Green Tea Face Mask At Home: बॉडी डिटॉक्स से लेकर वेट लॉस तक ग्रीन टी का सेवन करना फायदेमंद माना जाता है। सुबह की एक कप ग्रीन टी आपको दिनभर एक्टिव रहने में मदद कर सकती है। इसमें पाए जाने वाले आवश्यक गुण शरीर का मेटाबॉलिज्म बढ़ाने और एक्सट्रा वेट कम करने में मदद कर सकते हैं। वहीं इसका इस्तेमाल त्वचा की कई समस्याओं का समाधान करने के लिए भी किया जाता है। खासकर ऑयली स्किन के लिए ग्रीन टी बेहद असरदार मानी जाती है। इसमें मौजूद आवश्यक गुण त्वचा से एक्सट्रा ऑयल हटाने और निखार बनाए रखने के लिए फायदेमंद हो सकते हैं। इस लेख के माध्यम से जानें ऑयली स्किन के लिए ग्रीन टी के फेस मास्क बनाने के तरीके।
लेकिन सबसे पहले जानें ऑयली स्किन के लिए ग्रीन टी कैसे फायदेमंद है -
ऑयली स्किन के लिए ग्रीन टी के फायदे - Green Tea Benefits For Skin In Hindi
ग्रीन टी में विटामिन-ई पाया जाता है, जो त्वचा को हाइड्रेटे करने में मदद करता है। इसमें मौजूद आवश्यक गुण त्वचा को हील करने और ग्लोइंग बनाने में मदद करता है। ग्रीन टी सनबर्न और डार्क स्पॉट्स ठीक करने में मदद कर सकता है। त्वचा पर इसका इस्तेमाल करने से एक्सट्रा ऑयल की समस्या कंट्रोल होती है और त्वचा में निखार बना रहता है।
इसे भी पढ़े- ग्रीन टी और दही के फेस मास्क से चेहरे की समस्याएं करें दूर, जानें इसे बनाने का तरीका
ऑयली स्किन के लिए ग्रीन टी के फेस मास्क - Green Tea Face Masks For Oily Skin
ग्रीन टी और चावल का फेस मास्क
बाउल में 1 चम्मच चावल का आटा और 1 चम्मच ग्रीन टी पाउडर मिलाएं। अब इसमें जरूरत अनुसार दही मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें। इस पेस्ट को चेहरे पर लगाएं और 10 मिनट तक लगाएं रखें।
मुल्तानी मिट्टी और ग्रीन टी
बाउल में 2 चम्मच मुल्तानी मिट्टी और 1 चम्मच ग्रीन टी पाउडर मिलाएं। पेस्ट तैयार करने के लिए दही या गुलाब जल का इस्तेमाल करें। फेस मास्क को चेहरे पर लगाकर 15 मिनट के लिए छोड़ दें। सूखने के बाद चेहरा धोएं और फर्क महसूस करें।
ग्रीन टी और संतरा फेस मास्क
बाउल में 1 चम्मच ग्रीन टी और 1 चम्मच संतरे का पाउडर मिलाएं। अब इसमें आधा चम्मच शहद और जरूरत अनुसार गुलाब जल मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें। फेस मास्क को चेहरे पर लगाएं और 15 मिनट के लिए छोड़ दें।
इसे भी पढ़े- चेहरे के दाग-धब्बे हटाने के लिए लगाएं ग्रीन टी के 3 फेस पैक
ग्रीन टी और पुदीने का फेस मास्क
बाउल में 2 चम्मच ग्रीन टी और 1 चम्मच शहद एक साथ मिलाएं। कुछ पुदीने की पत्तियां पीसकर फेस मास्क में मिलाएं। पेस्ट तैयार करने के लिए गुलाब जल का इस्तेमाल करें। तैयार किये गए मिक्सचर को चेहरे पर लगाएं और 10 मिनट के लिए रहने दें।
अगर आप इनमें से किसी भी इस्तेमाल पहली बार कर रहे हैं, तो इस्तेमाल से पहले एक बार पैच टेस्ट जरूर कर लें। साथ ही अगर आपकी सेंसिटिव स्किन है, तो इसका इस्तेमाल डॉक्टर की सलाह पर ही करें।