पीठ के मुंहासे दूर करेगी दही, इस तरह करें इस्तेमाल

Back Acne Treatment: पीठ पर नजर आने वाले मुंहासों का इलाज करने के ल‍िए दही का इस्‍तेमाल करें। जानें सही तरीका। 
  • SHARE
  • FOLLOW
पीठ के मुंहासे दूर करेगी दही, इस तरह करें इस्तेमाल


Back Acne Home Remedies: पीठ के मुंहासे चेहरे की तरह ही होते हैं। त्‍वचा में ज्‍यादा तेल कभी-कभी एक्‍ने का कारण बन जाते हैं। वहीं ऊनी या स‍िंथेट‍िक कपड़ों के संपर्क में आने के कारण भी पीठ की त्‍वचा में एक्‍ने की समस्‍या हो सकती है। जो लोग कपड़ों की साफ-सफाई का ख्‍याल नहीं रखते, उन्‍हें अक्‍सर पीठ पर एक्‍ने की समस्‍या होती है। च‍िपच‍िपाहट या ज्‍यादा पसीना आने के कारण भी पीठ के एक्‍ने बढ़ सकते हैं। लोग शरीर को ठीक से साफ करते हैं लेक‍िन पीठ को साफ करने के ल‍िए मेहनत नहीं करते। साफ-सफाई की कमी के कारण ज्‍यादातर लोगों को पीठ पर एक्‍ने की समस्‍या होती है। पीठ के मुंहासे ठीक करने के ल‍िए दही का इस्‍तेमाल कर सकते हैं। दही में एंटीबैक्‍टीर‍ियल गुण होते हैं। साथ ही दही क‍ी तासीर ठंडी होती है ज‍िससे त्‍वचा को आराम भी म‍िलता है। इस लेख में हम जानेंगे दही के इस्‍तेमाल से पीठ के एक्‍ने का इलाज करने के 5 तरीके। 

back acne treatment

1. दही से दूर होंगे पीठ के एक्‍ने

दही में लैक्‍ट‍िक एस‍िड पाया जाता है। पीठ के मुंहासे ठीक करने के ल‍िए दही का इस्‍तेमाल कर सकते हैं। दही में एंटीबैक्‍टीर‍ियल गुण होते हैं। इससे संक्रमण दूर हो जाता है। पीठ के एक्‍ने दूर करने के ल‍िए दही का इस्‍तेमाल करें। त्‍वचा पर दही लगाकर छोड़ दें।15 म‍िनट बाद त्‍वचा को पानी से साफ कर लें।         

2. दही और हल्‍दी

पीठ के एक्‍ने दूर करने के ल‍िए दही और हल्‍दी का इस्‍तेमाल कर सकते हैं। आयुर्वेद के मुताब‍िक, हल्‍दी में एंटीसेप्‍ट‍िक और हील‍िंग गुण होते हैं। हल्‍दी में करक्‍यूम‍िन भी मौजूद होता है। एक्‍ने का इलाज करने के ल‍िए दही में हल्‍दी को म‍िलाएं। फ‍िर इस म‍िश्रण को पीठ के मुंहासों पर लगा दें। जब पेस्‍ट सूख जाए, तो पीठ को धो लें। इस उपाय को हफ्ते भर के ल‍िए करेंगे, तो एक्‍ने की समस्‍या दूर हो जाएगी।

इसे भी पढ़ें- फंगल इंफेक्शन के बाद स्किन हो गई ड्राई? करें इन 5 घरेलू उपायों का इस्तेमाल          

3. दही और शहद

पीठ के एक्‍ने ठीक करने के ल‍िए शहद और दही का इस्‍तेमाल करें। शहद और दही की बराबर मात्रा म‍िलाएं। इस म‍िश्रण को मुंहासे पर लगाकर छोड़ दें। शहद में एंटीबैक्‍टीर‍ियल गुण होते हैं। मुंहासे के कारण पीठ पर दर्द और सूजन को कम करने के ल‍िए भी शहद और दही का म‍िश्रण फायदेमंद होता है। इसमें एंटीइंफ्लेमेटरी गुण भी होते हैं ज‍िससे संक्रमण ठीक हो जाता है।  

4. दही और एलोवेरा जेल 

दही और एलोवेरा की मदद से भी पीठ के एक्‍ने दूर करने में मदद म‍िलती है। इस्‍तेमाल के ल‍िए एलोवेरा का ताजे पत्ते से जेल न‍िकाल लें। इस जेल में दही म‍िलाएं। इस म‍िश्रण को पीठ पर लगा दें। एलोवेरा में एंटीसेप्‍ट‍िक गुण होते हैं। एलोवेरा में एंटी-एक्‍ने गुण होते हैं। इसमें एंटीइंफ्लेमेटरी गुण भी मौजूद होते हैं। इस म‍िश्रण को त्‍वचा पर लगा लें। फ‍िर 30 म‍िनट बाद त्‍वचा को साफ कर लें।   

इसे भी पढ़ें- नारियल तेल से घर पर इस तरह बनाएं बॉडी स्क्रब, रिमूव होंगे डेड स्किन सेल्स और आएगा निखार

5. दही और टी ट्री ऑयल

दही में टी ट्री ऑयल और नार‍ियल तेल की कुछ बूंदें म‍िलाएं। इस म‍िश्रण को पीठ पर लगाएं। टी ट्री ऑयल में एंटीमाइक्रोब‍ियल गुण होते हैं। वहीं नार‍ियल तेल और दही में एंटीबैक्‍टीर‍ियल गुण पाए जाते हैं। मुंहासे कम करने के ल‍िए सेब के स‍िरके का भी इस्‍तेमाल कर सकते हैं। सेब के स‍िरके की मदद से त्‍वचा का पीएच लेवल संतुलि‍त करने में मदद म‍िलती है। सेब का स‍िरका भी मुंहासों को कम करने में मदद करता है। 

ऊपर बताए 5 तरीकों की मदद से पीठ पर एक्‍ने की समस्‍या को दूर कर सकते हैं। लेख पसंद आया हो, तो शेयर करना न भूलें।

Read Next

फंगल इंफेक्शन के बाद स्किन हो गई ड्राई? करें इन 5 घरेलू उपायों का इस्तेमाल

Disclaimer