ब्रेकफास्ट में खाएं 5 दालों से बना पंचरत्न चीला, सेहत को मिलेंगे कई जबरदस्त फायदे

High Protein Pancharatan Chilla: अगर आप नाश्ते में कुछ टेस्टी और हाई प्रोटीन खाना चाहते हैं, तो 5 दालों से बना यह चीला ट्राई कर सकते हैं।

Priya Mishra
Written by: Priya MishraUpdated at: May 13, 2023 07:30 IST
ब्रेकफास्ट में खाएं 5 दालों से बना पंचरत्न चीला, सेहत को मिलेंगे कई जबरदस्त फायदे

मलेरिया और डेंगू दिवस 2023: बुखार के कारण, लक्षण और रोकथाम गाइड - Onlymyhealth

High Protein Pancharatan Chilla In Hindi: ब्रेकफास्ट दिन का सबसे पहला और महत्वपूर्ण मील होता है। हम सुबह नाश्ते में जो कुछ भी खाते हैं, उससे हमें दिनभर के कामों के लिए एनर्जी मिलती है। अगर आप अपने दिन की शुरुआत एक हेल्दी नोट पर करना चाहते हैं, तो ब्रेकफास्ट में चीला खा सकते हैं। यह सबसे जल्दी और आसानी से तैयार होने वाले नाश्ते में से एक है। अधिकतर घरों में बेसन, सूजी, ओट्स और रागी बैटर से चीला तैयार किया जाता है। लेकिन आज हम आपको 5 दालों से तैयार होने वाला पंचरत्न चीला बनाने का तरीका बता रहे हैं। यह खाने में जितना स्वादिष्ट लगता है, उतना ही फायदेमंद सेहत के लिए भी होता है। इसे खाने से आपको सिर्फ एक नहीं, बल्कि 5 दालों का पोषण एक साथ मिल जाएगा। अगर आप हाई प्रोटीन ब्रेकफास्ट ऑप्शन ढूंढ रहे हैं, तो पंचरत्न चीला आपके लिए बेस्ट है। तो आइए, जानते हैं पंचरत्न चीला खाने के फायदे और इसकी रेसिपी -

कैसे बनाएं हाई प्रोटीन पंचरत्‍न चीला - How to make  Panchratna Chilla 

सामग्री- 

  • 1/4 कप मूंग दाल
  • 1/4 कप हरी मूंग दाल
  • 1/4 कप उड़द दाल
  • 1/4 कप चना दाल
  • 1/4 कप अरहर दाल
  • 1 चम्मच अजवायन
  • 1 बारीक कटा प्याज
  • 1 बारीक कटा टमाटर
  • 2-3 बारीक कटी हरी मिर्च
  • हरा धनिया
  • नमक
  • तेल

पंचरत्न चीला बनाने की विधि - Panchratna Chilla Recipe In Hindi

  • पंचरत्न चीला बनाने के लिए पांचों दालों को अच्छी तरह धो लें और रात में पानी में भिगोकर रख दें। 
  • सुबह दालों का पानी छान लें। फिर मिक्सर में डालकर दालों को पीस लें। आपको इसका एक दरदरा सा बैटर तैयार करना है। 
  • इस बैटर में प्याज, टमाटर, हरी मिर्च, अजवाइन और नमक डालें और अच्छी तरह फेंट लें।
  • अब गैस पर एक पैन गर्म करें और तेल डाल दें। 
  • फिर तवे पर चीला बैटर को डालें और मीडियम आंच पर दोनों तरफ से सेंक लें। 
  • आपका पंचरत्न चीला तैयार है। इसका आनंद धनिया-पुदीना की चटनी के साथ लें।
High-Protein-Panchratna-Chilla

पंचरत्न चीला के फायदे

पंचरत्न चीला बनाने के लिए 5 दालों का प्रयोग किया जाता है। आइए, जानते हैं इन सभी दालों के क्या-क्या फायदे हैं -

मूंग दाल

मूंग दाल में प्रोटीन और फाइबर भरपूर मात्रा में होते हैं। ये पेट को लंबे समय तक भरा रखते हैं। साथ ही, मेटाबोलिज्म को तेज करने में मदद करते हैं। मूंग दाल को डायबिटीज, वेट लॉस और हार्ट हेल्थ के लिए भी काफी फायदेमंद माना जाता है।

इसे भी पढ़ें: पेट के लिए सबसे अच्छी दाल कौन सी है? जानें डायटीशियन से

हरी मूंग दाल 

हरी मूंग दाल में प्रोटीन, फाइबर और एंटीऑक्सिडेंट जैसे पोषक तत्व भरपूर मात्रा में होते हैं। यह शरीर में मौजूद विषाक्त पदार्थों को बाहर निकालने और फ्री रेडिकल्स से होने वाले नुकसानों को कम करने में मददगार होती है। यह पाचन को स्वस्थ रखने और वजन घटाने के लिए भी काफी फायदेमंद होती है।

उड़द की दाल

उड़द की दाल में आयरन भरपूर मात्रा में होता है, जिससे यह एनर्जी बूस्ट करने का काम करती है। इसमें विटामिन  प्रोटीन, फाइबर, कैल्शियम और कार्बोहायड्रेट  जैसे पोषक तत्व भी प्रचुर मात्रा में होते हैं, जो शरीर को स्वस्थ रखने में मदद करते हैं।

चना दाल

चना दाल वजन घटाने से लेकर ब्लड शुगर को कंट्रोल करने तक में लाभकारी होती है। इसका सेवन करने से ब्लड प्रेशर कंट्रोल रहता है और हड्डियां भी मजबूत बनती है।

इसे भी पढ़ें: वजन घटाने के लिए खाएं रागी चीला, जानें रेसिपी और अन्य फायदे

अरहर दाल

अरहर की दाल में विटामिन-बी, प्रोटीन, फाइबर, फोलिक एसिड जैसे कई पोषक तत्व प्रचुर मात्रा में होते हैं। यह ब्लड शुगर को कंट्रोल करती है, पाचन को बेहतर बनाती है और वजन घटाने में भी मददगार होती है।

Disclaimer