Hina Khan Shaved Head During Chemotherapy: एक्ट्रेस हिना खान पिछले कुछ समय से ब्रेस्ट कैंसर के तीसरे स्टेज से जूझ रही हैं। इस गंभीर बीमारी से जंग जीतने के लिए उनका इलाज जारी है। एक्ट्रेस फैंस को अपने कैंसर ट्रीटमेंट और रोजाना होने वाली गतिविधियों की जानकारी सोशल मीडिया के जरिए साझा करती रहती हैं। हाल ही में हिना ने सिर के बालों को शेव किया है, जिसकी फोटो उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की है। आपने देखा होगा कैंसर के ट्रीटमेंट या कीमोथेरेपी के दौरान अक्सर मरीज अपने सिर के बालों को कटवा लेते हैं। क्या ऐसा करना कैंसर के ट्रीटमेंट का ही कोई हिस्सा है? इस विषय में ज्यादा जानकारी पाने के लिए हमने Dr Pritesh Munot, Medical Oncologist, Zynova Shalby Hospital से बातचीत की है।
कैंसर के इलाज में मरीजों बाल क्यों कटवाने पड़ते हैं?
डॉ. मनीष के मुताबिक कैंसर में लोगों को अपने सिर के बाल कटवाने की सलाह दी जाती है यह बात निश्चित तौर पर सही है। दरअसल, कैंसर के मरीजों को इलाज के दौरान कीमोथेरेपी से होकर गुजरना पड़ता है। कीमोथेरेपी के दौरान शरीर में रेडिएशन होती है, जिससे अन्य अंगों पर असर पड़ने के साथ ही कई बार बालों पर भी प्रभाव पड़ता है। इस प्रक्रिया में हेयर फॉलिकल्स नष्ट हो जाते हैं, जिससे अधिकांश लोगों के बाल झड़ने लगते हैं। इसलिए इसे रोकने या इससे बचने के लिए मरीज को अपना पूरा सिर शेव कराने की सलाह दी जाती है।
अन्य कारणों से भी कटवाने होते हैं बाल
कैंसर के दौरान शरीर में खुजली होने के साथ ही कई बार स्कैल्प में भी खुजली होने लगती है। यही नहीं, कई बार मरीज में सिर भारी-भारी लगने और चिड़चिड़ापन होने जैसे लक्षण भी दिखाई देने लगते हैं। ऐसे में बालों को शेव कराकर इन सभी समस्याओं से बचा जा सकता है। इससे स्कैल्प हल्का रहने के साथ-साथ आपके बाल भी डैमेज होने से बच सकेंगे।
इसे भी पढ़ें - Sarcoma Cancer: सारकोमा कैंसर क्या है? जानें इससे पीड़ित महिलाओं के लिए इलाज के विकल्प
कीमोथेरेपी के बाद बालों का ध्यान कैसे रखें?
- कीमोथेरेपी पूरी हो जाने के बाद शरीर में कैंसर सेल्स नष्ट हो जाती हैं और आप पहले से बेहतर महसूस करते हैं।
- कीमोथेरेपी होने के बाद बाल धीरे-धीरे वापस से उगने लगते हैं।
- यह थेरेपी होने के बाद आपको बालों पर हल्की कंघी करनी चाहिए साथ ही कोशिश करें कि शुरुआत में बड़े बाल न रखें।