Doctor Verified

Hepatic Cysts: लिवर में समस्या का कारण बन सकता है हेपेटिक सिस्ट, जानें इसके कारण और इलाज

लिवर में सिस्ट होने पर पाचन क्रिया खराब हो सकती है। आगे जानते हैं लिवर सिस्ट के कारण और इलाज का तरीका
  • SHARE
  • FOLLOW
Hepatic Cysts: लिवर में समस्या का कारण बन सकता है हेपेटिक सिस्ट, जानें इसके कारण और इलाज


Liver Cysts Causes And Treatment: शरीर के अन्य अंगों की तरह ही लिवर भी एक महत्वपूर्ण अंग होता है, यह आपके आहार को पचाने में मदद करता है। बाहर का तला-भूना खाने से आपके लिवर के कार्य प्रभावित हो सकते हैं। लिवर के कार्य प्रभावित होने से इसमें सिस्ट बनने की संभावना बढ़ सकते हैं। लिवर सिस्ट, लिक्विड से भरी छोटी-छोटी थैलियां होती हैं, जो आपके लिवर में हो सकती है। ज्यादातर लिवर सिस्ट कैंसर का कारण नहीं बनते हैं। वहीं, कुछ सिस्ट इतने बड़े हो जाते हैं कि इसकी वजह से कई तरह के लक्षण सामने आ सकते हैं। लिवर सिस्ट आनुवांशिक कारणों से हो सकती हैं। इस लेख में आगे नारायणा अस्पताल के गैस्ट्रोएंटरोलॉजी एंड हेपेटोलॉजी विभाग की सीनियर कंसल्टेंट डॉ. शिवानी देसवाल से जानते हैं कि लिवर सिस्ट होने के क्या कारण होते हैं। साथ ही, इस समस्या को इलाज कैसे किया जाता है। 

लिवर सिस्ट का क्या कारण है?- Causes Of Liver Cysts In Hindi 

लिवर सिस्ट कई प्रकार के होते हैं। ज्यादातर लिवर सिस्ट अनुवांशिक कारण से होते हैं। यह समस्या जन्म से बच्चों को हो सकती है। लेकिन, इसके अलावा अन्य कारणों की सटीक पहचान नहीं की गई है। 

hepatic cysts causes and treatment In hindi

लिवर सिस्ट के लक्षण क्या हैं? - Symptoms Of Liver Cysts In Hindi

लिवर सिस्ट बिनाइन (कैंसरमुक्त) और कैंसरयुक्त हो सकते हैं। इन दोनों ही तरह के सिस्ट में व्यक्ति को सामान्य तौर पर लक्षण नहीं दिखाई देते हैं। लेकिन, समस्या अधिक होने पर आगे बताए लक्षण दिखाई दे सकते हैं। 

  • मतली और उल्टी आना 
  • पेट के ऊपरी दाएं हिस्से में हल्का दर्द होना
  • पेट का फूला हुआ लगना
  • सांस फूलना
  • भूख कम लगना या खाने की इच्छा न होना
  • पेट में बड़ी गांठ महसूस होना
  • लिवर सिस्ट की वजह से पित्त नलिकाएं ब्लॉक होने पर पीलिया हो सकता है
  • बुखार और पेट दर्द होना, आदि। 

लिवर सिस्ट का इलाज कैसे किया जाता है - Treatment Of Hepatic Cysts In Hindi 

लिवर सिस्ट यदि ज्यादा गंभीर न हो, या कैंसरमुक्त हो, तो इलाज की आवश्यकता नहीं होती है। लेकिन, चार सेंटीमीटर से बड़े सिस्ट को डॉक्टर्स की टीम हटा सकती हैं। आगे जानते हैं लिवर सिस्ट के इलाज के बारे में

  • पर्क्यूटेनियस एस्पिरेशन (Percutaneous aspiration): इस प्रक्रिया में लिवर सिस्ट में सुई या कैथेटर डालने और सिस्ट के तरल पदार्थ को निकालने के लिए अल्ट्रासाउंड या सीटी इमेजिंग का उपयोग करते हैं।
  • हेपेटिक रिसेक्शन (Hepatic resection) - इस सर्जरी में सिस्ट से प्रभावित लिवर के क्षेत्रों को हटाया जाता है।
  • सिस्ट फेनेस्ट्रेशन (Cyst fenestration) - इस सर्जरी में बड़े आकार के सिस्ट की परत को हटाया जाता है। 
  • ट्रांसआर्टेरियल एम्बोलिजेशन (TACE) - इलाज की इस प्रक्रिया में डॉक्टर लिवर को ब्लड सप्लाई करने वाली नस में एंटी-कैंसर मेडिसिन को इंजेक्शट करते हैं। इसके बाद दवा को रोका जाता है, जिससे दवा ट्यूमर के चारों ओर धूमती रहती है। 
  • सर्जरी - बिनाइन सिस्ट (बिना कैंसरयुक्त) और कैंसर का कारण बनने वाले सिस्ट को हटाने के लिए सर्जरी की जा सकती है। 
  • लिवर ट्रांसप्लांट - लिवर की गंभीर स्थिति में लिवर ट्रांसप्लांट का ही विकल्प चुना जा सकता है। इसमें लिवर को हटाकर नया लिवर लगाया जा सकता है। 

इसे भी पढ़ें: लिवर से जुड़ी बीमारियां क्यों होती हैं? डॉक्टर से जानें इनके बचाव के उपाय

Liver Cysts Causes And Treatment: लिवर से जुड़ी समस्या में महसूस होने वाले लक्षणों को नजरअंदाज नहीं किया जाना चाहिए। यह आगे चलकर गंभीर रोग का कारण बन सकते हैं। लिवर से जुड़ी समस्याओं से बचने के आप संतुलित आहार का सेवन करें और नियमित रूप से जांच कराएं।   

Read Next

माइग्रेन से राहत दिला सकती है मर्म थेरेपी, जानें इसके फायदे और तरीका

Disclaimer