरा लें।
  • इसमें नीम पाउडर, शहद और हल्दी पाउडर भी डालें। 
  • सभी चीजों को आपस में अच्छी तरह मिक्स कर लें।

प्रयोग करने का तरीका 

अपनी पीठ को पानी से अच्छी तरह साफ कर लें। फिर तौलिए से पोंछकर सुखा लें। अब इस मिश्रण को अपनी पीठ पर लगाएं और कुछ देर के लिए छोड़ दें। करीब 20 मिनट बाद पानी से वॉश कर लें। आप इसका इस्तेमाल हफ्ते में 1 से 2 बार कर सकते हैं।

फायदे 

  • एलोवेरा त्वचा पर मौजूद गंदगी, अतिरिक्त तेल और डेड स्किन सेल्स को हटाने का काम करता है। यह त्वचा की लालिमा और जलन को कम करने में भी प्रभावी है।
  • नीम पाउडर में एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-फंगल गुण मौजूद होते हैं, जो त्वचा पर संक्रमण पैदा करने वाले बैक्टीरिया को खत्म करने में मदद करते हैं। इसके इस्तेमाल से पिंपल्स और मुंहासों की सूजन भी कम होती है।
  • शहद में एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं, जो त्वचा की सूजन और दर्द को कम करने में मदद करते हैं। यह त्वचा को मुलायम बनाता है और पिंपल्स को भी आने से रोकता है।
  • हल्दी में मौजूद गुण त्वचा के मुंहासों और दाग-धब्बों से छुटकारा दिलाने में फायदेमंद होते हैं। हल्दी लगाने से त्वचा की रंगत में भी सुधार आता है।

पीठ के मुंहासों से छुटकारा पाने के लिए आप भी इस घरेलू नुस्खे को ट्राई कर सकते हैं। लेकिन अगर आपकी स्किन सेंसिटिव है या किसी प्रोडक्ट से एलर्जी है, तो इस्तेमाल करने से पहले पैच टेस्ट जरूर कर लें। उम्मीद है कि आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हमारी वेबसाइट https://www.onlymyhealth.com के साथ। इस आर्टिकल को अपने दोस्तों और परिचितों के साथ जरूर शेयर करें।

Read Next

चेहरे पर लगाएं ग्रीन टी से बने ये 4 फेस मास्क, ऑयली स्किन से मिलेगा छुटकारा

Disclaimer