फंगल इंफेक्शन के बाद स्किन हो गई ड्राई? करें इन 5 घरेलू उपायों का इस्तेमाल

Dry Skin Treatment: फंगल इंफेक्‍शन के कारण त्‍वचा फटी हुई नजर आती है। रूखी त्‍वचा का इलाज, घरेलू नुस्‍खों से कर सकते हैं। जानें 5 उपाय।

Yashaswi Mathur
Written by: Yashaswi MathurUpdated at: Feb 23, 2023 12:04 IST
फंगल इंफेक्शन के बाद स्किन हो गई ड्राई? करें इन 5 घरेलू उपायों का इस्तेमाल

मलेरिया और डेंगू दिवस 2023: बुखार के कारण, लक्षण और रोकथाम गाइड - Onlymyhealth

Fungal Infection and Dry Skin: फंगल इंफेक्‍शन एक प्रकार का संक्रमण है। फंगस के कारण होने वाला ये संक्रमण बाल, नाखून, चेहरा, गाल, गुप्‍तांग या शरीर के अन्‍य क‍िसी भाग में भी हो सकता है। साफ-सफाई की कमी और संक्रम‍ित व्‍यक्‍त‍ि के संपर्क में आने से ये बीमारी हो जाती है। ज‍िन लोगों की रोग प्रत‍िरोधक क्षमता कमजोर होती है उन्‍हें ये संक्रमण होने की आशंका ज्‍यादा रहती है। फंगल इंफेक्‍शन की समस्‍या गर्मियों में बढ़ जाती है क्‍योंक‍ि इस मौसम में पसीना ज्‍यादा आता है। फंगल इंफेक्‍शन होने पर त्‍वचा में खुजली होती है। रेडनेस नजर आती है। फंगल इंफेक्‍शन होने पर त्‍वचा फटने लगती है और रूखी हो जाती है। रूखी त्‍वचा का इलाज न करने के कारण ये समस्‍या बढ़ सकती है। ड्राई स्‍क‍िन का इलाज करने के ल‍िए कुछ आसान घरेलू उपायों की मदद ले सकते हैं। इन उपायों के बारे में आगे जानेंगे।  

1. सेब के स‍िरके से दूर करें रूखी त्‍वचा- Apple Cider Vinegar For Dry Skin 

सेब के स‍िरके में एंटीमाइक्रोबि‍यल गुण होते हैं। इसके इस्‍तेमाल से फंगल इंफेक्‍शन की समस्‍या दूर होती है। साथ ही सेब के स‍िरके में मौजूद एस‍िड‍िक गुण के चलते, त्‍वचा से संक्रमण का बचाव करने के ल‍िए भी ये फायदेमंद है। सेब का स‍िरका त्‍वचा में पोषण की कमी भी दूर करता है ज‍िससे रूखी त्‍वचा से न‍िजात म‍िलता है। सेब के स‍िरके को पानी के साथ बराबर मात्रा में म‍िला लें। फ‍िर म‍िश्रण को त्‍वचा पर लगाकर छोड़ दें। आधे घंटे बाद त्‍वचा को साफ कर लें। इस उपाय से रूखी त्‍वचा जल्‍दी मुलायम बन सकती है।

2. ड्राई स्‍क‍िन का इलाज है नीम के पत्ते- Neem Leaves For Dry Skin     

नीम के पत्ते रूखी त्‍वचा और फंगल इंफेक्‍शन पर औषधी की तरह काम करता है। नीम के पत्तों में एंटीबायोट‍िक, एंटीफंगल, एंटीवायरल, जीवाणुरोधक गुण पाए जाते हैं। संक्रमण दूर करने के ल‍िए नीम के पत्तों को पानी में उबालकर ठंडा कर लें। इस पानी से स्नान करेंगे, तो रूखी त्‍वचा और संक्रमण दोनों समस्‍याएं दूर हो जाएंगी। आप रोजाना स्नान के दौरान नीम के पत्तों का इस्‍तेमाल कर सकते हैं। अगर नीम के पत्तों से खुजली होती है, तो उसका इस्‍तेमाल न करें।

इसे भी पढ़ें- वैक्सिंग के बाद स्किन पर हो जाते हैं रैशेज? कहीं ये 5 गलतियां तो नहीं करते आप           

3. दही है फंगल इंफेक्‍शन और ड्राई स्‍क‍िन का इलाज- Use Curd For Dry Skin 

curd benefits for skin

फंगल इंफेक्‍शन के बाद आपकी त्‍वचा भी हो गई है ड्राई, तो दही का इस्‍तेमाल कर सकते हैं। दही में प्रोबायोट‍िक्‍स गुण होते हैं ज‍िससे संक्रमण जल्‍दी ठीक होता है। साथ ही दही, त्‍वचा को नमी देने का काम करता है ज‍िससे रूखी त्‍वचा, मुलायम बन सकती है। रूखी त्‍वचा का इलाज करने के ल‍िए दही में रूई डुबोएं, और त्वचा पर लगा लें। आधा घंटा लगा रहने दें, फ‍िर पानी से त्‍वचा को साफ करके एंंटीसेप्‍ट‍िक क्रीम लगा लें। हफ्ते भर इस उपाय को करने से रूखी त्‍वचा ठीक हो जाएगी और संक्रमण से भी जल्‍दी छुटकारा म‍िलेगा।     

4. व‍िटाम‍िन सी र‍िच फलों का सेवन करें- Vitamin C Rich Fruits For Dry Skin 

फंगल इंफेक्‍शन के कारण त्‍वचा हो गई है ड्राई, तो व‍िटाम‍िन सी र‍िच फलों का सेवन करें। संतरा, पपीता, कीवी जैसे फलों का सेवन करने से फंगल इंफेक्‍शन, रूखी त्‍वचा की समस्‍या से छुटकारा म‍िलता है। व‍िटाम‍िन सी युक्‍त फलों का सेवन करने से शरीर को एंटीऑक्‍सीडेंट म‍िलता है ज‍िससे सूजन, बेजान त्‍वचा, झुर्रि‍यों से भी छुटकारा म‍िलता है। 

इसे भी पढ़ें- नारियल तेल से घर पर इस तरह बनाएं बॉडी स्क्रब, रिमूव होंगे डेड स्किन सेल्स और आएगा निखार     

5. एलोवेरा जेल का इस्‍तेमाल करें- Aloe Vera Gel For Dry Skin   

रूखी त्‍वचा का इलाज करने के ल‍िए एलोवेरा जेल का इस्‍तेमाल करें। एलोवेरा में पॉलीसैकराइड मौजूद होता है। इसकी मदद से त्‍वचा की नमी बरकरार रखने में मदद म‍िलती है। एलोवेरा में एंटीइंफ्लेमेटरी गुण भी मौजूद होते हैं। रूखी त्‍वचा का इलाज करने के ल‍िए एलोवेरा को काटकर जेल न‍िकाल लें। इस जेल से त्‍वचा की माल‍िश करें। रात को एलोवेरा जेल को त्‍वचा पर लगाकर भी सो सकते हैं। रातभर में जेल, त्‍वचा में अच्‍छी तरह से म‍िल जाएगा। एलोवेरा जेल की से बनी आइस क्‍यूब्‍स को भी चेहरे पर लगाना फायदेमंद माना जाता है।      

Dry Skin Treatment: रूखी त्‍वचा का इलाज करने के ल‍िए एलोवेरा जेल, व‍िटाम‍िन सी युक्‍त फल, दही, नीम के पत्ते और सेब के स‍िरके आद‍ि का इस्‍तेमाल कर सकते हैं।   

Disclaimer